ऑनलाइन पैंमेट | Online payment
आज का युग डिजिटल युग बन गया है। जहां हर कोई पैमेंट डिजिटल तरीके से हो रही है। सरकार की कोशिश है कि 10 ह्जार से कम आबादी वाले 1 लाख गांवों में 2 POS मशीनें उपलब्ध करवाने की है,
ताकि लोगों को डिजिटल पैंमेट के बारे मे जागरुक किया जा सके। 2000 रुपए तक के जितने भी डिजिटल पैंमेट के ट्राजेक्शन हैं उन पर सर्विस टैक्स नहीं लगेगा।
पेट्रोल पंप – आप आमतोर पर पैंमेट कैश के द्वारा करते हैं, लेकिन अब आप पैंमेट डिजिटल तरीके से कर सकते हैं, मतलव क्रेडिट कार्ड या डेविट कार्ड से, इसका फायदा यह है, अगर किसी व्यकित के पास कैश नहीं है ओर वह पेट्रोल भरवाने पेट्रोल पंप जाता है तो क्रेडिट कार्ड या डेविट कार्ड के माध्यम से पैंमेट कर सकता है|
स्वैप मशीन के माध्यम से व्यकित को अपना कार्ड मशीन मे डालकर अपना पिन नम्वर एंटर करना है, और जितने का पेट्रोल डलवाना है उतना अमांउट आपको वहां फिल करना पडेगा।
बिजली का बिल, टेलीफोन बिल, पानी का बिल और गैस बुकिंग – आमतोर पर देखा जाता है कि लोग बिजली का बिल, टेलीफोन बिल और गैस बिल की पैंमेट करने के लिए लोग लंबी-2 लाइनों में खडे रह्ते हैं|
अब उन्हें इतनी लंबी लाइनों में खडे होने की जरुरत नहीं है, अब ये पैंमेट आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं| इसके अलावा लोगों की सुबिधाओं के लिए सुबिधा केंन्द्र बने हैं जहां पर कम्पयूटर के माध्यम से आसानी से पैंमेट हो जाती है|
ऑनलाइन शोपिंग – डेविट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप ऑनलाइन पैंमेट भी कर सकते हैं. Amazone, Flipkart, Snapdeal, shopClues ये एसी apps हैं,
जहां पे आप किसी item को खरीदना चाह्ते हैं| तो सवसे पह्ले आप वो item select करो,
उसके बाद आप अपनी डिटेल भरो, जैसे – Name, Address, Phone No. आदि. ये सब fill करने के बाद आपको ये पुछा जाएगा कि आपने पैंमेट ऑनलाइन करनी है,
या cash on delivery. अगर आप पैंमेट ऑनलाइन करना चाह्ते हैं तो आपको डेविट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से करनी होगी| यहां पे आपको अपने बैंक की details भरनी होगी जहां पे आपका Account है. इसके वाद जो आपने item select की है उसकी पैंमेट आपके Account के माध्यम से हो जाएगी|
Money transfer – अगर आप पैसे ट्रांसफर करना चाह्ते हैं तो आप ऑनलाइन भी ट्रांसफर कर सकते हैं| सवसे पह्ले आपको उस बैंक की details चाहिए जहां पे आपको पैसे ट्रांसफर करने हैं| जैसे कि आपको HDFC से PNB बैंक मे पैसे ट्रांसफर करने हैं,
जिस व्यकित को आप Money transfer कर रहे हैं| उसका नाम, फोन नम्वर IFC Code आपको मालुम होना चाहिए| इसके माध्यम से ही आप Money transfer कर सकते हैं| ऐसे करने से आपको बैंको की लंबी – 2 लाइनों मे खडा नहीं होना पडेगा, और आपका Time भी बच जाएगा।
ऑनलाइन बुकिंग – अगर आप घुमने की सोच रहे हैं, तो आप घर पर ही ऑनलाइन के माध्यम से ट्रेन बुकिंग, बस बुकिंग या फिर ह्बाई सफर करना है आदि,
ये सब internet के माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग करवा सकते हैं| जिससे आपका समय भी वचेगा और बुकिंग के लिए घंटो भर लाइनों में खडा नहीं होना पडेगा।
मोबाइल रिचार्ज, डिश रिचार्ज – आप डेविट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से मोबाइल और डिश रिचार्ज भी आसानी से करवा सकते हैं|
जैसे – Freecharge, Paytm आदि ऐसी ऐप्स हैं, इनके माध्यम से आप घर बैठे ही ऑनलाइन पैंमेट कर सकते हैं. यह बहुत ही आसान और सुरक्षित ऐप्स हैं, जो आम आदमी की समझ मे आसानी से आ जाती हैं। सबसे पह्ले आप Play Store में जाके ये Apps Download करो। उसके बाद आप अपना Account, details और Phone No. आदि fill करने के बाद जितने का आप रिचार्ज करवाना चाह्ते हैं उतना Amount आपको भरना है, इतना सबकुछ करने के बाद आपको OTP Message आएगा, अब आपको इसे Approve करना है, इसके तुरंत बाद ही आपका रिचार्ज हो जाएगा, जितने का आप करवाना चाह्ते हैं ।
इन Apps के जरिए आप Electricity, DTH, Gas buking, Send Money आदि पैंमेट भी आसानी से कर सकते हैं।
बिल गेट्स – “निसंदेह मेरे बच्चों के पास कम्प्यूटर होगा लेकिन पह्ली चीज वो प्राप्त करेंगे वो बुक्स ही होंगी। ह्में अपने पैर पर खडे रह्ने के लिए गूगल बिंग जैसे ब्रांड से प्रेरणा लेनी चाहिए। जहाँ पर सर्च कर व्यकित हर कोई चीज सीख सकता है।“