Haryana Janam Praman Patra : ऑनलाइन आवेदन, @edisha.gov.in

Haryana Janam Praman Patra : जन्म प्रमाण पत्र वनवाना अब वहुत आसान हो गया है। अब राज्य सरकार ने नागरिको को जन्म प्रमाण पत्र वनाने के लिए ऑनलाइन सुविधा शुरु कर दी है। जिसके दवारा लाभार्थी घर बैठे ही जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कैसे मिलेगा इस सुविधा का लाभ और इसके लिए आवेदन कैसे किया जाएगा। ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा। तो आइए जानते हैं – हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र के वारे मे। 

Hr logo

Haryana Janam Praman Patra

हरियाणा सरकार दवारा राज्य के नागरिको को जन्म प्रमाण पत्र वनाने और उन्हे डीजिटल वनाने के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलव्ध करवा रही है। जन्म प्रमाण पत्र एक ऐसा प्रमाण पत्र होता है जो बच्चे के जन्म के बाद बनाया जाता है और यह सरकार द्वारा प्रमाणित है। ऑनलाइन सुविधा न होने पहले जन्म प्रमाण पत्र वनवाने के लिए लाभार्थीयो को सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पडते थे, जिसमे उन्हे काफी परेशानियो का सामना करना पडता था। उनकी इस समस्या को देखते हुए सरकार ने ये कदम उठाया है कि अब राज्य के नागरिक जन्म प्रमाण पत्र वनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । लाभार्थीयो दवारा जन्म प्रमाण पत्र वनाने के लिए आवेदन घर बैठे किया जा सकता है।

Haryana Janam Praman Patra का अवलोकन

आर्टीकल का नामहरियाणा जन्म प्रमाण पत्र
किसके दवारा शुरू की गईहरियाणा सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के नागरिक 
प्रदान की जाने वाली सहायता

जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए ऑनलाइन सुविधा देना

आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://edisha.gov.in/

जन्म प्रमाण पत्र वनवाना क्यों जरुरी है 

जन्म प्रमाण पत्र हर व्यक्ति के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, और इसे बच्चे के जन्म के बाद बनवाया जाता है। इसमे बच्चे के जन्म की तारीख, बच्चे का नाम, जन्म स्थान, माता-पिता का नाम लिंग की जानकारी जैसी अन्य जरूरी जानकारीयां दर्ज होती है। केंद्र सरकार दवारा जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1969” के अनुसार व्यक्ति के जन्म और मृत्यु का पंजीकरण करवाना हर लाभार्थी के लिए अनिवार्य है । इस अधिनियम के तहत बच्चे के जन्म के 21 दिनों के अंदर उसके जन्म की रिपोर्ट को दर्ज किया जाता है।

Haryana Janam Praman Patra

ये नियम हरियाणा सरकार दवारा भी लागु किया गया है। जिसके अंतर्गत राज्य में व्यक्ति के जन्म और मृत्यु का पंजीकरण किया जाना जरुरी हो गया है। जो कि विभिन्न परिस्थितियों में किसी भी व्यक्ति के लिए पहचान या उम्र के प्रमाण के रूप में कार्य करता है। अब इस प्रक्रिया को ऑनलाइन किया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लाभार्थी इसका लाभ उठा सके और उन्हे सरकारी दफ्तरो के चक्कर न काटने पडें।

हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र की आव्श्यकता कहां-कहां पडती है 

  • स्कूल में बच्चे के दाखिले के समय
  • बच्चे का पासपोर्ट बनवाने के लिए
  • सरकारी नौकरी के दौरान
  • स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए
  • कानूनी रूप से आयु को आंकने के लिए
  • विवाह के समय
  • वंशगत और संपत्ति के अधिकारों का समाधान के समय
  • सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए

Haryana Janam Praman Patra का महत्व 

  1. बाल विवाह जैसी कुरीतियों से वचने के लिए
  2. विरासत व संपत्ति का दावा करने के लिए
  3. मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए
  4. राशन कार्ड में नाम दर्ज करवाने के लिए
  5. निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए
  6. अपनी पहचान वताने के लिए ।

हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र के  मुख्य उद्देश्य 

राज्य के नागरिको को जन्म प्रमाण पत्र वनाने के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलव्ध करवाना, ताकि वे विना किसी परेशानी के जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकें |

Haryana Janam Praman Patra बनाने के लिए पात्रता

  1. हरियाणा राज्य के स्थायी निवासी
  2. सभी वर्ग के लोग

हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र वनाने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज़ 

  • राशन कार्ड / आधार कार्ड
  • माता-पिता का वैवाहिक प्रमाण पत्र
  • माता-पिता का पहचान प्रमाण
  • व्यक्ति के जन्म का स्थान, तिथि और समय का शपथ पत्र
  • Matriculation Certificate – अगर बच्चा 10th Class पास कर चुका हैं तो।
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

Haryana Janam Praman Patra के लाभ 

  1. जन्म प्रमाण पत्र वनाने के लिए हरियाणा सरकार दवारा ऑनलाइन सुविधा उपलव्ध करवाना
  2. ऑनलाइन सुविधा मिलने से राज्य के नागरिक घर बैठे जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  3. राज्य के नागरिको को ऑनलाइन सुविधा मिलने से अब उन्हे सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पडेगें।  
  4. इससे लाभार्थी के समय की वचत होगी।
  5. इससे प्रक्रिया मे पारदर्शिता आएगी।
  6. आवेदन करना काफी सरल है।   

Haryana Janam Praman Patra Registration

Haryana birth certificate online

  • अब आपको Download Forms & Instructions वाले आप्शन पे किल्क करना है।
  • यहां किल्क करने के बाद आप अगले पेज मे आ जाएगें।
  • अब आपको Birth Certificate वाले ऑप्शन पे क्लिक करना होगा । ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र का आवेदन पत्र Pdf format में खुलेगा। आपको ये फार्म डाउनलोड करना है। उसके बाद इसका प्रिंट आउट लेना होगा।
  • अब आपको इस फार्म मे दी गई जानकारी भरने के साथ आव्श्यक दस्तावेज अटैच करने होगें।
  • सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको अंत मे ये फार्म विभाग मे जाकर जमा करवा देना है।
  • उसके बाद आपके दवारा आवेदन प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हो जाएगी।

आवेदन की स्थिति की जांच कैसे करें 

Haryana birth certificate

  • यहां किल्क करते ही आप अगले पेज मे आ जाओगे।

Haryana birth certificate 2

  • अब आपको दी गई जानकारी भरने के वाद सर्च वटन पे किल्क कर देना है।
  • यहां किल्क करने के बाद आपके सामने कम्प्यूटर स्क्रीन पर आवेदन की स्थिति आ जाएगी ।

जन्म प्रमाण पत्र का सत्यापन कैसे करें

Haryana birth certificate 4

  • यहां किल्क करते ही आप अगले पेज मे पहुंच जाओगे।

Haryana birth certificate 5

  • अब आपको दी गई जानकारी भरने के बाद Print certificate वाले वटन पे किल्क कर देना है।

Haryana e-Karma Yojana

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।