बिहार सरकार दवारा राज्य मे सोलर के जरिये रोशनी की व्यवस्था करने के लिए ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना को लागू किया गया है| Bihar Solar Light योजना के अंतर्गत बिहार के सभी पंचायतों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगवाई जाएगी| इस सुविधा से बिहार के गांव और शहरों में रौशनी की जाएगी जिससे अंधेरे के कारण आने वाली समस्याओ और दुर्घटनाओं से बचा जा सकेगा। कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और सोलर सर्वे लिस्ट कहाँ से प्राप्त की जाएगी| ये सारी जान कारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ्ना होगा| तो आइए जानते हैं – ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के वारे मे|
Mukhyamantri Gramin Solar Street Light Yojana
गांव और शहरों में रौशनी का प्रबंध करने के लिए बिहार सरकार दवारा ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना को शुरू किया गया है। जिसके अंतर्गत राज्य मे रौशनी की व्यवस्था की जाएगी। जिससे अँधेरे को दूर करने मे मदद मिलने के साथ-साथ आवाजाही में आसानी होगी और कई दुर्घटनाएं व अपराधों पर भी अंकुश लगेगा| बिहार सोलर लाइट योजना के अंतर्गत स्ट्रीट लाइट्स का काम 15 अप्रैल 2022 से शुरू किया गया है और Bihar Solar Light सोलर सर्वे लिस्ट को भी ऑनलाइन जारी किया गया है| शहरों में हर एक वार्ड में 10 स्ट्रीट लाइट्स लगाए जाने का प्रावधान है| इन लाइट्स को गांव के रास्तों, हस्पताल और गांव के एंट्री पॉइंट पर लगाया जायेगा। इस सुविधा से रात के अँधेरे में होनी वाली समस्याओं से लोगो को छुटकारा मिलेगा और गांव पहले से ज्यादा रोशन तथा विकसित हो जाएंगे| बिहार सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के लिए यहाँ किलक करें
योजना की कुल लागत
इस योजना में कुल 2000 करोड़ से अधिक की राशि खर्च की जाएगी| जिसके तहत प्रत्येक वॉर्ड में 10-10 स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी| ये सभी स्ट्रीट लाइटें काफी हाईटेक होंगी| इन लाइटों का लगाने का कार्य इसी वित्तीय वर्ष में पूरा किया जाएगा|
ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना का अवलोकन
योजना | ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना |
किसके दवारा शुरू की गई | बिहार सरकार दवारा |
लाभ | प्रत्येक वॉर्ड में 10-10 स्ट्रीट लाइट लगवाना |
लाभान्वित राज्य | बिहार |
योजना का कुल बजट | 2000 करोड़ रूपए |
आधिकारिक वेबसाइट | http://solar.bgsys.co.in/Index.aspx |
सोलर सर्वे लिस्ट | Click Here |
ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना का उद्देश्य
योजना का मुख्य उद्देश्य शहर और गावों में रौशनी करना है, ताकि रात के अंधेरे में होने वाले हादसों से बचा जा सके। इससे गांव का विकास हों सकेगा और वे पहले से ज्यादा विकसित होंगे।
ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के लिए पात्रता
- बिहार राज्य
- सभी प्ंचायते
- प्रत्येक वॉर्ड
स्ट्रीट लाइट लगने से वेहतर होगी व्यवस्था
सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के साथ-साथ उसके रख-रखाव व सतत् निगरानी की बेहतर व्यवस्था भी सरकार द्वारा की जाएगी| सोलर स्ट्रीट लाइट के माध्यम से निर्माण इकाई को राज्य में ही स्थापित करने के लिए उद्यमियों को प्रेरित किया जाएगा, ताकि सोलर लाइट के अवयवों का उत्पादन भी यहीं से हो सके और स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिल सके|
मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के मुख्य पहलु
