हरियाणा फ्री शौचालय योजना | ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म | शौचालय सूची

|| Haryana Sochalay Yojana | हरियाणा ग्रामीण शौचालय योजना | Free Sochalay Yojana Haryana | Haryana Sochalay Scheme Registration & Application Form || देश के गरीब परिवारों को शौचालय वनाने के लिए आर्थिक सहायता पहुचाने हेतु हर राज्य मे प्रधानमंत्री शौचालय योजना की शुरुआत की गई है| चाहे वह उत्तर प्रदेश हो, बिहार हो या आंध्र प्रदेश राज्य हो| इस योजना का लाभ हर राज्य के गरीब वर्ग के नागरिको को सहायता पहुचाने के लिए किया गया है| इस योजना के जरिए अब तक लाखों लोगों को शौचालय वनावाने के लिए सरकार दवारा वित्तिय सहायता प्रदान की गई है, ताकि लोगों को शौचालय निर्माण के लिए होने वाले खर्चे के लिए दूसरों पर निर्भर न रहना पडे| तो आज हम आपको हरियाणा फ्री शौचालय योजना के वारे मे वताने जा रहे हैं| कि किस तरह इस योजना का लाभ लाभार्थियों को मिलता है और जो योजना का लाभ लेने से वंचित हैं, वे कैसे शौचालय वनाने के लिए आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं|

Haryana Sochalay

हरियाणा ग्रामीण शौचालय योजना | Haryana Sochalay Yojana

शौचालय योजना केंद्र सरकार दवारा चलाई गई प्रमुख योजना है, जो स्वच्छ भारत मिशन का एक मुख्य हिस्सा है| हरियाणा फ्री शौचालय योजना को प्रधानमंत्री शौचालय योजना के अंतर्गत चलाया गया है| इस योजना के जरिए हरियाणा राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के गरीव परिवारों को शौचालय वनाने पर सरकार दवारा 12,000/- रुपए की आर्थिक मदद प्रदान की जाती है| सरकार दवारा मिलने वाली इस सहायता से राज्य के पात्र लोग शौचालय का निर्माण विना किसी आर्थिक तंगी के आसानी से करवा सकते हैं| आपको वता दें – हरियाणा शौचालय योजना के लिए गरीब लोगों को शौचालय निर्माण के लिए सहायता राशि 02 किस्तों मे दी जाती है| पहली किस्त लाभार्थी को शौचालय का काम शुरू करने के लिए और दूसरी किस्त शौचालय का कार्य समापन होने पर दी जाती है|

हरियाणा फ्री शौचालय योजना के लिए आवेदन | Application for Free Toilet Scheme

हरियाणा शौचालय योजना का लाभ केवल वे लाभार्थी ही प्राप्त कर सकेंगे, जिन्होंने योजना के लिए ऑनलाइन या ऑफ़लाइन मोड के जरिए आवेदन किया है और जिन्होंने सभी पात्रता मानदंडों को पूरा किया है|

योजना का अवलोकन

योजना का नामहरियाणा शौचालय योजना
किसके दवारा शुरू की गईकेंद्र सरकार दवारा
लाभार्थीहरियाणा राज्य के गरीब वर्ग
प्रदान की जाने वाली सहायताशौचालय निर्माण के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना
शौचालय निर्माण के लिए सहायता राशि12000/- रुपए
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफ़लाइन
आधिकारिक वेबसाइटswachhbharatmission.gov.in 

Haryana Sochalay Yojana का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के गरीब वर्ग के नागरिको को शौचालय निर्माण हेतु सरकार दवारा आर्थिक सहायता प्रदान करना है|

हरियाणा निशुल्क शौचालय योजना के लिए पात्रता | Eligibility for Haryana Sochalay Yojana

  • आवेदकको हरियाणा राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • लाभार्थी गरीब होना चाहिए|
  • आवेदक की आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए|
  • योजना का लाभ लेने वाले आवेदक के पास पक्के मकान न होने का घोषणा पत्र होना चाहिए।
  • योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी का बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए|

Haryana Free Toilet Scheme के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • श्रमिक कार्ड
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • मोबाइल नम्वर

