हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना | Haryana Animal Farmer Credit Card Scheme
हरियाणा सरकार दवारा किसानों की आय को दोगुना करने के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना को शुरु किया गया है। हरियाणा प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जयप्रकाश दलाल ने भिवानी में इस योजना का शुभारंभ कर, प्रदेश के 101 किसानों को पशु किसान क्रेडिट कार्ड भेंट किए। इस योजना के तहत जिन किसानों के पास अपनी जमीन नहीं है, या जो पशुपालन पर निर्भर है, उनके लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड लाभदायी साबित होगा। यह कार्ड किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर बनाया गया हैं। इसके तहत पशु पालने वाले किसान अपने पशुओं की संख्या उनकी नस्ल व उनके दूध देने की क्षमता के आधार पर पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं, जो 7% वार्षिक ब्याज दर पर उपलब्ध होंगे, जिनमें 3% सब्सिडी भी मिलेगी। यह कार्ड बगैर गारंटी के पशुपालकों के लिए बनाए गए हैं। जिसमें प्रथम चरण में 10,000 KCC एक माह में बनकर तैयार होगें। इस योजना के तहत दुधारू पशुओं के खल, बिनौले, चारा, उनके रहने के स्थान व स्वास्थ्य का भली प्रकार से ख्याल रखा जाएगा। प्रदेश में लगभग दस लाख किसानों को ये पशु किसान क्रेडिट कार्ड दिये जाएंगे। । सभी किसान जिनके पास मुर्रा भैंस है वे 76,300 रुपये प्रति भैंस, 71,325 रुपये प्रति विदेशी गाय और 70,825 रुपये प्रति देशी गाय पर क्रेडिट ले सकते हैं। इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके किसान अपनी ज़रूरत का कुछ भी समान खरीद सकते हैं।
उद्देश्य | An Objective
हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के किसानों की आय को दोगुना कर उनकी आर्थिक सिथति को मजबूत वनाना है।
पात्रता | Eligibility
- हरियाणा राज्य का स्थायी निवासी
- किसान होना चाहिए।
- एक घर से केवल एक ही किसान इस योजना के लिए पात्र होगा।
- किसान किसी अन्य बैंक से दिवालिया नहीं होना चाहिए या वे अन्य योजना का लाभ ना ले रहा हो।
प्रमुख विशेषताऐं | key features
- कृषि और अन्य संबद्ध गतिविधियों की वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने का श्रेय।
- फसल उत्पादन और अन्य आकस्मिकताओं के लिए सहायक ऋण।
- कृषि आवश्यकताओं जैसे डेयरी पशु, पंप सेट आदि के लिए निवेश क्रेडिट
- विपणन ऋण का उत्पादन।
- फसल कटाई के बाद का खर्च।
- परिसंपत्ति बीमा और व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना (पीएआईएस) सहित किसान क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए बीमा कवरेज।
महत्वपूर्ण दस्तावेज | Important Document
- आधार कार्ड
- स्थायी प्रमाण पत्र
- जमीन के दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक खाता
लाभ | Benefits
- हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ किसानों को मिलेगा।
- इस योजना से किसानों की आय दोगुनी होगी।
- इस योजना से अपनी ज़रूरत का कुछ भी समान खरीद सकता है।
- इस योजना से राज्य के सभी किसानों को लाभ प्राप्त होगा।
- इस योजना से केसीसी से नकदी की निकासी के लिए शाखा जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
- कार्डधारकों को बीमा भी उपलव्ध होगा।
- किसानों का आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।
- किसानों की दशा में सुधार होगा।
- खाद, बीज आदि की खरीद में सहायता के साथ-साथ व्यापारियों / डीलरों से नकद छूट प्राप्त करने में सहायता मिलेगी।
- क्रेडिट 3 साल तक की अवधि के लिए उपलब्ध होता है और फसल कटाई का मौसम पूरा होने पर पुनर्भुगतान किया जा सकता है।
- देश भर में बैंक की किसी भी शाखा से फंड निकाला जा सकता है।
हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवेदन कैसे करें | How to apply for Haryana Animal Farmer Credit Card Scheme
- पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवेदक अधिकारिक वेव्साइट पे जाएं।
- अब आपको पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना लिंक की खोज करनी है।
- अब आपको दिए गए लिंक पर किल्क करना है।
- अब आपको इस योजना के संवध में फार्म फिल करना है।
- इसमें दी गई सारी जानकारी आपको सही-सही भरनी है।
- सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको सबमिट बटन पे किल्क कर देना है।
- उसके बाद आपका इस योजना के लिए आवेदन कर दिया जाएगा।
महत्वपूर्ण डाउनलोड | Important Download
आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।