Haryana Marriage Registration Portal : ऑनलाइन शादी रजिस्ट्रेशन, @shaadi.edisha.gov.in  

Haryana Marriage Registration Portal : वर-वधु को अपना जीवनसाथी का चुनाव करने के लिए हरियाणा सरकार दवारा विवाह पंजीकरण पोर्टल को जारी किया गया है। जिसके जरिए लाभार्थी विवाह के लिए घर बैठे ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। क्या है ये पोर्टल, कैसे मिलेगा लाभ और आवेदन कैसे किया जाएगा। इसके लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा। तो आइए जानते हैं – हरियाणा विवाह पंजीकरण पोर्टल के वारे में।

Haryana Marriage Registration Portal 2024

Haryana Marriage Registration Portal

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर दवारा राज्य मे शादी करने के इच्छुक लाभार्थीयो के लिए हरियाणा विवाह पंजीकरण पोर्टल की शुरुआत की गई है। जिसके तहत लाभार्थी शादी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकेगें। इसके लिए उन्हे शादी के दौरान न तो अतिरिक्त फीस का भुगतान करना है और न ही कोई भागदौड करनी होगी। विवाह करने वाले वर-वधु घर वैठ कर ही शादी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाकर शादी के वंधन मे वंधकर जिंद्गी की शुरुआत कर सकते हैं। भारत सरकार द्वारा हर राज्य में शादी के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया गया है, ताकि लाभार्थी राज्य और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं का लाभ लेने और उसकी शादी कानूनी रूप से रजिस्टर्ड है इसकी जानकारी देने के लिए अपना विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर सके।

भारत सरकार द्वारा विवाह पंजीकरण को काफी महत्व दिया गया है, इसके लिए हिन्दू विवाह अधिनियम भारत की संसद द्वारा सन् 1955 में पास कर एक कानून बनाया गया है । जिसके जरिए विवाह करने वाले वर-वधु को उनके विवाह का प्रमाण-पत्र दिया जाता है। इसकी मदद से लाभार्थी पासपोर्ट वनाने, पति की मृत्यु के वाद पत्नी को उसके अधिकार दिलवाने, बैंक मे खाता खोलने, जीवन वीमा से संवधित फायदे लेने, वाल विवाह मे लगाम लगाने के लिए, तलाक लेने पर, शादी के वाद धोखाधडी की सिथति मे ये प्रमाण पत्र दोषी को पकडने मे अहम भूमिका निभाता है। इन सभी सुविधाओ को देखते हुए विवाह पंजीकरण को ऑनलाइन किया गया है, ताकि लाभार्थी को शादी के लिए रजिस्टेशन करते समय किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पडे।   

Marriage Registration Portal का अवलोकन

आर्टीकल का नामविवाह पंजीकरण पोर्टल
किसके दवारा शुरू की गईहरियाणा सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के नागरिक 
प्रदान की जाने वाली सहायता

शादी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा देना|

आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन, ऑफलाइन 
आधिकारिक वेबसाइटhttps://shaadi.edisha.gov.in/

     

हरियाणा विवाह पंजीकरण पोर्टल का मुख्य उद्देश्य 

हरियाणा विवाह पंजीकरण पोर्टल को लॉंच करने का मुख्य उद्देश्य शादी करने वाले लाभार्थी का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना है। 

Marriage Registration Portal के लिए पात्रता 

  • हरियाणा राज्य के स्थायी निवासी
  • शादी करने वाले लडका-लडकी

विवाह पंजीकरण पोर्टल के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज 

  1. पति और पत्नी का जन्म प्रमाण पत्र
  2. आवेदक का स्थायी प्रमाण पत्र
  3. मतदाता पहचान पत्र/ आधार कार्ड
  4. ऐसे दो गवाह होने चाहिए, जिनके पास आधार कार्ड उपलब्ध हो
  5. पति पत्नी द्वारा हस्तांतरित आवेदन पत्र
  6. विवाह निमंत्रण पत्र
  7. पासपोर्ट साइज फोटो और 01 शादी की तस्वीर

