प्रधानमंत्री शौचालय योजना | शौचालय सूची PDF डाउनलोड | ऑनलाइन आवेदन

 

|| प्रधानमंत्री शौचालय निर्माण योजना | Pradhan Mantri sochalay Yojana | स्वच्छ भारत मिशन शौचालय योजना | Swachh Bharat Mission sochalay Scheme | Online Registration | sochalay List PDF Download | Helpline Number | Mobile App Download || प्रधानमंत्री मोदी जी के दवारा देश को स्वच्छ वनाने और घरो मे शौचालयो का निर्माण करने के लिए स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत प्रधानमंत्री शौचालय योजना को लागु किया गया है। जिसके जरिए देश के उन नागरिको के घरो मे शौचालय वनाए जाएगें, जो आर्थिक तंगी का शिकार हैं। ऐसे लाभार्थीयो को योजना से जोडने के लिए सरकार दवारा सहायता राशि उपलव्ध करवाई जाएगी। जिसकी सहायता से पात्र लाभार्थीयो को शौचालय वनाने मे सहायता मिलेगी। योजना का कैसे मिलेगा लाभ, इसके लिए कौन-कौन पात्र हैं, योजना के लिए आवेदन कैसे किया जाएगा और शौचालय सूची मे अपना नाम कैसे देखे। ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा। तो आइए जानते हैं – प्रधानमंत्री शौचालय योजना के वारे मे।

logo

Pradhan Mantri Sochalay Yojana 

देश मे स्वच्छता वनाए रखने और ग्रामीण तथा शहरी इलाको मे रह रहे लोगो को शौचालय वनाने के लिए सरकार दवारा आर्थिक सहायता देने के लिए प्रधानमंत्री शौचालय योजना को शुरु किया गया है। जिसके तहत गरीब परिवारो के ऐसे व्यक्ति जिनकी आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है, और वह शौचालय निर्माण नहीं करवा पाते हैं। ऐसे लाभार्थीयो को सरकार दवारा 12,000/- रुपये की आर्थिक सहायता उपलव्ध करवाई जाएगी। जिसकी सहायता से लाभार्थी अपने घरो मे शोचालय वनवा सके, ताकि उन्हे शोच के लिए खेतो मे न जाना पडे। सरकर दवारा चलाई गई इस योजना से देश मे स्वच्छता को वढावा मिलेगा और बिमारियो का खतरा भी कम होगा। योजना का लाभ लाभार्थीयो को ऑनलाइन पंजीकरण करके प्राप्त होगा। जो लाभार्थी योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं, उन्हे अधिकारिक वेब्साइट पे जाकर पंजीकरण फार्म भरना होगा। जिन लाभार्थीयो ने योजना के लिए आवेदन कर लिया है, अब वे लाभार्थी वेब्साइट पे जाकर शौचालय लिस्ट में अपना नाम आसानी से खोज सकते हैं।

शौचालय निर्माण योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य उन लाभार्थीयो को सरकार दवारा शौचालय वनाने के लिए आर्थिक सहायता उपलव्ध करवाना है, जिनकी आर्थिक दशा अच्छी नहीं है।

योजना का अवलोकन

योजना का नामप्रधानमंत्री शौचालय निर्माण योजना
किसके दवारा शुरू की गईभारत सरकार दवारा
लाभार्थीदेश के नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायताशौचालय वनाने के लिए आर्थिक सहायता उपलव्ध करवाना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट

swachhbharaturban.gov.in

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना

PM Sochalay Yojana के लिए पात्रता 

  • देश के स्थायी निवासी
  • गरीव परिवार
  • योजना के लिए वह लोग पात्र नहीं होंगे जिन्होंने पहले शौचालय का निर्माण किया है और दुवारा से शौचालय का निर्माण कर रहे हैं|

