Google Task Mate Application : डाउनलोड | Earn Money & रेफरल कोड

Google ने एक नया एप लॉन्च किया है जिसका नाम है Google Task Mate Application | इस एप की मदद से उपयोगकर्ता घर बैठे पैसे कमा सकते हैं| तो आइए जानते हैं Task Mate से कैसे earning की जाती है और इसको कहाँ से आप Google Task Mate Application को डाउनलोड कर सकते हैं और Earn Money व रेफरल कोड को कहाँ से प्राप्त करें| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा|

Google Task Mate

GOOGLE TASK MATE APP

गूगल ने एक नया एप लॉन्च किया है| जिसका नाम है – Task Mate App | जिसे Bita संस्करण मे जारी किया गया है। इस एप के जरिए उपयोगकर्ता घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। Google Task Mate पर आपको अपनी Location और User Interest के हिसाब से Task मिलेंगे जिन्हें आवेदक को पूरा करना होता है, उसके बाद आवेदक को डॉलर या इंडियन रुपये में पैसे मिलते हैं, जो कि उनके अकाउंट मे ट्रांसफर किए जाते हैं|

अभी तक गूगल टास्क मेट एप्प को 100,000 से अधिक उपयोगकर्ताओं द्वारा डाउनलोड किया गया है। अगर आप भी घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं, तो ये ऐप आपकी इनकम मे सुधार ला सकती है|

ये भी पढ़ें – Shiksha Setu Axom Portal

Google Task Mate एप पर मिलने वाले टास्क

  • Survey,
  • Transcription,
  • Shop Information,
  • Google Map,
  • Local Guide
  • Voice Typing,
  • Photo Upload

About of the Google Task Mate App

एप का नामगूगल टास्क मेट एप्प 
किसके दवारा शुरू की गईगूगल दवारा
संस्करणBeta
लाभार्थीउपयोगकर्ता
प्रदान की जाने वाली सहायता

उपयोगकर्ताओं को ऐप का उपयोग करके कमाई करने की नुमति देना

आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
एप डाउनलोड लिंकClick Here 

Google टास्क मेट ऐप का उद्देश्य

टास्क मेट ऐप का इस्तेमाल करने वाले उपयोगकर्ता गूगल दवारा दिए गए टॉसक को पूरा करके घर बैठे पैसा कमा सकेंगे| Google Task Mate App के जरिए आवेदक अपनी आर्थिक सिथति को बेहतर बना सकते हैं|

रेफरल कोड के जरिए किया जाएगा गूगल टास्क मेट एप्प का इस्तेमाल

टास्क मेट एप्प का इस्तेमाल उपयोगकर्ता रेफरल कोड के माध्यम से करते हैं। आपको वतय दें कि रेफरल कोड को कुछ ही उपयोगकर्ताओं तक सीमित किया गया है। एक समय में केवल 03 उपयोगकर्ता रेफरल कोड का यूज कर सकते हैं। ध्यान रहें रेफरल कोड को 3 बार से ज्यादा डालने पर गूगल द्वारा आपके अकाउंट को लॉक कर दिया जा सकता है। 

Google Task Mate के लिए सक्रिय नेटवर्क कनेक्शन होना चाहिए

गूगल टास्क मेट एप्प का लाभ लेने के लिए उपयोगकर्ताओं के पास एक सक्रिय नेटवर्क कनेक्शन होना चाहिए। जिसके जरिए ही यूजर दिए गए टास्क को बिना किसी बाधा के पूरा कर सकेंगे|

Google टास्क मेट ऐप के लिए पात्रता

  • Google Task Mate App केमाध्यम से कोई भी व्यक्ति पैसे कमा सकता है।
  • किसी भी उम्र के लोग गूगल टास्क मेट एप्प का लाभ उठा सकते हैं।
  • इस एप से पैसेकमाने के लिए किसी भी प्रकार की तकनिकी की आवश्यकता नहीं है।

