बिहार विद्याधन छात्रवृत्ति योजना | Bihar Vidyadhan Scholarship : ऑनलाइन आवेदन

बिहार विद्याधन छात्रवृत्ति योजना | Bihar Vidyadhan Scholarship : ऑनलाइन आवेदन | बिहार सरकार दवारा राज्य के छात्रों के कल्याण के लिए विद्याधन छात्रवृत्ति योजना को लागु किया गया है| इस योजना के जरिए छात्रों को अपनी पढाई पूरी करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है| ताकि छात्रों के भविष्य को उज़्जवल वनाया जा सके| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| तो आइए जानते हैं – बिहार विद्याधन छात्रवृत्ति योजना के वारे मे| 

Bihar Vidyadhan

Bihar Vidyadhan Scholarship Yojana

बिहार विद्याधन छात्रवृत्ति योजना को राज्य के छात्रों को पढाई के दौरान आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है| इस योजना के अंतर्गत 10 वीं पास करने वाले विधार्थीयों को आगे की पढाई करने के लिए 15,000/- रुपए की स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है| लाभार्थी छात्रों को दी जाने वाली स्कॉलरशिप की राशि सीधे उनके बैंक खाते मे जमा की जाएगी| विद्याधन छात्रवृत्ति योजना का लाभ उन छात्रों को प्रदान किया जाएगा, जिनके 10 वीं कक्षा मे 75% या इससे अधिक अंक आए हों| इस योजन का लाभ पात्र लाभार्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके प्राप्त कर सकेंगे|  

HP Startup Yojana के लिए अधिक जानकारी के लिए —  यहाँ किलक करें

Bihar Vidyadhan Scholarship योजना का अवलोकन

योजना का नामबिहार विद्याधन छात्रवृत्ति योजना
किसके दवारा शुरू की गईदामोदरन फाउंडेशन के द्वारा
लाभार्थीराज्य के विद्यार्थी
प्रदान की जाने वाली सहायता10 वीं पास करने वाले छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान करना
स्कॉलरशिप की राशि15,000/- रुपए
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटvidyadhan.org

विद्याधन छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य 10 वीं पास करने वाले छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान करना है, ताकि छात्रों को आगे की पढाई करने के लिए आर्थिक तंगी का सामना न करना पडे|

मुख्यमंत्री विद्याधन छात्रवृत्ति योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक को बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • लाभार्थी छात्र होना चाहिए
  • छात्र दवारा 10 वीं कक्षा 75% या इससे अधिक अंकों के साथ पास की होनी चाहिए|
  • लाभार्थी छात्र के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रुपए से कम होनी चाहिए|

Bihar Vidyadhan Scholarship के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • मोबाइल नम्वर

बिहार विद्याधन स्कॉलरशिप योजना के लाभ

  • विद्या धनस्कॉलरशिप योजना का लाभ बिहार राज्य के छात्रों को प्रदान किया जाएगा|
  • इस योजना के जरिए जो छात्र 10 वीं कक्षा मे 75% अंकों के साथ पास हुए हैं, उन्हे आगे की पढाई करने के लिए 15,000/- रुपए की स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है|
  • लाभार्थी छात्रों को मिलने वाली स्कॉलरशिप की राशि DBT मोड के जरिए उनके बैंक अकाउंट मे जमा की जाएगी|
  • ये योजना उन छात्रों के लिए कारगर सावित होगी, जो 10 वीं कक्षा के बाद आगे की पढाई करना चाहते हैं पर आर्थिक तंगी के चलते पढाई पूरी नही कर पाते हैं|
  • विद्या धनस्कॉलरशिप योजना को पूरे राज्य मे चलाया गया है, ताकि योजना का लाभ पात्र लाभार्थी तक पहुंच सके|
  • इस योजना की सबसे बड़ी खास वात यह है कि अगर आपने 12वीं की पढ़ाई पूरी कर ली और आप ग्रेजुएशन की पढ़ाई करना चाहते हैं तो उसके लिए भी आपको आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी |
  • विद्या धनस्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड के जरिए स्वीकार किया जाएगा|
  • लाभार्थी छात्रों को ऑनलाइन सुविधा मिलने से अब उन्हे सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने से मुकित मिलेगी|

मुखयमंत्री विद्याधन स्कॉलरशिप योजना की मुख्य विशेषताएं

  • 10 वीं के बाद छात्रों को पढाई करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना
  • राज्य मे शिक्षा स्तर मे वढोतरी लाना
  • बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित करना
  • पात्र लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना|     

विद्याधन स्कॉलरशिप योजना के लिए कैसे करे आवेदन

Bihar Vidyadhan online

  • अब आपको Apply For Scholarship के बटन पे किलक करना है|

Bihar Vidyadhan scholarship online

  • उसके बाद आपको Appy Now के विकल्प पे किलक कर देना है|
  • अब आपको Register के बटन पे किलक करना होगा| 

Bihar Vidyadhan scholarship registration

  • इस बटन पे किलक करने के बाद आपके सामने Registration Form खुल जाएगा|

Bihar Vidyadhan scholarship registration form

  • इस फॉर्म मे आपको पूछी गई सारी जानकारी दर्ज करनी है|
  • उसके बाद आपको Submit के बटन पे किलक कर देना है|
  • इस तरह आपके दवारा योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|

Login कैसे करे

Bihar Vidyadhan scholarship login

  • अब आपको Login के विकल्प पे किलक करना है|
  • उसके बाद आपके सामने Login Form खुल जाएगा|

Bihar Vidyadhan scholarship login form

  • इस फॉर्म मे आपको Email/ Password दर्ज करके Login कर देना है|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आप पोर्टल पर Login हो जाओगे|

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|