हरियाणा शौचालय योजना के लाभ | Benefits of Haryana Sochalay Yojana

  • हरियाणा शौचालय योजना का लाभ राज्य के उन नागरिको को प्रदान किया जाता है, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं|
  • इस योजना के जरिए सरकार दवारा गरीब वर्ग के नागरिको को शौचालय निर्माण के लिए 12000/ रुपए की आर्थिक प्रदान करती है|
  • गरीब वर्ग के नागरिको को सरकार दवारा मिलने वाली सहायता राशि सीधे उनके बैंक खाते मे DBT मोड के जरिए भेजी जाती है|
  • इस योजना का लाभ राज्य के पात्र नागरिको को विना किसी भेदभाव के प्रदान किया जाता है|
  • इस योजना के चलते अब ग्रामीण क्षेत्रों के हर घर में शौचालय वनवाने का काम शुरु हो गया है ताकि भारत में रह रहे लोगों को साफ-सुथरा वातावरण मिल सके।
  • इस योजना का लाभ लाभार्थी दवारा केवल एक वार ही प्राप्त किया जा सकेगा|
  • शारिरिक रुप से विकलांग व्यक्ति और महिलायों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • इसके साथ ही अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति आवेदक भी इस योजना का फायदा उठा सकेंगे|
  • इस योजना के लिए शौचालय का निर्माण लाभार्थी दवारा अपने घरों मे ही किया जाएगा|
  • इस योजना का लाभ उन्हे मिलेगा, जिनके घर पर कोई भी शौचालयनही है|
  • अब गांव के ग़रीब लोगों को खुले में शौच करने के लिए नहीं जाना पडेगा।
  • जो आवेदक योजना का लाभ लेना चाहते हैं, उन्हे ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए आवेदन करना होगा|

Haryana Sochalay Yojana की मुख्य विशेषताएं

  • गरीब नागरिको को शौचालय निर्माण के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना
  • साफ-सफाई का ध्यान रखना और बीमारियों से वचाव  
  • राज्य के पात्र नागरिको को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करना
  • लोगोंको अपने घरों मे वनने वाले शौचालय का ही उपयोग करना|
  • पात्र लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना|

Online Registration for Haryana Sochalay Yojana

haryana Sauchalay Yojana

haryana Sauchalay Yojana online

  • अब आप अगले पेज मे पहुच जाओगे|
  • इस पेज मे आपको Citizen Registration के विकल्प पे किलक करना होगा|

haryana Sauchalay Yojana registration

  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा|

haryana Sauchalay Yojana form

  • इस फॉर्म मे आपको दी गई सारी जानकारी जैस कि – मोबाइल नम्वर, नाम, पता, जेंडर, राज्य और केपचा कोड भरना होगा| 
  • उसके बाद आपको Submit के बटन पे किलक कर देना है|
  • Submit के बटन पे किलक करते ही आपके दवारा ऑनलाइन मोड के जरिए सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कर दिया जाएगा|

शौचालय लिस्ट मे अपना नाम कैसे देंखे 

Haryana Sochalay Yojana

  • अब आपको इस पेज मे स्टेट ,डिस्ट्रिक्ट , ब्लॉक आदि का चयन करना होगा ।
  • उसके बाद आपको View Report के बटन पर क्लिक कर देना है।

Sochalay Yojana hr

  • इसके बाद आपके सामने ग्रामीण शौचालय सूची खुल जाएगी ।
  • अब आप इस सूची में अपने नाम की जांच कर सकते है ।

Offline Application for Haryana Sochalay Scheme

  • सवसे पहले आपको दिए गए लिंक पे किलक करना होगा|
  • उसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म PDF मे खुल जाएगा|

haryana Sauchalay Yojana application form

  • अब आपको ये फॉर्म डाउनलोड करना होगा, फिर इसका प्रिन्ट आपको लेना है|
  • उसके बाद आपको इस फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना है|
  • फिर आपको जरूरी दस्तावेज फॉर्म के साथ अटैच करने होंगे|
  • सारी प्रक्रिया हो जाने के बाद आपको ये फॉर्म ग्राम पंचायत या अपने ब्लॉक मे जाकर जमा करवा देना है|
  • इस तरह आपके दवारा योजना के अंतर्गत ऑफ़लाइन मोड के जरिए सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|