मुख्यमंत्री फव्वारा संयंत्र सब्सिडी योजना | Online Registration | Application Form PDF

मुख्यमंत्री फव्वारा संयंत्र सब्सिडी योजना | Online Registration | Application Form PDF | राजस्थान सरकार दवारा राज्य के किसानों के कल्याण के लिए फव्वारा संयंत्र सब्सिडी योजना को लागु किया गया है| इस योजना के जरिए किसानों को फव्वारा संयंत्र लगाने हेतु सरकार दवारा सब्सिडी प्रदान की जाएगी| जिससे पानी की बचत होगी और साथ में किसान फव्वारों द्वारा सिचाई कर सकेंगे| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| तो आइए जानते हैं – फव्वारा संयंत्र सब्सिडी योजना के वारे मे|

ये भी पढ़ें – Kaveri Portal 2.0

Fawara Syantra Subsidy

Fawara Syantra Subsidy Yojana

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने किसानों की आमदनी मे सुधार लाने के लिए फव्वारा संयंत्र सब्सिडी योजना को शुरू किया है| इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के किसानों को फव्वारा सयंत्र पर 70% से 75% तक की सब्सिडी दी जाएगी| किसानों को दी जाने वाली सब्सिडी की राशि सीधे उनके बैंक खाते मे DBT मोड के जरिए भेजी जाएगी| जिससे किसान फव्वारा सब्सिडी प्राप्त करके अधिक जमीन पर अच्छे से सिंचाई कर सकेंगे| फव्वारा संयंत्र सब्सिडी योजना का लाभ कम से कम 02 हेक्टियर जमीन वाले किसानों को प्रदान किया जाएगा| इस योजना का लाभ लाभार्थी किसानों को ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए प्राप्त होगा|

Overview of the Fawara Syantra Subsidy Scheme

योजना का नामफव्वारा संयंत्र सब्सिडी योजना
किसके दवारा शुरू की गईराजस्थान सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के किसान
प्रदान की जाने वाली सहायता

किसानों को फव्वारा संयंत्र लगाने हेतु सरकार दवारा सब्सिडी प्रदान करना

आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफ़लाइन
आधिकारिक वेबसाइटrajkisan.rajasthan.gov.in 

राजस्थान फव्वारा संयंत्र सब्सिडी योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के किसानों को फव्वारा की खरीद के लिए सरकार दवारा सब्सिडी की राशि प्रदान करना है, ताकि किसान विना किसी परेशानी के अपने खेतों मे सिचाई कर सके|

मुख्यमंत्री फव्वारा संयंत्र सब्सिडी योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली सब्सिडी

  • सामान्य वर्ग के किसानों को फव्वारा संयंत्र लगाने के लिए 70%,
  • लघु सीमान्त अनुसूचित जाति व जनजाति और महिला किसानों को 75% सब्सिडी का लाभ

Fawara Syantra Subsidy Scheme के लिए पात्रता

  • आवेदक को राजस्थान राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • लाभार्थी किसान होना चाहिए|
  • जिन किसानो के पास 2 हेक्टेयर से अधिक कृषि योग्य भूमि है वो किसान ही योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे|
  • लाभार्थी का बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए|

फव्वारा संयंत्र सब्सिडी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • किसान आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • जमाबन्दी नकल (6 माह से अधिक पुराने नहीं हो)
  • सिंचाई स्त्रोत प्रमाण पत्र
  • जमीनी दस्तावेज
  • जन आधार कार्ड
  • आपूर्तिकर्ता का कोटेशन
  • बैंक खाता 
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • मोबाइल नम्वर

Rajasthan फव्वारा संयंत्र सब्सिडी योजना के लाभ

  • फव्वारा संयंत्र सब्सिडी योजना का लाभ राजस्थान राज्य के किसानों को प्रदान किया जाएगा|
  • इस योजना के जरिए किसानों को फव्वारासंयंत्र की खरीद के लिए सरकार दवारा 70% से 75 % की सब्सिडी प्रदान की जाएगी|
  • ये सब्सिडी अधिकतम 5 हेक्टेयर क्षेत्रफल तक पर दी जाएगी| इस सब्सिडी के लिए वही किसान फायदा उठा सकेंगे, जिनके पास खेती के लिए 2 हैक्टेयर भूमि होगी|
  • सब्सिडीकि राशि लाभार्थी किसानों के बैंक खाते मे जमा की जाएगी|
  • Fawara Syantra Subsidy Scheme से किसान अपने खेतों मे अच्छे से सिंचाई कर सकेंगे|
  • फव्वारा संयंत्र सब्सिडी योजना से टपक, फव्वारा, माइक्रो और मिनी फव्वारा कृषि यंत्रो से सिंचाई करने पर कम पानी में खेती करने मे मदद मिलेगी।
  • इस योजना से पानी की समस्या दूर होगी|
  • इस योजना से सिंचाई के दौरान 50-55% पानी की बचत की जा सकेगी|
  • इस योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए किए जा सकेंगे|