Google टास्क मेट ऐप के लाभ

  • Google Task Mate App को Google द्वारा विकसित और मॉनिटर किया गया है।
  • Task Mate App पर पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन उपलब्ध है।
  • गूगल टास्क मेट एप्प को 100,000 से अधिक उपयोगकर्ताओं द्वारा डाउनलोड किया गया है।
  • Google Task Mate एक Task Management Mobile Application है जिसमे आवेदक को Task दिए जाते हैं, इन Task को पूरा करने पर आपको पैसे मिलते हैं |
  • उपयोगकर्ता अपनी पसंद के अनुसार अपने कार्यों का चयन कर सकते हैं।
  • Google Task Mate से पैसे कमाने के लिए सवसे पहले आपको इस App को Join करना होगा|
  • गूगल टास्क मेट एप्प का इस्तेमाल रेफरल कोड के जरिए किया जाएगा|
  • इस एप्प के माध्यम से आवेदक घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
  • Google Task Mate App नागरिक अपनी आर्थिक सिथति मे सुधार ला सकेंगे|
  • Google Task Mate App एक भरोसेमंद एप है|
  • ये ऐप को डाउनलोड करना काफी आसान व सुविधाजनक है|

Google Task Mate Registration के लिए दर्ज की जाने वाली जानकारी

  • आवेदक का नाम
  • ईमेल आईडी
  • भाषा का चुनाव
  • बैंक डिटेल्स
  • मोबाइल नमवर

Download Google Task Mate App

  • सबसे पहले आवेदक को अपने फोन मे Play Store को ओपन करना है|
  • उसके बाद आपको Search Box में Task Mate App टाइप करना है|
  • फिर आपको Google LLC द्वारा विकसित Google टास्क मेट ऐप पर क्लिक करना है|
  • अब आपको Install बटन पर क्लिक करना है| 

Google Task Mate app

  • Install बटन पर क्लिक करते ही ये ऐप आपके फोन मे डाउनलोड होनी शुरू हो जाएगी|

Google टास्क मेट ऐप से पैसे कैसे कमाए

  • सवसे पहले आपको Google टास्क मेट ऐप Open करनी है|
  • फिर आपको अपनी ईमेल आईडी दर्ज करनी है और Get Start बटन पर क्लिक कर देना है|
  • उसके बाद आपके सामने भाषा का ऑप्शन खुल जाएगा जिसमे आपको अपनी भाषा का चयन करना है|
  • फिर आपको Referral Code को दर्ज करना है, और Continue बटन पर क्लिक कर देना है|
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर कुछ निर्देश दिये जाएंगे, इनमे से आपको अपनी रुचि के अनुसार कायों का चयन करना होगा|
  • इस प्रक्रिया के बाद आपको बैंक आकउंट डिटेल दर्ज करनी है|
  • उसके बाद आप दिए गए टास्कों को पूरा करके प्राप्त धनराशि को अपने आकउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • धनराशि के आपके खाते मे आ जाने के बाद आप अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं|

Google टास्क मेट ऐप के लिए कार्यशील रेफरल कोड

आवेदक निम्नलिखित रेफरल कोड की मदद से ऐप के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। आवेदन के पंजीकरण फॉर्म में रेफरल कोड दर्ज करते ही आप पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं। तालिका में रेफ़रल कोड उल्टे क्रम अनुसार दिए गए हैं, सबसे लेटेस्ट कोड शीर्ष पर हैं। कोड के सवंध मे सारी जानकारी आप नीचे से प्राप्त कर सकते हैं|

 Task Mate app

हमने आपको इस आर्टीकल के जरिए Google Task Mate Application को डाउनलोड करने की सारी प्रक्रिया वता दी है| अगर आप भी Google Task Mate App के जरिए पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपको इस एप को डाउनलोड करना होगा| उसके बाद ही आप आसानी पैसे कमा सकोगे|

Google Task Mate Application – Links

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|