Sukanya Samriddhi Yojana 2024 : ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म

Sukanya Samriddhi Yojana : सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) बेटियों के लिए केंद्र सरकार की एक छोटी बचत योजना है जिसे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ स्कीम के तहत लांच किया गया है। छोटी बचत स्कीम में सुकन्या सबसे बेहतर ब्याज दर वाली योजना है। जिसके जरिए लाभार्थी को पढाई और शादी मे होने वाले खर्चे से मुकित मिलती है। कैसे मिलता है, योजना का लाभ और योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कैसे किया जाएगा। ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा। तो आइए जानते हैं – सुकन्या समृद्धि योजना के वारे मे।

Sukanya Samriddhi Yojana 2024

Table of Contents

Sukanya Samriddhi Yojana 2024

10 साल से कम उम्र की बेटी के लिए उच्च शिक्षा और शादी के लिए बचत करने के लिहाज से केंद्र सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) को लागु किया है। ये एक छोटी बचत योजना है जिसे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ स्कीम के तहत लांच किया गया है। इस योजना को 22 जनवरी 2015 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरु किया था। वह सभी माता-पिता जो अपनी बेटी की पढ़ाई व शादी के लिए पैसे जमा करना चाहते हैं वह सुकन्या समृद्धि अंतर्गत बचत खाता खोल सकते हैं और योजना का लाभ ले सकते हैं।  

सुकन्या समृद्धि योजना का अवलोकन

योजनासुकन्या समृद्धि योजना
किसके दवारा शुरू की गईभारत सरकार द्वारा
लाभार्थीदेश की बेटियाँ 
प्रदान की जाने वाली सहायताआर्थिक सहायता उपलवध करवाना 
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ ऑफलाइन 
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.india.gov.in/sukanya-samriddhi-yojna

सुकन्या समृद्धि योजना के मुख्य बिन्दु 

भारतीय डाक विभाग दवारा देश मे 09 प्रकार की बचत योजनाएं चलाई गई हैं। जिन्हे पोस्ट ऑफिस सेविंग योजना के नाम से जाना जाता है। ये 09 प्रकार की वचत योजनाएं हैं – पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट, पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट, पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम, पब्लिक प्रोविडेंट फंड, सुकन्या समृद्धि योजना, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, 5 साल के लिए पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट, किसान विकास पत्र और सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम । सरकार द्वारा इन सभी बचत योजनाओं के ब्याज दर में समय समय पर संशोधन किया जाता है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लाभार्थी योजनाओ का लाभ लेने मे सक्षम वन सके। 

Sukanya Samriddhi Yojana 2024 के लिए नई ब्याज दर 

suknya

सुकन्या समृद्धि योजना – खाता सबंधित जानकारी 

सुकन्या समृद्धि खाता आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में खुलवा सकते हैं। यह खाता बेटी के जन्म से 10 साल का होने तक खुलवाया जाता है। जिसमे एक बेटी के लिए केवल एक ही खाता खुलवाया जा सकता है। खाता 250/- रुपये की जमा राशी से खोला जाएगा। पहले ये राशी 1000/- रुपये थी, लेकिन सरकार के नए नियम के मुताविक अब इसे 250/- रुपये कर दिया है। अधिकतम 1.5 लाख रुपए एक साल में जमा किए जा सकते हैं।

खाता खोलने के लिए कौन होगा सरंक्षक 

सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खोलने के लिए मां-बाप को संरक्षक वनाया जाएगा। उनकी देख-रेख में ही बेटी के नाम का खाता खुलेगा।

परिवार की कितनी बेटियों को मिलेगा

सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ केवल एक परिवार की दो बेटियां ही उठा सकती हैं। अगर किसी परिवार में जुड़वा बेटियां हैं तो उन्हें इस योजना का लाभ अलग-अलग दिया जाएगा। मतलव उस परिवार की तीन बेटियों को योजना का लाभ मिलेगा। जुड़वा बेटियों की गिनती एक ही होगी पर उनको लाभ अलग-अलग दिया जाएगा। योजना के अंतर्गत 10 साल से कम की आयु की कन्याओं का खाता खोला जा सकता है।

खाता खोलने के लिए आयु सीमा 

सुकन्या समृद्धि योजना का खाता 0 आयु से लेकर 10 साल की आयु तक बेटी का बैंक अकाउंट खोला जा सकता है। अगर बेटी की आयु 10 वर्ष से ज्यादा हो गई है तो उस सिथति मे बैंक अकाउंट नहीं खोला जा सकता।

प्रतिवर्ष कितने पैसो का भुगतान किया जाएगा 

  • सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत लाभार्थी को पहले प्रति महा 1000/- रुपये देने देने होगें। जिसे अब मात्र 250/- रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है।
  • योजना के लिए 250/- रुपये से लेकर 150000/- रुपये तक निवेश किया जा सकता है। जिसमे बैंक अकाउंट खुलवाने के 14 वर्ष तक निवेश करना अनिवार्य होगा।

