PM Gramin Digital Saksharta Abhiyan 2024 : रजिस्ट्रेशन, प्रमाण पत्र डाउनलोड

PM Gramin Digital Saksharta Abhiyan : केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो के नागरिको के हितो की रक्षा करने और उन्हे आत्म-निर्भर वनाने के लिए ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान को लागू किया गया है| जिसके तहत ग्राणीण क्षेत्रों में नागरिको को डिजिटल साक्षरता प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के नागरिको को कंप्यूटर व डिजिटल उपकरणों जैसे टेबलेट, स्मार्टफोन आदि की ट्रेनिंग ईमेल भेजना व रिसीव करना, इंटरनेट चलाना, इंटरनेट से सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने के बारे में ट्रेनिंग प्रदान की जाती है| कैसे उठाया जा सकेगा इस अभियान का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ्ना होगा| तो आइए जानते हैं – प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के वारे मे|

PM Gramin Digital Saksharta Abhiyan

Table of Contents

PM Gramin Digital Saksharta Abhiyan 2024

प्रधानमंत्री मोदी जी दवारा देश के ग्रामीण क्षेत्रो के नागरिको को डिजिटल वनाने के लिए ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान को शुरू किया गया है| जिसके जरिये केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो के नागरिकों को कंप्यूटर व डिजिटल उपकरणों जैसे टेबलेट, स्मार्टफोन आदि की ट्रेनिंग, ईमेल भेजना व रिसीव करना, इंटरनेट चलाना, इंटरनेट से सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाना, इंटरनेट पर जानकारी ढूँढना व ऑनलाइन पेमेंट करना आदि की ट्रेनिंग दी जाएगी । जिसमे एक परिवार के एक सदस्य को कंप्यूटर सम्बन्धी ट्रेनिंग मिलेगी। जो लाभार्थी ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान 2021 के तहत ट्रेनिंग प्राप्त करना चाहते है तो उन्हें सबसे पहले इस योजना के तहत आवेदन करना होगा ।

Gramin Digital Saksharta Abhiyan का अवलोकन

योजनाडिजिटल साक्षरता अभियान
किसके दवारा शुरू की गईभारत सरकार द्वारा
लाभार्थीदेश के नागरिक  
प्रदान की जाने वाली सहायताअशिक्षित लोगो को डिजिटल तौर पर प्रशिक्षित करना 
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ ऑफलाइन 
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.pmgdisha.in/

ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान का मुख्य उद्देश्य  

गावों मे रहने वाले अशिक्षित लोगो को डिजिटल तौर पर प्रशिक्षित करके उन्हें आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाना है|

PM Gramin Digital Saksharta Abhiyan के मुख्य बिन्दु 

  • प्रत्येक परिवार में एक व्यक्ति को डिजिटल रूप से साक्षर बनाया जाएगा|
  • प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान, राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के ग्रामीण क्षेत्रों में 06 करोड़ लोगों को डिजिटल रूप से साक्षर बनाने की योजना है, जो 31 मार्च, 2020 तक प्रत्येक पात्र परिवार के एक सदस्य को कवर करके लगभग 40% ग्रामीण परिवारों तक पहुंचाई गई है|
  • अब 2021 मे बचे परिवारों को इस अभियान का लाभ पहुचाया जाएगा|
  • यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों को कंप्यूटर या डिजिटल एक्सेस डिवाइस (जैसे टैबलेट, स्मार्ट फोन आदि) संचालित करने, ई-मेल भेजने और प्राप्त करने, इंटरनेट ब्राउज़ करने, सरकारी सेवाओं तक पहुंचने, जानकारी की खोज करने, डिजिटल भुगतान करने का प्रशिक्षण देकर सशक्त बनाएगी।
  • इस योजना से विशेष रूप से अनुसूचित जाति (एससी) / अनुसूचित जनजाति (एसटी), अल्पसंख्यक, गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल), महिलाओं और अलग-अलग विकलांग व्यक्तियों और अल्पसंख्यकों जैसे समाज के हाशिए पर रहने वाले वर्गों सहित ग्रामीण आबादी को लक्षित किया जाएगा|
  • उम्मीदवार के रूप में पंजीकरण करने के लिए आवेदक को इलेक्ट्रॉनिक KYC करना होगा और नियम और शर्तों से सहमत होना होगा।

ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के मुख्य पहलु

  1. प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई डिजिटल इंडिया के रूप में PMGDISHA भी उसी का एक महत्वपूर्ण भाग है।
  2. PMGDISHA के माध्यम से लगभग 40% ग्रामीण लोगों की पहचान करके प्रत्येक परिवार के एक-एक सदस्य को डिजिटल रुप से साक्षर किया जाएगा।
  3. PMGDISHA के तहत प्रशिक्षण दे रहे सदस्यों के लिए ट्रेनिंग की अवधि 20 घंटे होगी।‌
  4. डिस्ट्रिक ई गवर्नेंस सोसायटी , ग्रामीण स्तर पर बने ग्राम पंचायतों तथा ग्राम विकास अधिकारियों के माध्यम से इस योजना का लाभ उठाने वाले लोगों की पहचान की जाएगी।
  5. इस योजना के माध्यम से कक्षा 9 से लेकर 12वीं कक्षा तक पढ़ने वाले छात्र जिनके विद्यालय में स्मार्ट स्कूल अथवा कंप्यूटर उपलब्ध नहीं है उन्हें भी प्रशिक्षण कराया जाएगा।

Gramin Digital Saksharta Abhiyan के लिए पात्रता

  • देश के स्थायी निवासी
  • गावों मे रहने वाले नागरिक
  • केवल वही परिवार के सदस्य लाभ उठा सकते हैं जो डिजिटल असाक्षर हैं ।
  • योजना के माध्यम से प्रशिक्षण ले रहे आवेदक की आयु 14 से 60 वर्ष के बीच ही होनी चाहिए ।

डिजिटल साक्षरता अभियान के लिए जरूरी दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. पहचान पत्र
  3. स्थायी प्रमाण पत्र
  4. आयु प्रमाण पत्र
  5. मोबाइल नंबर
  6. पासपोर्ट साइज फोटो

प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के लाभ

  • प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान का लाभ ग्रामीण क्षेत्र मे रहने वाले अशिक्षित नागरिको को प्रदान किया जाएगा|
  • इस अभियान के तहत देश के ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को कंप्यूटर की ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी ।
  • एक परिवार को एक ईकाई के रूप में परिभाषित किया गया है, जिसमें शामिल हैं परिवार के प्रमुख, पति या पत्नी, बच्चे और माता-पिता। ऐसे सभी घरों में जहां परिवार का कोई भी सदस्य डिजिटल साक्षर नहीं है, उन्हें इस योजना के अंतर्गत पात्र माना जाएगा ।
  • योजना के तहत प्रशिक्षित नागरिको को कंप्यूटर , टेबलेट स्मार्ट फ़ोन , जैसे डिजिटल उपकरणों के संचालन में कुशल बनाया जायेगा ।
  • प्रशिक्षण प्राप्त करके लोग अपने दैनिक जीवन में इंटरनेट का उपयोग करके नागरिक की सेवाओं , स्वास्थ्य सेवा , वित्तीय सेवाओं को लाभ उठा सकेगें|
  • ग्रामीण लोगो को ऑनलाइन बुकिंग के नए नए तरीको के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी|
  • ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करना तथा बैंको से जुडी अन्य डिजिटल जानकारी देकर लाभार्थीयों को जागरुक वनाया जाएगा|
  • सरकारी योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म तथा अन्य सभी फॉर्म भरने के तरीके लाभार्थीयों को सिखाये जायगे |
  • ATM से सम्बंधित सभी प्रकार की ट्रेनिंग भी पात्र लाभार्थीयों को दी जायगी |
  • गैर स्मार्टफोन ,उपयोगकर्ता, अंत्योदय परिवार, कॉलेज छोड़ चुके व्यक्ति, राष्ट्रीय साक्षरता मिशन के प्रतिभागीयो को प्राथमिकता दी जायेगा ।
  • 9वीं से 12वीं तक के ऐसे छात्र-छात्राएं जिन्हे कम्यूटर मोबाइल इंटरनेट की जानकारी नहीं है उन सभी को ट्रेनिंग जी जायगी |
  • अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), गरीबी रेखा के नीचे (BPL), महिलाओं, दिव्यांग व अल्पसंख्यकों को अभियान के तहत प्राथमिकता दी जाएगी|
  • लाभार्थियों की पहचान CSC-SPV द्वारा डिस्ट्रिक्ट ई-गवर्नेंस सोसाइटी (DeGS), ग्राम पंचायतों तथा ब्लॉक डेवलपमेंट अधिकारीयों के साथ मिल कर की जाएगी ।
  • योजना का लाभ पात्र लाभार्थी ऑनलाइन पंजीकरण करके प्राप्त कर सकेगें|

