आत्मनिर्भर हरियाणा लोन योजना | DRI Scheme : 15000/- Rupees | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

 

|| Aatmnirbhar Haryana  Loan Scheme | आत्मनिर्भर हरियाणा लोन (DRI) योजना | Aatmnirbhar Haryana  Loan Yojana in Hindi | आत्मनिर्भर हरियाणा रोजगार योजना | Haryana Aatmnirbhar Loan Scheme | हरियाणा ब्याज छूट योजना | Apply Online ||   

हरियाणा सरकार दवारा राज्य मे कोरोना के चलते बेरोजगार लोगो को आत्म-निर्भर वनाने और उन्हे रोजगार से जोडने के लिए आत्मनिर्भर हरियाणा लोन योजना को लागु किया गया है। जिसके माध्यम से राज्य मे पात्र लाभार्थीयो को व्यवसाय शुरु करने के लिए सरकार दवारा ऋण मुहैया करवाया जाता है। कैसे मिलेगा योजना का लाभ, कौन-कौन योजना के लिए पात्र हैं और योजना के लिए आवेदन कैसे होगा। ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा। तो आइए जानते हैं – आत्मनिर्भर हरियाणा लोन योजना के वारे मे।

Haryana Aatmnirbhar Loan Yojana logo  

Table of Contents

Aatmnirbhar Haryana Loan Yojana

हरियाणा सरकार दवारा राज्य मे कोरोना वायरस संक्रमण के वढते मामलो के चलते जिन लोगो की नौकरी चली गई है, या जो लोग वेरोजगार हैं, ऐसे लोगो को राहत प्रदान करने के लिए आत्मनिर्भर हरियाणा लोन योजना को शुरु किया गया है। जिसके तहत छोटे व्यापारियों को व्यवसाय के लिए ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। इसके लिए राज्य में छोटा व्यवसाय करने वाले व्यक्तियों को 15,000 रूपये की राशि लोन (ऋण) के रूप में प्रदान की जाएगी। योजना के अंतर्गत लाभार्थीयो को प्रदान की जाने वाली लोन-राशि सीधे उनके बैंक खाते मे स्थानातरित की जाएगी। इस योजना से लगभग 3 लाख गरीब लोगों को ब्याज की विभेदक दर (DRI) के तहत मात्र 2% ब्याज दर पर अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए सहायता मिलेगी। योजना का लाभ लाभार्थीयो को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके प्राप्त होगा।

ब्याज की विभेदक दर DRI योजना पंजीकरण

हरियाणा राज्य में आर्थिक गतिविधि कोरोना के चलते पिछले 3 महीनों से सीमित है, जिसके परिणामस्वरुप, न केवल परिवार की आय प्रभावित हुई है, वलिक उसका असर सरकार के राजस्व पे भी पडा है। उसके वावजूद सरकार दवारा लोगो की आव्श्यकताओं की पूर्ति की जा रही है। लोगो को इस संकट की घडी मे आर्थिक समस्याओं का सामना न करना पडे, उसके लिए पिछले 3 महीनों में 15,09,108 परिवारों को हरियाणा सरकार के माध्यम से 636 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। यह राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में जमा की गई है। राज्य के लगभग 3,70,925 परिवार (जिनके पास कोई राशन कार्ड नहीं है) को संकटग्रस्त राशन टोकन के माध्यम से मुफ्त राशन की सुविधा दी गई है। इस योजना के ज़रिये अब तक 2.62 करोड़ खाद्य पैकेट और 12,22,000 से अधिक सूखे राशन पैकेट वितरित किए जा चुके हैं।   

Aatmnirbhar Haryana Loan Yojana के मुख्य तथ्य

  • ब्याज की विभेदक दर (DRI) के तहत राज्य के छोटे व्यवसायों को 15000 रूपये का ऋण सरकार द्वारा DBT के माध्यम से मुहैया कराया जायेगा |
  • इस योजना के ज़रिये राज्य के गरीब परिवारों को आय को सुनिश्चित किया जा सकेगा।
  • DRI योजना के तहत राज्य के लगभग 3 लाख गरीब लोग केवल 2% ब्याज पर अपने छोटे व्यवसायों को शुरू करने के लिए आत्मनिर्भर हरियाणा ऋण योजना का लाभ उठा सकेगें।
  • DRI स्कीम में, 4% ब्याज दर पर लोन मिलता है। अब लोन लेने वाले को 2% ब्याज देना होगा, जबकि बाकी 2% राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
  • योजना के तहत दी जाने वाली धनराशि लाभार्थी के बैंक खाते मे ट्रांसफर की जाती है|