हरियाणा विवाह पंजीकरण पोर्टल के लाभ 

  • विवाह पंजीकरण पोर्टल का लाभ हरियाणा के स्थायी निवासियो को प्राप्त होगा।
  • इस पोर्टल के जरिए वर-वधु विवाह के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकेगें।
  • शादी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होने से लाभार्थीयो के समय और पैसे की वचत होगी।
  • लाभार्थी घर बैठ कर ही शादी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • इस पोर्टल पर आवेदन करना वहुत सरल है।
  • आवेदन के उपरांत लाभार्थी को विवाह के लिए जीवनसाथी का साथ मिलता है।

Haryana Marriage Registration Portal की मुख्य विशेषताएं

  1. विवाह के लिए होगा ऑनलाइन आवेदन
  2. हरियाणा के हर जिले मे शुरु होगी ऑनलाइन सुविधा
  3. वर-वधु को अपना हमसफर ढूंढने मे मिलेगी मदद
  4. परिजनो को अपने वच्चो की शादी को लेकर चिंता खत्म होगी
  5. अनचाहे आर्थिक खर्चे से मुकित मिलेगी

Haryana Marriage Registration Portal Apply Online 

  • अब आपको पंजीकरण विवरण मे दी गई जानकारी भरनी है।

  • सारी जानकारी भरने के बाद आपको Register वटन पे किल्क कर देना है।
  • लॉग इन प्रमाण – पत्र के सक्रियण के लिए आपकी ईमेल आईडी पर एक लिंक भेजा जाएगा।
  • अब आपको विवाह प्रमाण पत्र के लिए पोर्टल पर Sign In वटन पर किल्क करना होगा।

  • यहां आपको User name / Password भरने के बाद Sign in कर देना है।

  • अब आपको Register Marriage वाले वटन पे किल्क कर MARRIAGE पंजीकरण विवरण की सारी जानकारी भरने के बाद दिए गए दस्तावेज भी अपलोड करने होगें।

  • सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको submit वटन पे किल्क कर देना है।

फीस का भुगतान कैसे करें 

  • फीस का भुगतान करने के लिए आपको My Registration Tab वाले वटन पर किल्क कर View वाले ऑप्शन पर किल्क करना है।

  • अब आपको Proceed payment वाले वटन पे किल्क करना है।

  • उसके बाद आपको भुगतान विवरण की जानकारी भरने के बाद Proceed to pay वटन पे किल्क कर देना है।

  • यहां किल्क करने के बाद आपको Continue वटन पे किल्क करने के बाद OK वटन पे किल्क कर देना है।

  • इस तरह आपके दवारा पैमेट का भुगतान कर दिया जाएगा।

विवाह पंजीकरण के लिए नियुक्ति का समय निर्धारण

  • यहां लाभार्थी को My Registration वटन पे किल्क कर View वटन पे किल्क कर देना है।

  • अब आपको load appointment Schedule वटन पे किल्क कर देना है।

  • यहां किल्क करते ही आपको विवाह पंजीकरण के वारे मे निर्धारित समय की जानकारी मिल जाएगी। इस पेज को आप Print भी ले सकते हो।

Haryana Marriage Registration Portal Apply Offline

  • अगर लाभार्थी आवेदन विवाह की तारीख से 90 दिनों के भीतर आवेदन फॉर्म को प्रस्तुत करता है तो उस परिसिथति मे उससे 150 रूपये का शुल्क लिया जाएगा।
  • यदि लाभार्थी आवेदन 90 दिनों के बाद लेकिन विवाह की तारीख से 01 वर्ष के भीतर आवेदन फॉर्म को प्रस्तुत करता है तो उसे 350 रूपये का शुल्क देना होगा ।
  • यदि लाभार्थी आवेदन 1 वर्ष के बाद विवाह पंजीकरण के लिए अप्लाई करता है तो उसे 300 रूपये का शुल्क अदा करना होगा ।

HR Marriage Registration हेल्पलाइन नम्वर 

  • 1800-2000-023
  • 8:00 AM – 8:00 PM (Monday to Saturday)

Marriage Registration Portal Important Downloads

Haryana Janam Praman Patra

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरुर करें।