GST लॉटरी योजना | पूरी जानकारी | कैसे करें आवेदन

GST लॉटरी योजना | GST Lottery scheme

 

जीएसटी भुगतान को बढ़ावा देने के लिए सरकार दवारा GST लॉटरी योजना को शुरु किया गया है। इस योजना के तहत ग्राहकों को 10 लाख रुपये से 01 करोड़ रुपये तक का इनाम जीतने का मौका मिलेगा। ग्राहक खरीदारी से जो बिल लेंगे, उसी के जरिये वे लॉटरी जीती जाएगी। जीएसटी के तहत प्रत्येक बिल पर लॉटरी जीती जाएगी। जिस आवेदक की लॉटरी लगेगी उसके बिलों को पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। लॉटरी ड्रॉ कंप्यूटर प्रणाली के जरिए अपने आप होगा। लॉटरी लगने पर विजेताओं को इसकी सूचना दी जाएगी। जीएसटी प्रणाली के तहत चार कर स्लैब 5, 12, 18 और 28 प्रतिशत हैं। इसके अलावा, विलासिता और अहितकर उत्पादों पर कर के ऊपर सबसे ऊंची दर से कर लगने के अलावा उपकर भी लगता है। लॉटरी विजेताओं को पुरस्कार उपभोक्ता कल्याण कोष से दिया जाएगा। इस कोष में मुनाफाखोरी रोधक कार्रवाई से प्राप्त राशि ट्रांसफर होगी। लॉटरी का मूल्य इतना ऊंचा रखा गया है कि उपभोक्ता यही कहेगा कि 28% की ‘बचत’ नहीं करने पर मेरा पास 10 लाख रुपये से 01 करोड़ रुपये जीतने का मौका है। सरकार की इस योजना से एक तो जनता GST (कर) का भुगतान के लिए प्रोत्साहित होगी, दूसरा उसके लिए करोडपति वनने का भी मौका वनेगा।

          

उद्देश्य | An Objective

लॉटरी योजना का मुख्य उद्देश्य कर (GST) चुकाने वाले करदाताओं के लिए 10 लाख रुपये से 01 करोड़ रुपये तक लॉटरी की सुविधा उपलव्ध करवाना है।

पात्रता | Eligibility

  • भारत के स्थायी निवासी
  • कर चुकाने वाले आवेदक (करदाता)

महत्वपूर्ण दस्तावेज | Important Documents

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • खरीदारी करने पर बिल की कॉपी
  • बैंक खाता
  • रजिस्टड मोबाइल नम्वर

लाभ | Benefits

  • लॉटरी योजना का लाभ देश के उन लोगों को प्राप्त होगा जो समय पर कर का भुगतान करेगें।
  • इस योजना से GST बिल लेने वालों की किस्मत खुलेगी।
  • इस योजना से लोग बिल लेने के प्रति जागरुक होगें।
  • कर चुकाने वाले करदाताओं के लिए सरकार दवारा लॉटरी की सुविधा दी जाएगी।
  • इस योजना से ग्राहक को 10 लाख रुपये से 01 करोड़ रुपये तक का इनाम जीतने का मौका मिलेगा।
  • इस योजना से जो ग्राहक खरीदारी से बिल लेंगे, उसी के जरिये लॉटरी जीती जाएगी।
  • जिस आवेदक की लॉटरी लगेगी उसके बिलों को सरकारी पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।
  • उसके बाद उस व्यकित को सूचित किया जाएगा कि आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
  • प्रत्येक बिल पर लॉटरी जीती जाएगी।
  • इस योजना से आवेदक को करोडपति वनने का मौका मिलेगा।
  • इस योजना से आवेदक का आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।
  • दूसरे लोगों को भी इस योजना के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, जो समय पर कर नहीं चुकाते हैं।
  • इस योजना को पूरे देश में लागु किया गया है।

GST लॉटरी योजना के लिए कैसे करें आवेदन | How to apply for GST lottery scheme

  • GST लॉटरी योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक अधिकारिक वेव्साइट पे जाएं। 
  • अब आपको GST लॉटरी योजना लिंक की खोज करनी है।
  • अब आवेदक को आवेदन फार्म फिल करना है।
  • उसके बाद आपके दवारा उन बिलों को पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा, जिनकी आपने खरीदारी की हुई है।
  • उसके बाद लॉटरी ड्रॉ कंप्यूटर प्रणाली के दवारा होगा।
  • लॉटरी ड्रॉ निकलने पर आपको 10 लाख रुपये से 01 करोड़ रुपये तक का इनाम जीतने का मौका मिल सकता है।
  • अगर आपको इस योजना के फार्म भरने में कोई दिक्क्त आ रही है, तो आप GST कार्यालय में जाकर इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • उसके बाद आपको GST लॉटरी योजना का लाभ प्राप्त हो जाएगा।

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।