छत्तीसगढ़ नियत नेलानार योजना 2024 : रजिस्ट्रेशन, लाभार्थी सूची

छत्तीसगढ़ नियत नेलानार योजना : छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के आदिवासी नागरिकों के लिए Niyat Nelanar Yojana को शुरू किया है | इस योजना के माध्यम से आदिवासियों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाएगी ताकि उनके जीवन स्तर में सुधार लाया जा सके | कैसे मिलगा इस योजना का लाभ और इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया क्या होगी | उसके लिए आपको ये आर्टिकल अंत तक पढ़ना होगा |

Niyat Nelanar Yojana

CG Niyat Nelanar Yojana 2024

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी ने राज्य के आदिवासी नागरिकों को आत्म-निर्भर बनाने के लिए नियत नेलानार योजना की शुरुआत की है | नियत नेलानार हल्बी भाषा का शब्द है जिसका अर्थ है – आपका अच्छा गांव’। ऐसे मे राज्य के बस्तर और नक्सल प्रभावित क्षेत्र के गांवों का विकास करने के लिए योजना की शुरुआत की गई है। आपको बता दें कि – Niyat Nelanar Yojana के अंतर्गत बस्तर के आदिवासी नागरिको को कई प्रकार की मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाएगी। ताकि इन गांवों का विकास अच्छे से किया जा सके |

नियत नेलानार योजना का अवलोकन

योजना का नामNiyat Nelanar Yojana
किसके दवारा शुरू की गईछत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी दवारा
लाभार्थीराज्य के आदिवासी नागरिक 
प्रदान की जाने वाली सहायतामूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेवसाइटhttps://cgstate.gov.in/

CG नियत नेलानार योजना के तहत मिलने वाली सुविधाएं 

इस योजना के माध्यम से प्रदेश के नागरिकों को जो सेवाएं प्रदान की जाएगी इनका विवरण इस तरह से है –

  1. Niyat Nelanar Yojana के तहत PM आवास योजना, मुफ्त राशन, चना,नमक, हैंडपंप, बैंक
  2. सखी, एटीएम, मोबाइल टावर, उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर का लाभ  मिलेगा |
  3. राज्य के सभी गांवों  को सड़कों से जोड़ा जाएगा।
  4. राज्य में वन धन केंद्र की स्थापना की जाएगी।
  5. वन गांवों को राजस्व ग्राम घोषित किया जाएगा।
  6. वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत वन गांवों को वन अधिकार पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।
  7. प्रत्येक घर को आगामी 1 वर्ष तक 500 यूनिट तक निशुल्क बिजली, महतारी वंदन योजना और
  8. किसानों को सम्मान निधि योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा |
  9. हेलीपैड तथा ब्लॉक मुख्यालय तक पहुँचने के लिए बस सुविधा भी मिलेगी |
  10. हर गाँव में खेल के मैदान, वन अधिकार पट्टा,डीटीएच एवं टीवी जैसी सुविधाएँ प्रदान की जाएगी।
  11. बस्तर के नक्सल से प्रभावित गांवों को करीब 25 मूलभूत सुविधाएँ प्रदान की जाएंगी |
  12. किसानों को बीज और कौशल उन्नयन की योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा |
  13. PM जनमन योजना के जरिए लाभार्थियों को जो सुविधाएं मिलती हैं उन्हे वैसे ही प्रदान की जाती रहेंगी |
  14. सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर वन उपज की खरीदी की जाएगी।

Niyat Nelanar Yojana शुरुआत मे इन गांवों मे शुरू की जाएगी 

ये योजना शुरू मे जिन गांवों मे शुरू होगी वे गाँव हैं – 

  • नारायणपुर,
  • सुकमा,
  • दंतेवाड़ा,
  • बीजापुर में विकास कैंप के आसपास के गांव
  • इन गांवों मे Niyat Nelanar Yojana का विकास होने के बाद इसे पूरे राज्य मे शुरू कर दिया जाएगा |

14 नए पुलिस कैंप बस्तर में खोले गए हैं

मुख्यमंत्री साय जी ने योजना के बारे मे जानकारी दी है कि पात्र गांवों का तेजी से विकास किया जाएगा। जिसके लिए इन गांवों के निकट 14 नए पुलिस कैंप खोले गए हैं, ताकि सुरक्षा व्यवस्थाओं के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों मे रहने वाले नागरिको को शासन की 32 मूलभूत योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके। जिन गांवों के निकट 14 नए कैंप खोले गए हैं। बहाँ पर बस्तर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस कैंप के 5 किलोमीटर के दायरे में गांवों को विकसित करने कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है |

योजना का लाभ बँचित परिवारों तक पहुंचाया जाएगा

छत्तीसगढ़ के अलग-अलग इलाकों में पिछले कुछ दिनों से नए पुलिस कैंप खोलने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इन्हीं कैंपों के जरिए आपका अच्छा गांव योजना शुरू की जाएगी। इन गांवों की मूलभूत जरूरतों का ध्यान रखते हुए सम्यक विकास हेतु कार्य किया जाएगा। जिसके लिए केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के सतत लाभ के मूल्यांकन और मॉनिटरिंग के लिए डैशबोर्ड तैयार किया जाएगा| जिसके माध्यम से योजना की सतत समीक्षा की जाएगी और ये सुनिश्चित किया जाएगा कि इस योजना का लाभ वंचित परिवारों को प्रदान किया जा सके |

Niyat Nelanar Yojana का बजट 

इस योजना के लिए सरकार ने 20 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया है | जिसके आधार पर ही आदिवासियों को जरूरी सेवाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा |

नियत नेलानार योजना का उद्देश्य 

राज्य में गांवों का विकास करने के लिए आदिवासी नागरिको को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना है, ताकि गावों को अच्छा गाँव बनाया जा सके |

CG नियत नेलानार योजना के लिए पात्रता 
  • आवेदक को छत्तीसगढ़ राज्य का निवासी होना चाहिए |
  • आदिवासी नागरिक योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे |
Niyat Nelanar Yojana के लाभ 
  1. छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के आदिवासी नागरिको के कल्याण हेतु नियत नेलानार योजना की शुरुआत की है |
  2. इस योजना के जरिए पात्रता नागरिको को जरूरी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी |
  3. राज्य के जो गाँव विकसित नही हैं उनका विकास किया जाएगा |
  4. गावों को अच्छा गाँव बनाया जाएगा |
  5. सरकार गावों को बेहतर बनाने के लिए हर संभव सहायता करेगी |
  6. जिन गावों मे विकास कार्य कि जाएंगे वहाँ पर सतत समीक्षा की जाएगी|

CG Niyat Nelanar Yojana Registration

नियत नेलानार योजना के लिए आवेदक को आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी | क्योंकि इस योजना के लिए सारी प्रक्रिया की निगरानी सरकार दवारा की जाएगी | जो गाँव विकसित नहीं हैं उन्हे विकसित करने का कार्य किया जाएगा और आदिवासी नागरिको को जरूरी सेवाएं प्रदान की जा सकेंगी |

Niyat Nelanar Scheme Helpline Number

इस योजना के लिए जल्द ही हेल्पलाइन नंबर भी शुरू किए जाएंगे |

Noni Suraksha Yojana

आशा करता हूं आपको इस आर्टिकल के द्वारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टिकल अच्छा लगे तो कमेंट और लाइक जरूर करें।