Bihar Solar Light Yojana के जरिये गांव और शहरों में रौशनी का प्रबंध किया जायेगा। सड़को और ख़ास जगहों पर स्ट्रीट लाइट्स लगाई जाएगी। 72 घंटो तक यदि सूर्य का प्रकाश नहीं मिलता है, तब भी ये लाइट जलेंगी| इसके साथ ही इन लाइटों में सेंसर लगा होगा, जिससे शाम होते ही यह ऑन हो जाएंगी और सुबह की रोशनी मिलते ही सेंसर सारी लाइटें बंद कर देंगे| स्ट्रीट लाइट लगाने की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई है| तत्काल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से निर्देश दिए गए हैं, कि सभी जिलों में Demo के तौर पर एक-एक पॉइंट स्ट्रीट लाइट को लगाया जाएगा|
बिहार ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना का कार्यान्वयन
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने पंचायती राज विभाग को यह निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जहां सोलर लाइट लगाने के लिए स्थल का सर्वे हो रहा है वह ठीक से होना चाहिए।
- सर्वे हो जाने के बाद इस सर्वे में जिन स्थलों को सम्मिलित किया जाएगा। उनका चयन एक साथ ही किया जाएगा।
- स्थल का चुनाव करते समय इस तरह से चयन किया जाएगा कि कोई भी जगह बाकी ना रहे।
ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के लाभ
- Bihar Solar Light Yojana का लाभ गांव और शहरों को प्रदान किया जाएगा|
- योजना के जरिये गांव और शहरों में रौशनी का प्रबंध किया जायेगा।
- इस योजना के अंतर्गत स्ट्रीट लाइट्स लगाने का कार्य 15 अप्रैल 2022 से शुरू कर दिया जायेगा।
- ये लाइटे सड़को और ख़ास जगहों पर लगाई जाएगी।
- स्ट्रीट लाइटे लगने से अंधेरे के कारण आने वाली समस्याओ और दुर्घटनाओं से बचा जा सकेगा।
- इस योजना को सभी गांव की हर एक पंचायत में शुरू किया जायेगा।
- शहरों में हर एक वार्ड में 10 स्ट्रीट लाइट्स लगाई जाएँगी।
- इस योजना से गावों पहले से ज्यादा विकसित हो जायेंगे|
- सोलर लाइट लगने से लोगो की जरूरते पूरी होगी, जिससे उन्हे रोजगार प्राप्त होगा।
- स्ट्रीट लाइट्स लगने के बाद सरकार द्वारा इनका पूरा रख रखाव किया जाएगा|
- सरकार द्वारा रिमोट मॉनिटरिंग सिस्टम बनाया गया है, जिससे की सभी सोलर लाइट्स का ध्यान रखा जायेगा।
- योजना के तहत गांव के मुखिया दवारा सर्वे किया जाएगा और उनके दवारा वताया जाएगा, कि कहाँ पे स्ट्रीट लाइट्स लगाना जरूरी है।
- सबसे पहले सोलर स्ट्रीट लाइट्स को गांव के रास्तों, हस्पताल और गांव के एंट्री पॉइंट पर लगाया जायेगा।
- इस योजना से रातों के इस अँधेरे को दूर करने मे मदद मिलेगी और आवाजाही में भी आसानी होगी|
Mukhyamantri Gramin Solar Street Light Yojana की मुख्य विशेषताएँ
- गांवो का विकास करना
- रात के अँधेरे को दूर करना
- दुर्घटनाएं व अपराधों पर अंकुश लगाने मे मदद मिलना|
- रोजगार के अवसर मे वढोतरी लाना
ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना सर्वे लिस्ट कैसे देखें
- सवसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेब साइट पे जाना होगा|
- अब आपके सामने एक लिस्ट खुलके आएगी|
- जिसमे आपको अपने जिला के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना प्रखंड और पंचायत को सेलेक्ट करना है, और जिसे आप अपने वार्ड में देख सकोगे, कि आपके वार्ड में सर्वे हुआ है या नहीं |
- अगर सर्वे हुआ है तो कितने सीट लाइट का चुनाव किया गया है | ये जानकारी आप इस लिस्ट मे देख सकोगे|
- इसके अलावा आप शहरी स्ट्रीट लाइट की जानकरी भी देख सकते हैं, और पता लगा सकते हैं कि आपके शहर में सर्वे हुआ है तो कितना स्ट्रीट लाइट लगा हुआ है और कितना बाकी है|
आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करे|