आत्मनिर्भर हरियाणा लोन योजना के अंतर्गत दी जाने वाली अन्य सुविधाएं – 

  • शिक्षा ऋण पर 3 महीने का ब्याज माफ आत्मनिर्भर हरियाणा लोन योजना के जरिए हरियाणा राज्य सरकार दवारा उन सभी छात्रों के 3 महीने के ब्याज का भुगतान करेगी जो इस वर्ष अपनी शिक्षा पूरी कर रहे हैं या पिछले वर्ष में शिक्षा पूरी कर चुके हैं | जो छात्र Covid-19 महामारी के कारण अपनी नौकरी या व्यवसाय शुरू नहीं कर पा रहे हैं, उनके लिए ये योजना संजीबनी की तरह कार्य करेगी और जिसका लाभ लगभग 36,000 छात्रो को प्राप्त होगा।
  • शिशु मुद्रा ऋण पर 2% ब्याज माफी- हरियाणा सरकार केंद्र सरकार की शिशु योजना के तहत 50,000 रुपये तक के ऋण पर 2% ब्याज का वहन करेगी। शिशु मुद्रा ऋण लाभार्थियों में से प्रत्येक को ऋण के लिए किसी भी प्रकार का जमानत देने की आवश्यकता नहीं होगी। शिशु ऋण राज्य के 5 लाख व्यक्तियों को प्रदान होगा।

आत्मनिर्भर हरियाणा लोन योजना का मुख्य उद्देश्य  

जो लोग कोरोना वायरस के चलते बेरोजगार हो गए हैं, उन्हे खुद का व्यवसाय शुरु करने के लिए राज्य सरकार दवारा वित्तिय सहायता उपलव्ध करवाना है, जिसकी सहायता से बेरोजगार हो चुके लोगो को रोजगार मिलेगा और उनकी आमदनी मे भी सुधार होगा।

Aatmnirbhar Haryana Loan Scheme

आत्मनिर्भर हरियाणा लोन योजना के लिए पात्रता मानदंड

योजना के लिए DRI, शिशु व शिक्षा लोन के लिए पात्रता अलग-अलग है, जिसका विवरण इस प्रकार है –

DRI के लिए पात्रता

  • हरियाणा राज्य के स्थायी निवासी
  • ग्रामीण क्षेत्रो के आवेदकों के परिवार की वार्षिक आय 18000/- रूपए प्रतिवर्ष होनी चाहिए और शहरी क्षेत्रो मे रहने वाले लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय 24000/- रूपए प्रतिवर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • लाभार्थी के पास वित्त का दूसरा स्रोत नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक किसी भी प्रकार की भूमि का मालिक नहीं होना चाहिए या उसके पास सिंचित भूमि के मामले में 1 एकड़ और असिंचित भूमि के मामले में 2.5 एकड़ से अधिक भूमि नहीं होनी चाहिए।
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के सदस्य ऋण के लिए पात्र होगें, भले ही जमीन कोई भी हो, उसके लिए उन्हे अन्य पात्रता मानदंडों को पूरा किया जाना चाहिए।
  • आवेदक पूर्व में लिए गए ऋण का डिफाल्टर नहीं होना चाहिए।

शिशु लोन के लिए पात्रता

  • आवेदक हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक एक व्यक्तिगत/स्वामित्व/भागीदारी फर्म/सीमित देयता भागीदारी (LLP)/ निजी/सार्वजनिक लिमिटेड कंपनी या कोई अन्य कानूनी इकाई हो सकती है।
  • आय सृजन के लिए विनिर्माण, व्यापार और सेवाओं की गतिविधियों में लगे गैर-कृषि उद्यम पात्र होंगे।
  • आवेदक पूर्व में लिए गए ऋण का डिफाल्टर नहीं होना चाहिए।

शिक्षा ऋण के लिए पात्रता

  • आवेदक हरियाणा का निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना के लिए वे छात्र पात्र होगें, जो जो कोविड-19 के कारण अपनी किश्तें नहीं चुका पा रहे हैं या ऋण की अधिस्थगन अवधि के दौरान ब्याज नहीं चुकाने मे असमर्थ हैं। (अप्रैल 2020 से जून 2020 तक)
  • छात्रों को पूर्व में लिए गए ऋण का डिफाल्टर नहीं होना चाहिए।