कितने वर्ष तक पैसा जमा करवाना होगा 

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए आपको 15 साल तक पैसे जमा करने हैं। उसके बाद खाते पर उस समय लागू दरों के हिसाब से आपको ब्याज मिल जाएगा।

खाता कब होगा मेच्योर 

बेटी का खाता खोलने की तारीख से 21 वर्ष पूरा होने पर ही खाता परिपक्व होगा। बालिका का विवाह यदि 18 वर्ष के बाद या 21 वर्ष से पहले होता है तो शादी की तारीख के बाद खाता बंद कर दिया जाएगा। खाता बंद होने के बाद जमा रकम ब्याज समेत निकाली जा सकती है।

 टैक्स लाभ | Tax benefit

इनकम टैक्स अधिनियम 1961 के सेक्शन 80C के अंतर्गत सुकन्या समृद्धि योजना में जमा की गई धनराशि,ब्याज की राशि तथा मेच्योरिटी अमाउंट को टैक्स फ्री किया गया है। जिसके लिए सरकार द्वारा 150000/- रुपये तक की छूट प्रदान की गई है। शेष धनराशि SSY की परिपक्वता के बाद लाभार्थी को प्राप्त होगी |

खाता में धनराशि को कैसे जमा करे 

  • सुकन्या समृद्धि योजना खाते की धनराशि केश ,डिमांड ड्राफ्ट से जमा की जा सकती है।
  • पोस्ट ऑफिस या बैंक में कोर बैंकिंग सिस्टम के जरिए इलेक्टॉनिक ट्रांसफर मोड से भी राशि जमा की जा सकती है। उसके लिए खाता खुलवाने हेतु नाम और अकॉउंट होल्डर का नाम लिखना होगा | इन तरीको को अपनाकर कोई भी लाभार्थी अपनी बेटी के खाते में पैसे जमा कर सकते हैं।

Sukanya Samriddhi Yojana अकाउंट ट्रांसफर प्रक्रिया 

  1. सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अगर कोई लाभार्थी दूसरी जगह अंकाउट को ट्रासंफर करना चाहता है, तो वह विना किसी असुविधा और बिना किसी फीस का भुगतान कर सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट को ट्रांसफर कर सकता है।
  2. इसके लिए लाभार्थी को ट्रांसफर का प्रमाण पोस्ट ऑफिस या बैंक में जमा करवाना होगा।
  3. यदि खाताधारक किसी कारणवश ट्रांसफर का प्रमाण नहीं दे पाता है तो उसके दवारा 100/- रुपये फीस का भुगतान कर अकाउंट ट्रांसफर किया जा सकता है।

खाता किन परिसिथतियो मे बंद किया जा सकता है 

  • नए नियम के तहत सुकन्या योजना के अंतर्गत बच्ची की मौत होने की दशा मे अकाउंट को परिपक्वता अवधि से पहले बंद किया जा सकता है।
  • अकाउंट होल्डर को जानलेवा बीमारी का इलाज करवाने या अभिभावक की मौत होने की स्थिति में बैंक अकाउंट को परिपक्वता अवधि से पहले बंद किया जा सकता है।

सुकन्या समृद्धि योजना का खाता दुवारा से कैसे खुलवाएं 

सुकन्या समृद्धि योजना का खाता रिओपन करने लिए लाभार्थी को बैंक या अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाना है, जहां उसका रजिस्टड अकाउंट है । अब लाभार्थी को खाता दोबारा से ओपन करने के लिए फार्म भरने के लिए दिया जाएगा। लाभार्थी को इसमे दी गई जानकारी भरने के बाद और बकाया राशि का भुगतान कर इसे जमा करवा देना है। सारी प्रक्रिया होने के वाद लाभार्थी का योजना के तहत खाता दोवारा से खोल दिया जाएगा।

[अगर लाभार्थी ने 2 वर्ष से 250/- रुपये की पेमेंट नहीं की है तो आपको पेनल्टी के तोर पर 500/- रुपये की पेमेंट करनी होगी तथा प्रति वर्ष 50/- रुपये की पेनल्टी का भुगतान करना होगा। जिसमे 2 वर्ष की पेनल्टी 100/- रुपये हो जाएगी। अगर लाभार्थी ने 2 वर्ष से सुकन्या समृद्धि योजना खाते में न्यूनतम राशि का भुगतान नहीं किया है तो लाभार्थी दवारा कम से कम 600/- रुपये का भुगतान किया जाएगा। जिसमे 500/- रुपये 02 वर्ष की न्यूनतम राशि तथा 100/- रुपये 02 वर्ष की पेनल्टी के साथ लाभार्थी को देने होगें।]

Sukanya Samriddhi Yojana 2024

Sukanya Samriddhi Yojana के लिए पात्रता 

  • देश की स्थायी निवासी
  • केवल कन्या ही योजना के लिए पात्र होगीं।
  • एक परिवार की 02 लडकियां योजना के लिए पात्र होगीं।
  • योजना के अंतर्गत खाता खुलवाने के लिए कन्या की आयु 10 वर्ष से कम होनी चाहिए |

