दिल्ली फ्री वाईफाई योजना | Delhi free wifi Scheme
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दवारा 19 दिसंबर 2019 को नई योजना को शुरु किया है। जिसका नाम है – फ्री वाईफाई योजना । इस योजना के तहत दिल्ली के प्रत्येक नागरिक को प्रति माह 15GB डाटा Free मिलेगा । इस योजना के पहले चरण में दिल्ली के सभी बस स्टैंड पर 3000 वाईफाई के हॉटस्पॉट लगाए जाएगें। जविक पूरी दिल्ली में कुल 11000 हॉटस्पॉट लगेंगे ।
इस योजना के लिए टेंडर भी जारी कर दिए गए हैं। इस योजना के लिए सरकार दवारा करीब सालाना 100 करोड़ रुपये खर्च किए जाएगें। 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में फ्री वाई-फाई देने का वादा किया था, जिसे केजरीवाल सरकार दवारा पूरा किया जा रहा है। इस योजना के लिए पहले हफ्ते में 100, उसके बाद हर हफ्ते 500 हॉटस्पॉट लगाए जाएंगे। हर आधे किलोमीटर पर हॉटस्पॉट लगेगें। वाईफाई की स्पीड अधिकतम 200 से न्यूनतम 100 MBPS होगी| एक हॉटस्पॉट पर 100 लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एप भी बनाई गई है, जिसे जारी कर KYC देकर फोन पर OTP से वाईफाई से कनेक्ट किया जाएगा। जो भी लोग जिस हॉटस्पॉट के नजदीक जाएंगे, वहां उनके फोन पे ऑटोमेटिक कनेक्शन आ जाएगा। जिससे वे फ्री वाईफाई योजना का लाभ उठा पाएगें।
उद्देश्य | An Objective
दिल्ली फ्री वाईफाई योजना का मुख्य उद्देश्य दिल्ली में रह रहे लोगों के लिए फ्री वाईफाई की सुविधा देना है, जिससे लोगों को इंटरनेट की स्पीड ज्यादा उपलव्ध होगी।
लाभ | Benefits
- फ्री वाईफाई योजना का लाभ दिल्ली के प्रत्येक नागरिक को प्राप्त होगा।
- इस योजना के लिए दिल्ली के सभी बस स्टैंड पर 3000 वाईफाई के हॉटस्पॉट लगेगें।
- इस योजना से वाईफाई की स्पीड अधिकतम 200 से न्यूनतम 100 MBPS तक होगी।
- एक हॉटस्पॉट पर 100 लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करेगें।
- इस योजना से प्रत्येक नागरिक को प्रति माह 15GB डाटा Free मिलेगा ।
- इस योजना से इंटरनेट की स्पीड ज्यादा होगी।
- डॉउनलोड करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।
- इस योजना के लिए ऐप भी वनाई जाएगी।
प्रमुख विशेषताएं | Major features
- अधिक स्पीड
- फ्री सुविधा
- सुविधाजनक
- उत्पादकता
- सादगी
- विस्तार
- दक्षता
- मानकीकरण
आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।