ई श्रम कार्ड निपुण योजना 2022 | ऑनलाइन आवेदन | बीमा सुविधा 2 लाख रूपए

 

|| E Shram Card Nipun Yojana |  श्रम कार्ड निपुण योजना | पात्रता व विशेषताएं | Online Registration || भारत सरकार दवारा देश के श्रमिकों के कल्याण के लिए ई श्रम कार्ड निपुण योजना को लागु किया गया है| इस योजना के माध्यम से भारत के निर्माण क्षेत्र से जुड़े 1 लाख युवा श्रमिको को लाभ प्रदान किया जाएगा| जिमे से पात्र श्रमिकों को 2 लाख का बीमा सुविधा, ऑन-साइट स्‍किल ट्रेनिंग, विदेशों मे नौकरी के अवसर आदि सुविधाएं मिलेंगी| इस योजना से श्रमिक अपनी आय मे सुधार कर सकेंगे, जिससे उनकी समाज मे सिथति वेहतर वनेगी| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| तो आइए जानते हैं – ई श्रम कार्ड निपुण योजना के वारे मे|

E Shram Card Nipun Yojana

 

E Shram Card Nipun Yojana

ई श्रम कार्ड निपुण योजना को भारत सरकार दवारा श्रमिकों के लिए शुरू किया गया है| इस योजना के अंतर्गत देश के कंस्ट्रक्शन सेक्टर में काम करने वाले 1 लाख युवा श्रमिकों के कौशल को निखारने और उनके भविष्य को संवारने का अवसर मिलेगा| इस योजना के लिए Recognition of Prior Learning (RPL) और fresh skilling के माध्‍यम से कौशल आधारित ट्रेनिंग और सर्टिफिकेशन के लिए विशेष पहल की गई है और सरकार द्वारा NIPUN Bharat को e Shram Card से जोड़ा गया है। आपको वता दें कि – इस योजना से जुड़े युवाओं को ₹200000 का दुर्घटना बीमा 3 वर्षों के लिए प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा इन युवाओं को प्लंबिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर में कौशल प्रशिक्षण भी मिलेगा। प्रशिक्षण पूरा हो जाने के बाद उन्हें एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा। इस सर्टिफिकेट के जरिए उन्हे विदेश में जाकर काम करने का अवसर मिलेगा|

Skill India Portal

योजना का अवलोकन

योजना का नामई श्रम कार्ड निपुण योजना
किसके दवारा शुरू की गईभारत सरकार दवारा
लाभार्थीदेश के श्रमिक व नियोक्ता
प्रदान की जाने वाली सहायताप्लंबिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर में ट्रेनिंग प्रदान करना
बीमा सुविधा2 लाख रूपए
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन  
आधिकारिक वेबसाइटskillindia.gov.in

 श्रम कार्ड निपुण योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य निर्माण क्षेत्र से जुड़े 1 लाख से भी अधिक श्रमिकों को विभिन्न क्षेत्रों में ट्रेनिंग देना है, ताकि उनके लिए रोजगार के अवसर वढ़ सके|

 श्रम कार्ड निपुण योजना के प्रमुख बिन्दु

  • ई श्रम कार्ड निपुण योजना के माध्यम से देश के 1 लाख निर्माण क्षेत्र से जुड़े श्रमिकों को प्लंबिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर में प्रशिक्षण मिलेगा। यह प्रशिक्षण उनकी स्किल में वृद्धि करके उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करेगा।
  • यह योजना युवा श्रमिकों को विदेश में जाकर नौकरी करने के अवसर भी प्रदान करेगी।
  • इस योजना के माध्यम से 80000 निर्माण श्रमिकों को प्रशिक्षण दी जा चुकी हैं और अब 14000 लाभार्थियों को प्लंबिंग और अन्य व्यवसाय से जुड़े कार्यों में नेशनल स्किल क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क के तहत ट्रेनिंग मिलेगी। 
  • E Shram Card Nipun Yojana के तहत पूरे देश के लगभग 12000 युवा कामगारों को अन्य देशों में रोजगार प्राप्त होगा।
  • सरकार द्वारा अपर सचिव आयोग निदेशक (ASCD) के तहत एक प्रोजेक्ट कमेटी का गठन किया जाएगा, जिसके माध्यम से योजना की मॉनिटरिंग की जाएगी।
  • इस योजना सेRPL के माध्यम से ट्रेनिंग, सर्टिफिकेशन, नए कौशल, विदेशों में प्लेसमेंट के अवसर और श्रमिकों के लिए बेहतर आजीविका के अवसर उत्पन्न करने के साथ-साथ सुरक्षित कार्यशैली और बढ़ती उत्पादकता लाने मे मदद मिलेगी|
  • इस योजना से ट्रेनिंग प्राप्त करके निर्माण श्रमिकों को बदलते हुए समय के साथ काम करने का तरीका आएगा जिससे वह कम समय में बेहतर तरीके से अपने काम को कर सकेंगे। 
  • इस योजना का लाभ श्रमिकों के साथ-साथ नियोक्ताओं को भी प्रदान किया जाएगा|

