राजस्थान छात्रा कृषि विषय योजना | Girl Student Agriculture Subject Scheme : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

राजस्थान छात्रा कृषि विषय योजना | Girl Student Agriculture Subject Scheme : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | राजस्थान सरकार ने राज्य मे कन्या शिक्षा को वढावा देने के लिए छात्रा कृषि विषय योजना को लागु किया है| इस योजना के माध्यम से छात्राओं को एग्रीकल्चर सब्जेक्ट में पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहन के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी, ताकि इन छात्राओं को अपनी पढाई जारी रखने मे मदद मिल सके| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके लिए आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा|

GIRL STUDENT AGRICULTURE SUBJECT YOJANA

राजस्थान की बालिकाओं को आर्थिक रूप से सशकत वनाने के लिए राज्य सरकार ने छात्रा कृषि विषय योजना को शुरू किया है| इस योजना के अंतर्गत कृषि शिक्षा में पढ़ाई करने वाली छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए राजस्थान कृषि विभाग दवारा 12 वीं कक्षा से लेकर PHD करने वाली छात्राओं को 15,000 ये 40,000 रुपए तक की एग्रीकल्चर स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है, ताकि इन छात्राओं को अपनी पढाई पूरी करने मे मदद मिल सके| लाभार्थी छात्राओं को दी जाने वाली स्कॉलरशिप की राशि उनके बैंक खाते मे DBT मोड के जरिए जमा की जाती है| Girl Student Agriculture Subject Yojana के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड के जरिए स्वीकार किए जाएंगे|

राजस्थान छात्रा कृषि विषय योजना के तहत मिलने वाली स्कॉलरशिप

कक्षा

स्कॉलरशिप राशि

वर्ष

11 वीं और 12 वीं कक्षा मे एग्रीकल्चर सब्जेक्ट का चुनाव करने पर

15000/- रुपए (प्रति वर्ष)

2 वर्ष के लिए

स्नातक डिग्री के लिए कृषि शिक्षा का चुनाव करने पर

25000/- रुपए (प्रति वर्ष)

4 या 5 वर्ष के लिए

स्नातकोत्तर डिग्री के लिए एग्रीकल्चर कोर्स का चुनाव करने पर

25000/- रुपए (प्रति वर्ष)

2 वर्ष के लिए

PHD के दौरान एग्रीकल्चर सब्जेक्ट का चुनाव करने पर

40000/- रुपए (प्रति वर्ष)

3 वर्ष के लिए

About of the Girl Student Agriculture Subject Yojana

योजना का नामछात्रा कृषि विषय योजना
किसके दवारा शुरू की गईराजस्थान सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य की छात्राएं
प्रदान की जाने वाली सहायताछात्राओं को एग्रीकल्चर सब्जेक्ट में पढ़ाई करने के लिए आर्थिक मदद करना है|
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटrajkisan.rajasthan.gov.in

Rajasthan Girl Student Agriculture Subject Scheme – Important Dates

आवेदन करने की आरंभ तिथि01 जुलाई 2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि30 सितंबर, 2023

छात्रा कृषि विषय योजना – कोर्स लिस्ट

  • डेयरी
  • कृषि अभियांत्रिकी
  • डिग्री एग्रीकल्चर
  • उद्यानिकी
  • खाद्य प्रसंस्करण
  • बीएससी कृषि
  • एमएससी कृषि

राजस्थान छात्रा कृषि विषय योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य एग्रीकल्चर सब्जेक्ट में पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु छात्राओं को सरकार दवारा 12वीं कक्षा से लेकर पीएचडी तक आर्थिक मदद प्रदान करना है|

छात्रा कृषि विषय योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक को राजस्थान राज्य का निवासी होना चाहिए|
  • राजस्थान राज्य की बालिकाएं ही योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगी|
  • कृषि शिक्षा मे रुचि रखने वाली छात्राओं को योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा|

राजस्थान गर्ल स्टूडेंट एग्रीकल्चर सब्जेक्ट योजना के लिए अपात्रता

  • जो छात्राएं पिछली कक्षा में पास नही हैं उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  • जिन्होंने कोर्स के वीच में ही विद्यालय, महाविद्यालय या फिर विश्वविद्यालय मे ड्रॉप आउट किया है उन छात्राओं को भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  • जिन छात्राओं ने श्रेणी सुधार के लिए उसी उत्साह में पुनः प्रवेश किया है, उन्हे भी इस योजना का लाभ लेने से वंचित रखा जाएगा।

Rajasthan Girl Student Agriculture Subject Scheme Important Documents

  • जन आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • पिछली कक्षा की मार्कशीट
  • कॉलेज के विभाग प्रमुख से प्राप्त सर्टिफिकेट
  • बैंक खाता विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

राजस्थान छात्रा कृषि विषय योजना के लाभ

  • छात्रा कृषि विषय योजना का लाभ राजस्थान राज्य की छात्राओं को प्रदान किया जाएगा|
  • इस योजना के माध्यम से छात्राओं को एग्रीकल्चर विषय में पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा|
  • जो छात्राएं कृषि विषय का चुनाव करेंगी उन्हे कक्षा के आधार पर स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी|
  • स्कॉलरशिप की राशि आवेदक के बैंक खाते मे जमा की जाएगी|
  • इस योजना से छात्राएँ अब आर्थिक तंगी के चलते अपनी पढाई अधूरी नही छोड़ सकेंगी|
  • Girl Student Agriculture Subject Scheme को पूरे राज्य मे चलाया गया है|
  • ये योजना छात्राओं को विना किसी भेदभाव के लाभ प्रदान करेगी|
  • राजस्थान छात्रा कृषि विषय योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को निर्धारित तिथि से पहले आवेदन करना होगा|

राजस्थान गर्ल स्टूडेंट एग्रीकल्चर सब्जेक्ट योजना की मुख्य विशेषताऐं

  • राज्य मे कन्या शिक्षा को वढ़ावा देना
  • छात्राओं को एग्रीकल्चर विषय में पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित करना
  • कृषि विषय से जुड़ी छात्राओं को स्कॉलरशिप प्रदान करना
  • पात्र लाभार्थी छात्राओं को आत्म-निर्भर व सशकत वनाना|

Online Registration For the Rajasthan Girl Student Agriculture Subject Scheme

Girl Student Agriculture Subject

  • उसके बाद आपको किसान सुविधाओं के सेकशन मे जाकर छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि के विकल्प पे किलक करना है|

Girl Student Agriculture Subject Rajasthan

  • उसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा|

Girl Student Agriculture Subject scheme

  • अब आपको आवेदन करने के लिए यहाँ किलक करें के बटन पे किलक करना है|

Girl Student Agriculture Subject scheme online

  • उसके बाद आपको जन आधार या SSO आईडी का उपयोग करके लॉगिन करना होगा|
  • लॉगिन करने के बाद आपकी स्क्रीन पे Rajasthan Girl Students Agriculture Subject Yojana Application Form खुल जाएगा। 
  • अब आपको ये फार्म ध्यान से भरना है और मांगे गए दस्तावेज अपलोड करने हैं|
  • सारी जानकारी भरने के बाद आपकोअंत में Submit के वटन पे क्लिक कर देना है।
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आपके दवारा योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|

Rajasthan Girl Student Agriculture Subject Scheme – Helpline Number

  • 0141-2927047
  • 0141-2922613

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|