Chhattisgarh Noni Suraksha Yojana 2024 : ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म

Chhattisgarh Noni Suraksha Yojana : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री दवारा राज्य मे कन्याओ की सिथति को वेहतर वनाने के लिए नोनी सुरक्षा योजना को लागु किया गया है। जिसके जरिए कन्याओं के भविष्य को संवारने के लिए सरकार दवारा आर्थिक सहायता दी जाती है। योजना का कैसे मिलेगा लाभ, योजना के लिए कौन-कौन पात्र हैं और इसके लिए आवेदन प्रक्रिया क्या होगी। ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा। तो आइए जानते हैं – छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना के वारे मे।    

Noni Suraksha Yojana 2024

Chhattisgarh Noni Suraksha Yojana 2024

छत्तीसगढ़ सरकार दवारा राज्य मे बालिकाओं के भविष्य को उज्जवल वनाने के लिए नोनी सुरक्षा योजना को शुरु किया गया है। जिसके अंतर्गत 01 अप्रैल 2014 के बाद पैदा हुई बेटियों को राज्य सरकार द्वारा आर्थिक मदद की जाएगी। जिसमे 12वीं पास कर चुकी 18 वर्ष से अधिक आयु की लड़कियों को सरकार दवारा 01 लाख रूपये की वित्तिय सहायता दी जाएगी। इसके साथ ही ग्रामीण इलाको में गरीब माता पिता को बेटियों के भविष्य की रक्षा के लिए उन्हे जागरूक किया जायेगा। सरकार दवारा उठाए गए इस कदम से समाज मे लडकियो की सिथति वेहतर वनेगी, और साथ ही कन्या भूर्ण हत्या की दर को भी कम किया जाएगा। इससे राज्य की बालिकाओं का शैक्षणिक तथा स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार का कार्य होगा। योजना का लाभ लाभार्थीयो को पंजीकरण करके प्राप्त होगा।  

Noni Suraksha Yojana का अवलोकन

योजना का नामछत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना
किसके दवारा शुरू की गईछत्तीसगढ़ सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य की बेटियाँ 
प्रदान की जाने वाली सहायताबालिकाओं के जन्म पर सरकार दवार आर्थिक सहायता उपलवध करवाना 
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ ऑफलाइन 
आधिकारिक वेबसाइटhttps://nonisuraksha.cgstate.gov.in/

नोनी सुरक्षा योजना का मुख्य उद्देश्य

राज्य मे बालिकाओं के सर्वागीण विकास के लिए सरकार दवारा आर्थिक सहायता उपलव्ध करवाना है।

CG Noni Suraksha Yojana के लिए पात्रता

  • छत्तीसगढ़ राज्य के स्थायी निवासी
  • बालिकाएं योजना के लिए पात्र हैं।
  • लड़की के माता-पिता या अभिभावक बीपीएल कैटेगरी से होने चाहिए।
  • योजना का लाभ एक परिवार की केवल दो लड़कियों को मिलेगा।
  • आवेदक बालिका के माता-पिता का ग्रामीण विकास विभाग की गरीबी रेखा की सर्वे सूची में नाम दर्ज होना चाहिए।

नोनी सुरक्षा योजना के लिए आव्श्यक दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. स्थायी प्रमाण पत्र
  3. गरीवी रेखा प्रमाण पत्र
  4. शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
  5. बैंक खाता
  6. पासपोर्ट साइज फोटो
  7. मोबाइल नम्बर

नोनी सुरक्षा योजना के लाभ

  • नोनी सुरक्षा योजना का लाभ छत्तीसगढ़ राज्य की बालिकाओं को दिया जाएगा।
  • योजना के जरिए जिन बालिकाओं का जन्म 01 अप्रैल 2014 के बाद हुआ है, उनकी सरकार दवारा मदद की जाएगी।
  • 18 साल की 12 वीं कक्षा पास कर चुकी बेटियों को सरकार दवारा 1 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी।
  • लाभार्थीयो को दी जाने वाली सहायता राशि सीधे उनके बैंक खाते मे स्थानातरित की जाएगी।
  • इससे पात्र लाभार्थीयो का आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।
  • सरकार दवारा मिलने वाली सहायता राशि से लडकियो को आगे अपनी पढाई जारी रखने मे मदद मिलेगी।
  • लड़कियों की शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार लाया जाएगा।
  • इस योजना से राज्य मे बाल विवाह या बल पूर्वक विवाह की रोकथाम में भी मदद मिलेगी।
  • कन्याँ भूर्ण हत्या की घटनाओ में कमी आएगी।
  • राज्य मे माता-पिता दवारा बेटियों को पढ़ाने के लिए जागरुक किया जाएगा।
  • वेटियो के भविष्य की रक्षा के लिए उन्हे बेटो की भांति समान अधिकार मिलेगें।
  • इस योजना से राज्य मे बेटियो का सर्वागीण विकास होगा।

Chhattisgarh Noni Suraksha Yojana

CG Noni Suraksha Yojana की मुख्य विशेषताएं

  1. छ्त्तीसगढ सरकार दवारा राज्य मे लडकियो के भविष्य को संवारने के लिए उन्हे आर्थिक सहायता उपलव्ध करवाना
  2. राज्य मे बेटियो को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना
  3. बाल-विवाह, भूर्ण हत्या जैसी कुपप्रथाओं को रोकने के लिए लोगो को जागरुक करना
  4. राज्य मे लडकियो की सिथति को बेहतर वनाना
  5. सरकार दवारा लडकियो की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास करना

Chhattisgarh Noni Suraksha Yojana Registration

जो आवेदक योजना के सबंध मे आवेदन करना चाहते हैं तो वे आवेदन ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड के जरिए कर सकते हैं |

Apply Online

noni registration

  • अब आपको होम पेज मे दिख रहे Registration वाले विकल्प पे किल्क करना होगा। 

noni apply online

  • उसके बाद आप अगले पेज मे आ जाओगे।
  • अब आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुलके आएगा।
  • इस फॉर्म मे आपको दी गई सारी जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • फिर आपको आव्श्यक दस्तावेज अपलोड करने होगें।
  • सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको अंत मे सबमिट बटन पे किल्क कर देना है।
  • इस तरह आपके दवारा योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा।

Noni Suraksha Yojana Offline Registration 

  • योजना का लाभ लेने के लाभार्थी को नजदीकी आंगनवाडी केंद्र मे जाना होगा।
  • अब आपको वहां से योजना का आवेदन फार्म भरने के लिए दिया जाएगा। 

noni application form

  • आपको इस फार्म मे पुछी गई सारी जानकारी सही-सही भरनी होगी।
  • उसके बाद आपको जरुरी दस्तावेज भी फार्म के साथ अटैच कर देने हैं।
  • सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको ये फार्म आंगनवाडी कार्याकर्ता को जमा करवा देना है।
  • इस तरह आपका योजना के अंतर्गत आवेदन कर दिया जाएगा।

CG नोनी सुरक्षा योजना Helpline Number

0771- 2510838 (सचिवालय)
0771- 2234192 (निदेशक)
0771- 2234201 (संयुक्त निदेशक)
0771-2220006 (सहायक निदेशक)

CG Noni Suraksha Yojana Important Download

Shri Ramlala Darshan Yojana

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।