 श्रम कार्ड निपुण योजना के लाभ

ई श्रम कार्ड निपुण योजना का लाभ श्रमिकों और नियोक्ताओं को प्रदान होगा| योजना के अंतर्गत वे कौन से लाभ हैं, जो पात्र लाभार्थीयों को दिए जाएंगे| जिसका विवरण नीचे दिया गया है –

  1. श्रमिकों को मिलने वाले लाभ
  • नेशनल स्‍किल क्‍वालिफिकेशन  फ्रेमवर्क के अनुसार कौशल/योग्‍यता का आकलन
  • MoHUA केसाथ को-ब्रांडेड स्किल इंडिया सर्टिफिकेशन
  • डिजिटल कौशल (कैशलेस लेनदेन, भीम ऐप, भारत क्‍यूआर कोड आदि)
  • उद्यमशीलता/ स्वरोजगार के बारे में ओरिएंटेशन
  • सर्टिफाइड वर्कर्स को कौशल बीमा (2 लाख रुपये के कवरेज के साथ 3 वर्ष का दुर्घटना बीमा)
  • ऑन-साइटस्‍किल ट्रेनिंग
  • ईपीएफ/बीओसीडब्ल्यू की सुविधाएं
  • उत्पादकता में वृद्धि
  • व्यक्तिगत विकास
  • वेतन बढ़ने की संभावना
  • इंडस्‍ट्री की जानकारी
  • साइट पर दुर्घटनाओं में कमी
  1. नियोक्ताओं को मिलने वाले लाभ
  • श्रमिकों की बेहतर दक्षता
  • बेहतर उत्‍पादकता
  • उत्तम परफॉर्मेंस
  • श्रमिकों के मनोबल में वृद्धि
  • अनुपस्थिति में कमी
  • समय और धन के अपव्यय में कमी
  • सुपर विजन की संलग्‍नता में कमी

 श्रम कार्ड निपुण योजना की मुख्य विशेषताएं

  • श्रमिकों को सरकार दवारा आर्थिक सहायता प्रदान करना
  • पात्र लाभार्थीयों को ट्रेनिग प्रदान करना
  • श्रमिकों को बीमा सुविधा का लाभ देना
  • रोजगार के अवसर मे वढोतरी लाना
  • श्रमिकों को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना|

योजना के लिए पात्रता

  1. Recognition of Prior Learning (RPL) / कौशल संवर्धन  (upskilling) के लिए पात्रता –
  • आवेदक को देश का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • लाभार्थी श्रमिक होना चाहिए|
  • आवेदक की आयु 18 से45 साल के बीच होनी चाहिए|
  • लाभार्थी का बैंक खाता आधार कार्ड से जुड़ा हुआ होना चाहिए|
  • आवेदक दवारा सभी मानदंडों को पूरा किया जाना चाहिए|
  1. Fresh skilling के लिए पात्रता –
  • लाभार्थी देश का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • कंस्ट्रक्शन सेक्टर में अपना कैरियर बनाने वाले लाभार्थी योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं|
  • आवेदक की आयु 15 से लेकर 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए|
  • आधार कार्ड से आवेदक का बैंक खाता जुड़ा हुआ होना चाहिए|
  • लाभार्थी दवारा अवार्डिंग बॉडी द्वारा परिभाषित संबंधित जॉब रोल के लिए अन्य मानदंडों को पूरा किया होना चाहिए|

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • मोबाइल नम्वर  

 श्रम कार्ड निपुण योजना के लिए कैसे करे आवेदन

Skill India online

  • उसके बाद आपको I Want To Skill Myself के विकल्प पे किलक करना होगा| 

shramik nipun Yojana Registration

  • उसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा|
  • इस फॉर्म मे आपको पुछी गई सारी जानकारी भरनी है|
  • सारी प्रक्रिया हो जाने के बाद आपको अंत मे Submit के बटन पे किलक कर देना है|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आपके दवारा योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कर दिया जाएगा|

Login कैसे करें

shramik nipun Yojana Login

  • उसके बाद आपके सामने Login Form खुल जाएगा|
  • इस फॉर्म मे आपको User Name/ Password दर्ज करके लॉगिन कर देना है|
  • इस तरह आप पोर्टल पर लॉगिन हो जाओगे|

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|