दिव्यांगजन स्वावलंबन योजना | 10 लाख का मिलेगा लोन | पूरी जानकारी | कैसे करें आवेदन

दिव्यांगजन स्वावलंबन लोन योजना | Divyangjan Swavalamban Yojana | दिव्यांगजन 10 लाख लोन योजना | दिव्यांगजन स्वावलंबन योजना | How to apply

 

दिव्यांग/ विकलांग लोगों को आर्थिक रुप से मजबूत करने और उन्हें खुद का बिजनेस चलाने के लिए दिव्यांगजन स्वावलंबन योजना को लागु किया गया है। योजना के जरिए लाभार्थीयों को अपना बिजनेस चलाने के लिए सरकार दवारा 10 लाख रुपये तक का लोन उपलव्ध करवाया जाता है। योजना का लाभ कैसे मिलता है और आवेदन प्रक्रिया क्या है, इसके लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा। तो आइए जानते हैं – दिव्यांगजन स्वावलंबन योजना के वारे में।                              

दिव्यांगजन स्वावलंबन योजना | Divyangjan Swavalamban Yojana

 

केंद्र सरकार दवारा आम जनता की भलाई और उन्हें खुद का व्यवसाय शुरु करने के लिए देश में हितकारी बिजनेस लोन योजनाओं को चलाया गया है। जिनमें लाभार्थी बैंको से लोन लेकर खुद का व्यवसाय चलाने के लिए अपनी आय में निरंतर सुधार कर रहे हैं। उन्ही योजनाओं की तरह एक योजना ऐसी है, जहां पर दिव्यांग/ विक्लांग लाभार्थीयों को भी अपना व्यवसाय शुरु करने के लिए लोन दिया जा रहा है। जिसका नाम है – दिव्यांगजन स्वावलंबन योजना । योजना के तहत दिव्यांग/ विकलांगो को अपना कारोवार शुरु करने के लिए बैंको के माध्यम से 10 लाख रुपये तक का लोन उपलव्ध करवाया जाता है। इससे लाभार्थी अपनी इच्छा अनुसार कोई भी व्यवसाय शुरु कर अपनी इनकम में सुधार कर सकते हैं। यह योजना लाभार्थीयों के आर्थिक पक्ष को मजबूत कर और उन्हें समाज में आगे वढने की प्रेरणा देती है। इसे खास तौर पर विकलागों के लिए ही शुरु किया गया है। इस योजना को Handicapped Finance Development Corporation दवारा चलाया जा रहा है, ताकि लाभार्थीयों की सिथति को वेहतर वनाया जा सके।   

                         

उद्देश्य | An Objective

दिव्यांगजन स्वावलंबन योजना का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग/ विकलांगों को खुद का व्यवसाय चलाने के लिए 10 लाख तक का लोन बैंको के माध्यम से उपलव्ध करवाना है।          

पात्रता | Eligibility

  • देश के स्थायी निवासी
  • दिव्यांग/ विकलांग
  • आवेदक कम से कम 10 वीं पास होना चाहिए।
  • जिस बिजनेस के लिए लोन लिया जा रहा है, उसे CGS के तहत मंजूरी मिली होनी चाहिए।        

आयु सीमा | Age Range

  • न्युनतम – 18 वर्ष
  • अधिकतम – 60 वर्ष      

महत्वपूर्ण दस्तावेज | Important Documents

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • मेडिकल प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नम्वर           

लाभ | Benefits

  • दिव्यांगजन स्वावलंबन योजना का लाभ दिव्यांग/ विकलांग लाभार्थीयों को प्राप्त होगा।
  • योजना के जरिए लाभार्थीयों को खुद का व्यवसाय शुरु करने के लिए बैंको से 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा।
  • इससे लाभार्थीयों को व्यवसाय शुरु करने के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं रहना पडेगा।
  • लाभार्थीयों को आर्थिक सहायता केंद्र सरकार दवारा बैंको से उपलव्ध करवाई जाएगी।
  • वित्तिय सहायता मिलने पर लाभार्थी आर्थिक रुप से मजबूत वनेगें।
  • इससे उनकी आय में वढोतरी होगी।
  • लाभार्थीयों के मान-सम्मान और उनकी प्रतिष्ठा में वृद्दि होगी।     

विशेषताएं | Features

  • बिजनेस शुरु करने के लिए आर्थिक सहायता उपलव्ध करवाना
  • इनकम में वढोतरी होना
  • पारिवारिक दशा में सुधार होना
  • लाभार्थीयों को दूसरों की भांति समान अधिकार मिलना                                 

कौन से बिजनेस पर मिलेगा लोन | Which business will get loan 

  • कृषि गतिविधियों को चलाने के लिए         
  • कर्मशियल वाहन खरीदने के लिए
  • छोटी औद्दोगियक इकाइयां स्थापित करने के लिए
  • सर्विस/ ट्रेंडिग का बिजनेस करने के लिए

कौन से बिजनेस के लिए कितना मिलेगा लोन | How much will be the loan for which business

  • कर्मशियल वाहन खरीदने के लिए 10 लाख रुपये तक का लोन मिलेगा।
  • सर्विस/ ट्रेंडिग का बिजनेस करने के लिए 03 लाख रुपये तक का लोन मिलेगा।
  • और सर्विस सेक्टर का बिजनेस शुरु करने के लिए लाभार्थीयों को 05 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा।     

कौन से बैंको से मिलेगा दिव्यांगों को बिजनेस लोन | Which banks will get business loans to the disabled

  • नेश्नल हेंडिकेप्ड फाइनेंस एंड ड्वलप्मेंट कॉरपोरेशन    
  • पंजाब & सिंध बैंक
  • ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स

दिव्यांगजन स्वावलंबन योजना के लिए कैसे करें आवेदन | How to apply for Divyangjan Swavalamban Yojana

  • दिव्यांगजन स्वावलंबन लोन योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को उपरलिखित किसी भी बैंक में जाना है।
  • अब आपको बिजनेस शुरु करने के लिए आवेदन फार्म भरने के लिए दिया जाएगा।
  • आपको इसमें दी गई सारी जानकारी भरने के बाद आपको फार्म के साथ आव्श्यक दस्तावेज अटैच करने होगें। 
  • सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको आवेदन फार्म जमा करवा देना है।
  • फार्म जमा करवाने के कुछ दिन भीतर ही आपके रजिस्टड बैंक अंकाउट में लोन की राशी भेज दी जाएगी।
  • इस राशी से आप खुद का विजनेस शुरु कर सकते हैं और योजना का लाभ ले सकते हैं।    

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।