मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना | Chief Minister Urban Slum Health Scheme
छत्तीसगढ़ सरकार दवारा नागरिकों को स्वास्थय सुविधा देने के लिए मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना को शुरु किया गया है। इस योजना के तहत स्लम क्षेत्रों में मोबाइल मेडिकल टीम के नियमित शिविर के साथ अब विभिन्न् विभागों के विशेषज्ञ दवारा लोगों का नि:शुल्क इलाज किया जाएगा। इस योजना से 13 नगर निगमों के 12 अलग-अलग विभागों में विशेषज्ञों की सेवाएं भी उपलब्ध करवाई गई हैं। इस योजना से अब तक 03 हजार 233 शिविरों में प्रदेश के करीब 02 लाख 16 हजार शहरी आबादी को चिकित्सा सेवा मुहैया कराई गई हैं। शहरों में सरकारी और निजी अस्पतालों के अस्थि रोग, त्वचा रोग, हृदय रोग, स्त्री रोग, नेत्र रोग, शिशु रोग, दंत रोग, मधुमेह, कान-नाक-गला, कैंसर व न्यूरोलॉजी विशेषज्ञ और एमडी मेडिसीन की नि:शुल्क सेवाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। स्लम क्षेत्रों में आयोजित शिविरों में मलेरिया, HIV, मधुमेह, एनिमिया, टीबी, कुष्ठ, उच्च रक्तचाप, नेत्र विकार व गर्भवती महिलाओं की जांच के साथ-साथ बच्चों का टीकाकरण भी किया जा रहा है। योजना के अंतर्गत पिछले चार महीनों में कुल 08 हजार 723 लोगों की मलेरिया की जांच की गई है। जबिक स्लम क्षेत्रों में आयोजित शिविरों में 49 हजार 517 लोगों के उच्च रक्तचाप, 29 हजार 042 लोगों की मधुमेह, 16 हजार 617 लोगों की रक्त अल्पता (एनिमिया), 03 हजार 851 लोगों के नेत्र विकार, 351 लोगों की टीबी, 391 लोगों की कुष्ठ और एक हजार 753 लोगों की HIV की जांच की गई है। मोबाइल मेडिकल दलों ने इस दौरान तीन हजार 852 गर्भवती महिलाओं की जांच और 936 शिशुओं का टीकाकरण किया है। डायरिया पीडित 02 हजार से अधिक मरीजों का उपचार भी इन शिविरों में किया गया है। जांच एवं उपचार के बाद कुल 01 लाख 15 हजार लोगों को नि:शुल्क दवाईयां दी गई हैं। इस योजना से अब नागरिकों को स्वास्थय संवधित परेशानी का सामना नहीं करना पडेगा।
लोगों को उपचार सुविधा मिलने वाले क्षेत्र | People getting treatment
बिलासपुर नगर निगम में 99 हजार 475, रायपुर में 36 हजार 368, कोरबा में 21 हजार 114, भिलाई में दस हजार 921, जगदलपुर में आठ हजार 420, दुर्ग में आठ हजार 395 और रायगढ़ में सात हजार 892 लोगों को नि:शुल्क उपचार, चिकित्सा परामर्श एवं दवाईयां उपलब्ध कराई गई हैं। राजनांदगांव नगर निगम में छह हजार 676, बिरगांव में छह हजार 096, चिरमिरी में चार हजार 254, चरोदा में तीन हजार 581, धमतरी में एक हजार 176 एवं अंबिकापुर में 909 लोगों का उपचार हुआ है।
उद्देश्य | An Objective
मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का मुख्य उद्देश्य लोगों के स्वास्थय की जांच और उपचार कर उन्हें निशुल्क दवाईयां उपलव्ध करवाना है।
पात्रता | Eligibility
- छत्तीसगढ़ राज्य के स्थायी निवासी
- स्थायी उपचार न मिलने वाले नागरिक
- अस्पतालों में समय पर डाक्टर उपलव्ध न होना
- अस्पतालों में भीड से परेशान लोग
लाभ | Benefits
- मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का लाभ छत्तीसगढ़ राज्य के लोगों को प्राप्त होगा।
- इस योजना से जगह – जगह शिविर लगाकर लोगों का निशुल्क इलाज किया जाएगा।
- अलग-अलग विभागों में विशेषज्ञों की सेवाएं लोगों के लिए उपलब्ध होगीं।
- इस योजना से 13 शहरों में लोगों को सरकारी और निजी अस्पतालों के अस्थि रोग, त्वचा रोग, हृदय रोग, स्त्री रोग, नेत्र रोग, शिशु रोग, दंत रोग, मधुमेह, कान-नाक-गला, कैंसर व न्यूरोलॉजी विशेषज्ञ और एमडी मेडिसीन की नि:शुल्क सेवाएं उपलब्ध होगीं।
- इस योजना से अब लोगों को अस्पताल के चक्कर नहीं काटने पडेगे।
- लोगों का इलाज समय पर होगा।
- लोगों को अब स्वास्थय से संवधित परेशानी का सामना नहीं करना पडेगा।
- इस योजना का फायदा हर वर्ग के लोगों को बिना किसी भेदभाव के दिया जाएगा।
- 7 लाख से अधिक शहरों को पहुंचेगा इस योजना का लाभ्।
- इस योजना को पूरे राज्य में शुरु किया गया है।
- इस योजना का लाभ वच्चे से लेकर वुढापे तक सवको मिलेगा।
आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।