Gramin Digital Saksharta Abhiyan की मुख्य विशेषताएँ  

  1. अशिक्षित लोगो को डिजिटल तौर पर प्रशिक्षित करना
  2. 15 करोड़ से अधिक परिवारों को केंद्र सरकार की और से ट्रेनिंग देना
  3. वे परिवार जो डिजिटल उपकरणों की जानकारी से वंचित हैं उन्हे ट्रेनिंग की सुविधा देना|
  4. पात्र लाभार्थीयो को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाना

PM Gramin Digital Saksharta Abhiyan Online Registration

Gramin Digital Saksharta Abhiyan

  • अब आपको Direct Candidate के ऑप्शन पे किलक करना होगा| 

Gramin Digital Saksharta Abhiyan login

  • उसके बाद आप अगले पेज़ मे आ जाओगे|
  • इस पेज़ मे आपको लॉगिन फार्म दिखाई देगा| अब आपको लॉगिन फार्म के नीचे Register बटन पे किलक करना है| 

Gramin Digital Saksharta Abhiyan registration

  • अब आपके सामने Registration Form खुलके आएगा|
  • यहाँ आपको इस फार्म मे दी गई सारी जानकारी भरनी होगी|
  • फिर नीचे दिए गए निर्देश को पढ़कर आपको सही के निशान पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको “Add” पर क्लिक करना होगा ।फिर आगे के पेज पर अगला चरण e-KYC है जोकि या तो फिंगरप्रिंट स्कैन करके या आँखों को स्कैन करके या मोबाइल फोन में ओटीपी सत्यापित करके किया जा सकता है।
  • जिनके पास फिंगरप्रिंट स्कैनर/रेटीना स्कैनर नहीं है, उसके लिए वे लाभार्थी तीसरे विकल्प का चुनाव कर सकते हैं जोकि मोबाइल फोन OTP सत्यापन है।
  • इसके लिए आपको वैलिड मोबाइल नंबर देना होगा, जिसमें ओटीपी भेजा जायेगा। सही ओटीपी एंटर करने के बाद आपको ‘वैलिडेट ओटीपी’ पर क्लिक कर देना है|
  • फिर आप स्टूडेंट टैब में जाकर अपनी सारी जानकारी की जाँच कर सकते हैं। एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद लाभार्थी उसमें यूजर आईडी और पासवर्ड जनरेट करके अपना नया अकाउंट खोल सकेगे|

ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान का सर्टिफिकेट कैसे प्राप्त करें

  • सबसे पहले लाभार्थी को प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल कर आएगा|
  • यहाँ आपको मेन्यू में “लॉगिन” के विकल्प पर क्लिक करना है। 

Digital Saksharta Abhiyan login

  • अब आपके सामने लॉगिन फार्म खलके आएगा|
  • इस फार्म मे आपको अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर देना है। इस प्रक्रिया के बाद आपका डैशबोर्ड खुल जायेगा।
  • इस डैशबोर्ड पर आपको डाउनलोड सर्टिफिकेट का विकल्प दिखाई देगा| अब आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको प्रिंट के बटन पे किलक करके PDF को प्रिंट करना होगा|

Digital Saksharta Abhiyan crtificate

  • इस तरह आप PM ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान का सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकोगे|

PMGDISHA सर्टिफिकेट कैसे मिलता है

  • PMGDISHA सर्टिफिकेट लाभार्थी को ट्रेनिंग के बाद दिया जाता है।
  • ट्रेनिंग के बाद लाभार्थी का ऑनलाइन टेस्ट होता है। इस ऑनलाइन टेस्ट में 25 सवाल पूछे जाते हैं, जिनमें से अगर लाभार्थी 7 सवालो के सही उत्तर दे दे, तो वह उम्मीदवार परीक्षा पास कर जाता है|
  • परीक्षा पास करने के बाद उस लाभार्थी को PMGDISHA सर्टिफिकेट प्रदान कर दिया जाता है।

