Chat GPT Kya Hai : Google से कितना अलग है, अकाउंट चैट जीपीटी पर कैसे बनाएं

Chat GPT : चैटजीपीटी एक प्रोटोटाइप संवाद आधारित चैटबॉट है, जो कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर काम करता है| Chat GPT Google से कितना अलग है और चैट जीपीटी पर अकाउंट कैसे बनता है | ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा|

Chat GPT Kya Hai in Hindi

Chat GPT एक भाषा मॉडल है। जिसे टेक्स्ट डेटासेट पर प्रशिक्षित किया गया है। अंग्रेजी भाषा में चैट जीपीटी की फुल फॉर्म – चैट जेनरेटिव प्रिंटेड ट्रांसफार्मर (Generative Pre-Trained Transformer) है। जिसका निर्माण आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा किया गया है। यह कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर काम करता है। Chat GPT सवालों का विशलेषण करते हुए उनके सवालों का जवाब लिखकर देता है।

Chat GPT

यह गहरी और सीखने की पद्धति पर काम करता है। इसके साथ ही यह पुरानी बातों को संदर्भ के तौर भी याद रखता है। उदाहरण के तौर पर यदि आपने इससे पहले कभी कुछ पूछा है या टिप्पणी की है, तो यह भविष्य में इस बात का संदर्भ देने म समर्थ है|

Overview Chat GPT

आर्टीकल का नामChat GPT (Kya Hai : Google से कितना अलग है)
किसके दवारा विकसित किया गया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस दवारा
लाभार्थी

सभी उपयोगकर्ता 

प्रदान की जाने वाली सहायता

पूछे गए किसी भी सवाल का उत्तर रियल टाइम में प्राप्त करना 

भाषा अंग्रेजी 
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन 
आधिकारिक वेबसाइटchat.openai.com

चैट जीपीटी का उद्देश्य 

चैट जीपीटी की मदद से निबंध, बायोग्राफी, एप्लीकेशन आदि लिखकर तैयार करना है और ChatGPT पर पूछे गए किसी भी सवाल का उत्तर रियल टाइम में प्राप्त किया जाना है, ताकि आवेदक को सही सवाल का जवाव मिल सके |

Chat GPT Google से कितना अलग है

कृत्रिम बुद्धमत्ता पर संचालित Chat GPT Google से अलग है। Google आपको किसी भी एक वेबसाइट का रेफरेंस लेते हुए जवाब देता है या फिर रैंकिंग के आधार पर वेबसाइट को दर्शाता है। अगर Chat GPT की वात करें तो ये किसी वेबसाइट का इस्तेमाल नहीं करता है, बल्कि यह लिखकर सवालों का जवाब देता है। 

Chat GPTGoogle

ओपनएआई द्वारा विकसित की गई है।

गूगल इंक. द्वारा विकसित की गई है।
जनरेटिव प्री-ट्रेन्ड ट्रांसफॉर्मर (GPT) टेक्नोलॉजी पर आधारित है|यह एक सर्च इंजन है जो वेब पेज और कंटेंट को  इंडेक्स और रैंक करता है।
ये बातचीत और प्राकृतिक भाषा की समझ में काम करती है।ये उपयोगकर्ताओं को प्रासंगिक खोज परिणाम प्रदान करता है।
ये टेक्स्ट-बेस्ड कन्वर्सेशन के लिए रिस्पॉन्सिव और फ्लेक्सिबल रिस्पॉन्स जनरेट करती है।

इसमे सूचना का उपयोग, खोज, और वेब आधारित सेवाओं की जानकारी है|

Chat GPT काम कैसे करता है 

Chat GPT की निर्माता कंपनी Open AI ने इसको इस तरह से विकसित किया है कि यह यूजर्स के सवालों का जवाब लिखकर दिए जा सकते हैं। इसके साथ ही अगर किसी सवाल का जवाब इसने गलत दिया है, तो अपनी गलती भी ये स्वीकार करेगा। अगर आपने इससे कुछ ऐसा पूछा है, जो वह ठीक नहीं मानता, तो यह आपके सवालों का जवाब नहीं देगा और आपके अनुरोध को अस्वीकार कर देगा। Chat GPT की कृत्रिम बुद्धिमत्ता की मदद से यह इस बात का भी अनुमान लगा सकता है कि आप इससे अगला सवाल क्या पूछने वाले हैं|