सुकन्या समृद्धि योजना का मुख्य उद्देश्य 

सुकन्या समृद्धि योजना का मुख्य उद्देश्य बेटियों के आर्थिक पक्ष को मजबूत करने के लिए उनकी पढ़ाई व शादी पर आने वाले खर्च को आसानी से पूरा करना है। ताकि देश में बेटियों के लिए सकारात्मक माहौल तैयार हो, जिससे भारत में बेटो और बेटियों के बीच होने वाले भेदभाव को कम किया जा सके।

सुकन्या समृद्धि योजना SSY के लिए आव्श्यक दस्तावेज 

  1. बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र
  2. निवास प्रमाण पत्र
  3. पहचान प्रमाण पत्र
  4. बैंक खाता
  5. अभिभावक के दो पासपोर्ट साइज फोटो
  6. मोबाइल नम्वर

सुकन्या समृद्धि योजना के लाभ 

  • इस योजना का लाभ केवल वेटियों को ही मिलेगा।
  • जिनके घर पर दो लडकियां हैं वे भी इस योजना का लाभ उठाएंगी।
  • इस योजना से देश में लड़कियों के आर्थिक सशक्तीकरण को बढ़ावा मिलेगा।
  • इस योजना से लडकियों की शिक्षा और उनके विवाह में मदद मिलेगी।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए लडकी की आयु 10 वर्ष से कम होनी चाहिए।
  • लडकी भारतीय होनी चाहिए।
  • लडकी की आयु 18 वर्ष होने पर 50% तक राशी को निकाला जा सकता है।
  • 21 साल के बाद खाता बंद हो जाएगा और पैसा अभिभावक को दे दिया जाएगा।
  • इस योजना से बच्चियों का भविष्य सुरक्षित होगा।
  • ये योजना लाभार्थीयो के आर्थिक पक्ष मे सुधार करती है।
  • इस योजना के लिए लाभार्थी किसी भी बैंक या डाकघर में आसानी से खाता खुलवा सकता है।
  • इस योजना के अंतर्गत वित्त वर्ष के दौरान अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं।

Sukanya Samriddhi Yojana की मुख्य विशेषताएं 

  1. कन्याओ को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना
  2. सरकार दवारा मिलेगी सहायता
  3. आर्थिक पक्ष मे होगा सुधार
  4. शादी और पढाई के दौरान मिलेगी आर्थिक सहायता
  5. कन्याओ का भविष्य उज्जवल वनेगा

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए अधिकृत बैंक 

सुकन्या समृद्धि योजना खाते खोलने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा कुल 28 बैंक निर्धारित किए गए हैं। जिनमे लाभार्थी निम्नलिखित में से किसी भी बैंक में सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खुलवा कर योजना का लाभ ले सकते हैं –

  1. Allahabad Bank
  2. State Bank of India (SBI)
  3. Axis Bank
  4. Andhra Bank
  5. Bank of Maharashtra (BOM)
  6. Bank of India (BOI)
  7. Corporation Bank
  8. Central Bank of India (CBI)
  9. Canara Bank
  10. Dena Bank
  11. Bank of Baroda (BOB)
  12. State Bank of Patiala (SBP)
  13. State Bank of Mysore (SBM)
  14. Indian Overseas Bank (IOB)
  15. Indian Bank
  16. Punjab National Bank (PNB)
  17. IDBI Bank
  18. ICICI Bank
  19. Syndicate bank
  20. State Bank of Bikaner and Jaipur (SBBJ)
  21. State Bank of Travancore (SBT)
  22. Oriental Bank of Commerce (OBC)
  23. State Bank of Hyderabad (SBH)
  24. Punjab and Sindh Bank (PSB)
  25. Union Bank of India
  26. Uco bank
  27. United Bank of India
  28. Vijay Bank

Sukanya Samriddhi Yojana Online Registration

  • सवसे पहले आवेदक को सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) फार्म को डॉउनलोड करना है।
  • इसमें दी गई जानकारी को ध्यान से पढना है।
  • अब आप फार्म को भरना शुरु करें।
  • अगर आपने फार्म को भर लिया है तो आप पुन: इसकी जांच करे कि इसमे कोई गलती तो नहीं है। उसके बाद ही आप अगले स्टेप को फोलो कर सकते हैं।
  • अब आपको इस फार्म को अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर जमा करवाना है।
  • अब आगे की कार्यवाही अधिकारी की होगी। सारी कार्यवाही होने के बाद वह आपको रिसिप्ट/ अकाउंट नम्वर/ पासबुक देगा।
  • इस तरह सारी प्रोसेस होने के बाद सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) 2021 के लिए खाता खोल दिया गया है।
  • अब आप 250/- रुपये की धन राशी जमा करवा सकते हैं।  
  • अगर आपको इस योजना के वारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है/ या फार्म भरते समय कोई दिक्क्त आ रही है तो आप सीधा सम्पर्क अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर कर सकते हैं।  

Sukanya Samriddhi Yojana Helpline Number

जिन लाभारथीओन को योजना के सबंध मे किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड रहा है तो वे दिए गए नंबर पे संपर्क कर सकते हैं – 1800 266 6868

website

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।