शिकायत दर्ज कैसे करें

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • उसके बाद आपको मेन्यू में “Contact us” के विकल्प पर क्लिक करके फिर Grievance Redressal Form वाले विकल्प पे किलक कर देना है। 

Digital Saksharta Abhiyan Grievance Redressal Form

  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
  • यहाँ आपको एक ईमेल ID दी गयी है, जिस पर आप मेल के जरिये अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं|

आरडी इंस्टॉलेशन यूजर मैन्युअल डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • अब आपको मेन्यू में “ट्रेनिंग” के विकल्प पर क्लिक करना है और फिर आपको RD Installation User Manual & FAQ के विकल्प पर क्लिक कर देना है। 

Digital Saksharta Abhiyan RD Installation User Manual

  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आपको डाउनलोड के बटन पर क्लिक करना होगा|
  • जैसे ही आप डाउनलोड के बटन पे किलक करोगे तो RD Installation User Manual आपकी डियाइस मे डाउनलोड होनी शुरू हो जाएगी|

ट्रेनिंग सेंटर सर्च कैसे करें

  • सबसे पहले लाभार्थी को प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपको “सर्च ट्रेनिंग सेण्टर” भाग में जाकर Search Now के विकल्प पर क्लिक करना है। 
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।

Digital Saksharta Abhiyan search training center

  • जिसमे आपको अपना राज्य, जिला एवं तहसील चुनाव करना है|
  • उसके बाद आपको Go के बटन पे किलक कर देना है।
  • जैसे ही आप Go के बटन पे किलक करोगे तो ट्रेनिंग सेण्टर की सूची आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी|

ट्रेनिंग सेंटर खोलने की प्रक्रिया

  1. देश के जो लाभार्थी अपना खुद का ट्रेनिंग सेंटर खोलना चाहते है तो उन्हे सबसे पहले CSC-SPV ट्रेनिंग पार्टनर बनना पड़ता है।
  2. ट्रेनिंग पार्टनर कोई भी NGO, संस्थान या कंपनी हो सकती है।
  3. पार्टनर बनने के लिए कुछ मानदंड होते हैं, जिसे पूरा किया जाना चाहिए — जैसे एक ट्रेनिंग पार्टनर को भारत में पंजीकृत एक संगठन होना, 03 साल से अधिक समय तक शिक्षा/आईटी साक्षरता के क्षेत्र में व्यवसाय का संचालन करना और परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) और कम से कम पिछले 03 वर्षों के खातों का परीक्षित विवरण (audit) होना आदि ।

TC locator App डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 

Digital Saksharta Abhiyan TC locator App

  • उसके बाद आपको मेन्यू में “ट्रेनिंग” के विकल्प पर क्लिक करना है और फिर आपको TC locator App पर किलक कर देना है|
  • TC locator App के विकल्प पे क्लिक करते ही यह एप डाउनलोड होनी शुरू हो जाएगी।  

DISHA लर्निंग मोबाइल ऐप को कैसे डाउनलोड करे

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपको मेन्यू में “ट्रेनिंग” के विकल्प पर क्लिक करने के बाद Disha रजिस्ट्रेशन ऐप वाले विकल्प पे किलक कर देना है|
  • जैसे ही आप Disha रजिस्ट्रेशन ऐप वाले विकल्प पे क्लिक करोगे तो ये एप डाउनलोड होनी शुरू हो जायेगी|
  • उसके बाद आप इस पर रजिस्टर करके इस एप्लीकेशन का लाभ प्राप्त कर सकते हो ।

PMGDISHA लर्निंग मोबाइल ऐप डाउनलोड करे

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • उसके बाद आपको मेन्यू में “ट्रेनिंग” के विकल्प पर क्लिक करके PMGDisha लर्निंग ऐप वाले विकल्प पे किलक करना होगा|
  • उसके बाद ये ऐप डाउनलोड होनी शुरू हो जाएगी|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आपके दवारा PMGDISHA लर्निंग मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी|

pmgdisha.in – Helpline Number

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • अब आपको मेन्यू में “Contact Us” के विकल्प पर क्लिक करके PMGDisha PMU वाले विकल्प पे क्लिक कर देना है। 

Digital Saksharta Abhiyan helpline number

  • जैसे ही आप इस विकल्प पे किलक करोगे तो आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे आप कांटेक्ट डिटेल्स देख सकोगे।

Sukanya Samriddhi Yojana

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।