Chat GPT Benefits

  1. चैट जीपीटी मल्टीटास्किंग में सक्षम है।
  2. Chat GPT वास्तविक समय में प्रतिक्रिया करता है।
  3. चैट जीपीटी बड़े पैमाने पर है। इसके 175 बिलियन से अधिक पैरामीटर हैं|
  4. चैट जीपीटी का सबसे बड़ा लाभ यह है कि जब भी आवेदक इस पर कुछ भी सर्च करता है तो उस सवाल का जवाब आसानी से मिल जाता है। मतलव आवेदक को अपने सवाल की पूरी जानकारी मिल जाती है|
  5. जब भी हम गूगल पर कुछ सर्च करते हैं तो गूगल हमारे द्वारा सर्च किए गए सवाल से संबंधित अलग-अलग वेबसाइट दिखाता है लेकिन चैट जीपीटी आपको सीधा ही पूछे गए सवाल का ही जवाब देता है।
  6. अगर आप Chat GPT में दी गई जानकारी से संतुष्ट नहीं हैं तो आप इसकी जानकारी भी चैट जीपीटी को दे सकते हैं।
  7. चैट जीपीटी अपने रिजल्ट में अपडेट करके डेटा दोबारा से दिखाता है।
  8. Chat GPT द्वारा लगातार रिजल्ट को अपडेट करता है|
  9. यूजर चैट जीपीटी का इस्तेमाल फ्री में कर सकता है|

chat.openai.com की विशेषताएं 

  • कम खर्च
  • बढ़ी हुई सटीकता
  • विभिन्न भाषाओं के लिए समर्थन
  • स्वचालित चर्चा
  • बढ़ती हुई उत्पादक्ता
  • बेहतर ग्राहक सेवा
  • त्वरित प्रतिक्रिया समय

चैट जीपीटी का उपयोग 

  1. विभिन्न प्रकार की लेखन शैलियों, विषय क्षेत्रों और भाषाओं में सुसंगत और अच्छी तरह से लिखी गई सामग्री उत्पन्न करने के लिए 
  2. मुद्दों को तोड़ने और चिंताओं के समाधान या उत्तर खोजने के लिए 
  3. सोशल नेटवर्किंग साइटों पर उपयोग के लिए आकर्षक पोस्ट और संदेश तैयार करने के लिए 
  4. रिपोर्ट, ईमेल और अन्य जानकारी जैसे उत्पादकता कार्यक्रमों के लिए सामग्री तैयार करने के लिए 
  5. विशाल डेटा सेट का विश्लेषण करने और उनसे उपयोगी जानकारी प्राप्त करने के लिए चैट जीपीटी का उपयोग किया जा सकता है|

Chat GPT Capabilities

  • Text completion
  • Question-answering
  • Summarization
  • Text generation
  • Sentiment analysis
  • Named entity recognition
  • Part-of-speech tagging
  • Text translation
  • Conversational AI

क्या Chat GPT Google को पीछे छोड़ देगा

चैट जीपीटी वर्तमान समय में गूगल को पीछे नहीं छोड़ा जा सकता है। क्योंकि वर्तमान समय में Chat GPT के पास केवल सीमित जानकारी ही उपलब्ध होती है और इस पर आवेदक को ज्यादा ऑप्शन भी नहीं मिलते है। Google और Chat Gpt का उपयोग विभिन्न उद्देश्यों को पूरा करन के लिए किया गया है। सामान्य जानकारी को प्राप्त करने के लिए गूगल का व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाता है जबकि चैट जीपीटी का उपयोग चैट बोट और आभासी सहायकों के लिए किया जाता है। Chat GPT का उपयोग सीमित है जवकि आपको गूगल पर विभिन्न प्रकार की जानकारी, ऑडियो, वीडियो, फोटो तथा शब्द से मिल जाती है| आसान भाषा मे कहें तो Google को अभी पीछे छोड़ना इतना आसान नही है, क्योंकि इस पर माजूद कई प्रकार की जानकारियाँ Chat GPT पर उपलवध नही हैं| इसलिए अभी तो Google को पीछे छोड़ने का सावाल नहीं उठता|

Chat GPT पर अकाउंट कैसे बनाएँ 

  • सवसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेवसाइट पे जाना होगा|
  • उसके बाद आपको आपको Login और Sign up के 02 ऑप्शन दिखाई देंगे|
  • यहाँ आपको Sign Up के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
  • अब आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज मे आपको email Id, Google Account या Microsoft Account का उपयोग करके अकाउंट बनाना होगा|
  • इसके लिए आपको अपने Email Address को दर्ज करके Continue के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा|
  • अब आपको ये ओटीपी नंबर दर्ज करके Verify के बटन पर क्लिक कर देना है|
  • इस प्रक्रिया के बाद फोन नंबर वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आपका अकाउंट चैट GPT पर बन जाएगा।
  • इस तरह आपक दवारा Chat GPT पर अकाउंट वनाने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी|

chat.openai.com Quick Links

Official WebsiteClick Here
Chat GPT LoginClick Here
Chat GPT Sign UpClick Here
RegistrationClick Here

 

आशा करता हूँ आपको Chat GPT के वारे मे सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|