Mukhyamantri Fawara Syantra Subsidy Yojana की मुख्य विशेषताएं

  • किसानो को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करना
  • लाभार्थी किसानों को सरकार दवारा सहायता प्रदान करना
  • इस योजना से कम पानी में ज्यादा सिंचाई होगी
  • पानी का दुरपयोग नहीं होगा।
  • पानी की होगी बचत
  • भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ेगी।
  • ये योजना किसानों को आत्म-निर्भर व सशकत वनाएगी|

How to Apply for Fawara Syantra Subsidy Yojana

Fawara Syantra Subsidy online

  • अब आपको किसान के सेकशन मे जाना होगा| फिर आपको फव्वारा संयंत्र के विकल्प पे किलक करना होगा|

Fawara Syantra Subsidy Yojana Rajasthan

  • उसके बाद आपको आवेदन करने के लिए यहाँ किलक करे के बटन पे किलक कर देना है|

Fawara Syantra Subsidy Yojana registration

  • इस पेज मे आपको लॉगिन करने के 02 ऑपशन मिलेंगे – एसएसओ आईडी का उपयोग करके लॉगिन करें/ जनाधार आईडी का उपयोग करके लॉगिन करें|
  • उसके बाद आपको Submit के बटन पे किलक करना होगा|
  • अबआप अगले पेज मे आ जाओगे|

raj Fawara Syantra Subsidy Yojana

  • इस पेज मे आपको New Application के बटन पे क्लिक करना होगा|

Fawara Syantra Subsidy Yojana form

  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा, जिसमे आपको आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी|
  • फिर आपको जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे|
  • उसके बाद आपको Submit के बटन पे क्लिक कर देना है|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आपके दवारा योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|

Fawara Syantra Subsidy Scheme – Application Status की जांच कैसे करे

  • सवसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा| 
  • अब आपको किसान के सेकशन मे जाना होगा| फिर आपको फव्वारा संयंत्र के विकल्प पे किलक करना होगा|
  • उसके बाद आपको आवेदन करने के लिए यहाँ किलक करे के बटन पे किलक कर देना है|
  • अब आपको आवेदन कि सिथति जाँचे के विकल्प पे किलक कर देना है|

Fawara Syantra Subsidy Yojana status

  • उसके बाद आपको दी गई जानकारी भरनी है – Select Type/ Select Scheme Subsidy/ Enter Your Application |

Fawara Syantra Subsidy Yojana application status

  • उसके बाद आपको Submit के बटन पे किलक कर देना है|
  • इस बटन पे किलक करते ही सवंधित जानकारी आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पे आ जाएगी|

Raj Fawara Syantra Subsidy Yojana – Helpline Number

  • 0141-2922613
  • 0141-2922614

Offline Registration For Fawara Syantra Subsidy Yojana

  • सवसे पहले आवेदक को नजदीकी कृषि विभाग कार्यालय मे जाना होगा|
  • उसके बाद आपको वहाँ से “Fawara Syantra Subsidy Yojana”का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा|
  • अब आपको इस फॉर्म मे पुछी गई सारी जानकारी भरनी है, और जरूरी दस्तावेज अटैच करने हैं|
  • सारी प्रक्रिया हो जाने के वाद आपको ये फॉर्म वहाँ पे जमा करवा देना है, जहा से आपने इसे प्राप्त किया था|
  • इस प्रक्रिया के बाद आपके भरे हुए फॉर्म की जांच की जाएगी|
  • उसके बाद आपके खात मे योजना के अंतर्गत सब्सिडी की राशि प्रदान कर दी जाएगी|
  • इस तरह आपको Fawara Syantra Subsidy Yojana का लाभ प्राप्त हो जाएगा|

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|