Aatmnirbhar Haryana Loan Yojana के लिए मुख्य दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • बैंक खाता
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

आत्मनिर्भर हरियाणा लोन योजना के लिए कैसे करें आवेदन  

राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी बैंक ऋण के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, उसके लिए वे नीचे दिए गए स्टेप को फोलो कर सकते हैं। बैंक लोन के तहत लाभार्थीयो को तीन तरह के लोन DRI / शिशु ऋण / शिक्षा ऋण आदि प्रदान किये जाएगें। लाभार्थी अपनी इच्छानुसार उपर वताए गए किसी भी ऋण के लिए अप्लाई कर आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

Differential Rate of Interest (DRI) के लिए आवेदन प्रक्रिया

Aatmnirbhar Haryana Loan Yojana apply online

Aatmnirbhar Haryana Loan Yojana DRI

  • यहां आपको ऋण प्रकार मे DRI Loan Select करना है, उसके बाद आपको अपने बैंक का चुनाव करना है, फिर आपको जिले और शाखा का चयन करना है।
  • अब आपको “मैने पात्रता मानदंडो को पढ लिया है” वाले बॉक्स पे टिक कर देना है। फिर आपको Proceed बटन पे किल्क कर देना है।
  • Proceed बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा

DRI Loan Aatmnirbhar Haryana Loan Yojana

  • इस पेज पर आपको अपना आधार नंबर भरने के बाद OTP से वेरिफिकेशन करना होगा।
  • इस प्रक्रिया के बाद आपके दवारा आवेदन पूरा हो जायेगा।

शिशु ऋण के लिए आवेदन प्रक्रिया

Shishu Loan under Mudra Aatmnirbhar Haryana Loan Yojana

  • यहां आपको ऋण प्रकार मे Shishu Loan under Mudra Select करना है, उसके बाद आपको अपने बैंक का चुनाव करना है, फिर आपको जिले और शाखा का चयन करना है।
  • अब आपको “मैने पात्रता मानदंडो को पढ लिया है” वाले बॉक्स पे टिक कर देना है। फिर आपको Proceed बटन पे किल्क कर देना है।
  • Proceed बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा
  • इस पेज पर आपको अपना आधार नंबर भरने के बाद OTP से वेरिफिकेशन करना होगा।
  • इस प्रक्रिया के बाद आपके दवारा आवेदन पूरा हो जायेगा।

शिक्षा लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया

Education Loan Aatmnirbhar Haryana Loan Yojana

  • यहां आपको ऋण प्रकार मे Education Loan Select करना है, उसके बाद आपको अपने बैंक का चुनाव करना है, फिर आपको जिले और शाखा का चयन करना है।
  • अब आपको “मैने पात्रता मानदंडो को पढ लिया है” वाले बॉक्स पे टिक कर देना है। फिर आपको Proceed बटन पे किल्क कर देना है।
  • Proceed बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा
  • इस पेज पर आपको अपना आधार नंबर भरने के बाद OTP से वेरिफिकेशन करना होगा।
  • इस प्रक्रिया के बाद आपके दवारा आवेदन पूरा हो जायेगा।

बैंक स्लॉट कैसे दर्ज करें

bank Slot Aatmnirbhar Haryana Loan Yojana

bank Slot Aatmnirbhar Haryana Loan Yojana 2

  • इस पेज पर आपको पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम ,मोबाइल नंबर , IFSC कोड , डेट आदि को भरना होगी।
  • सारी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको अंत मे “Apply bank Slot” टैब पर क्लिक कर देना है।

पोस्टल बैंकिंग सेवा के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया

Aatmnirbhar Haryana Loan Yojana Postal Banking Service

  • अब आपको “पोस्टल बैंक सेवा” वाले विकल्प पे किल्क करना होगा। 
  • अब आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।

Aatmnirbhar Haryana Loan Yojana Postal Banking Service 2

  • इस पेज मे आपको दी गई जानकारी भरने के बाद Apply बटन पे किल्क कर देना है।
  • इस तरह आपको Access Postal Banking Service की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

बैंक स्लॉट लॉगिन प्रक्रिया

bank slot login Aatmnirbhar Haryana Loan Yojana

bank slot login Aatmnirbhar Haryana Loan Yojana 2

 

  • इस फार्म मे आपको Username, Password Captcha code दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद आपको लॉगिन बटन पर क्लिक कर देना है। इस तरह आपके दवारा लॉगिन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।       

Last Updated on November 28, 2021 by Abinash

error: Content is protected !!