शौचालय निर्माण योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज 

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नम्वर       

Pradhan Mantri sochalay योजना के तहत मिलने वाली अनुदान राशि 

  • 12,000/- रुपये   

PM शौचालय निर्माण योजना के लाभ 

  • योजना का लाभ देश के उन नागरिको को प्रदान किया जाएगा, जो अपने घरो मे शौचालय का निर्माण करवाने मे असमर्थ हैं।
  • योजना के तहत देश के गरीव लाभार्थीयो को शौचालय वनवाने के लिए सरकार दवारा 12,000/- रुपये की वित्तिय सहायता उपलव्ध करवाई जाएगी।
  • लाभार्थीयो को दी जाने वाली सहायता राशि सीधे उनके बैंक खाते मे ट्रांसफर की जाएगी।
  • सहायता राशि मिलने से लाभार्थी अपने घरो मे शौचालयों का निर्माण करवा सकेगे।
  • शौचालय का निर्माण होने से लोगो को खुले मे शौच जाने की समस्या से मुकित मिलेगी।
  • योजना का लाभ लाभार्थीयो को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके प्राप्त होगा।
  • इस योजना से ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता कार्यक्रमों को बढ़ावा मिलेगा।
  • लोगों को सफाई के लिए जागरूक किया जाएगा।

78

प्रधानमंत्री शौचालय निर्माण योजना की मुख्य विशेषताएं 
  • ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के जीवन स्तर में सुधार लाना |
  • स्वच्छता पर विशेष ध्यान देकर समुदायिक प्रतिबंधक पर्यावरणीय स्वच्छता पद्धति को विकसित करना
  • ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र को पारिस्थितिकीय रूप से सुरक्षित और स्थायी स्वच्छता के लिए किफायती तथा उपयुक्त प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देना।
  • देश के पात्र लाभार्थीयो को आत्म-निर्भर व जागरुक वनाना
  • सरकार दवारा शौचालय निर्माण के लिए वित्तिय सहायता उपलव्ध करवाना
  • बिमारियो के खतरे को कम करना
प्रधानमंत्री शौचालय योजना के लिए आवेदन कैसे करें 
  • यहां किल्क करने के बाद आप अगले पेज मे आ जाओगे।

1

  • अब आपको इस पेज मे दी गई जानकारी भरने के बाद register बटन पे किल्क कर देना है।
  • उसके बाद आपको User name और Password प्राप्त होगा| आपको इसका इस्तेमाल लॉगिन करने के लिए करना होगा।
  • लॉगिन होने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। आपको इस फॉर्म मे दी गई सारी जानकारी भरनी होगी|
  • उसके बाद आपको आव्श्यक दस्तावेज अपलोड करने होगें।
  • सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको अंत मे Agree & Apply के बटन पर क्लिक करना है और फॉर्म को सफलतापूर्वक सबमिट कर देना है|
ऑफलाइन आवेदन | Apply Offline
  • योजना का लाभ ऑफलाइन तरीके से भी प्राप्त किया जा सकता है।
  • इसके लिए आपको अपने नजदीकी ग्राम पंचायत में प्रधान के पास जाना होगा|
  • ग्राम प्रधान द्वारा आपका योजना के अंतर्गत आवेदन फॉर्म भरा जाएगा और लाभार्थी को आव्श्यक दस्तावेज फार्म के साथ अटैच करने होगे।   
  • सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको योजना के अंतर्गत सहायता राशि उपलव्ध करवा दी जाएगी।
  • इस तरह आपको योजना का लाभ मिल जाएगा।
Pradhan Mantri sochalay Yojana सूची कैसे देखें |

2

  • इस पेज मे आपको दी गई जानकारी भरने के बाद view report बटन पे किल्क कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने शौचालय सूची खुल जाएगी । जिसमें आप अपने नाम की जांच कर सकते हो।
PM शौचालय योजना संपर्क सूची की जांच कैसे करें 
  • सवसे पहले लाभार्थी को अधिकारिक वेब्साइट पे जाना है। 
  • अब आपको Contact us वाले ऑप्शन मे जाकर State Government वाले बटन पे किल्क करना है। यहां किल्क करने के बाद आप अगले पेज मे आ जाओगे। 

3

  • अब आपको इस पेज मे दी गई सारी जानकारी भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने संपर्क सूची खुल जाएगी।
प्रधानमंत्री शौचालय योजना मोबाइल ऐप डाउनलोड 
  • सवसे पहले लाभार्थी को Google Play store मे जाना होगा।
  • अब आपको Search वटन पे Shauchaly Yojna List टाइप कर enter कर देना है।
  • अब आपके सामने योजना की पूरी लिस्ट खुल के आ जाएगी।
  • आपको दिए गए लिंक पे किल्क करना है।  

mobile app

  • अब आपको ये ऐप इंस्टाल करना होगा।
  • उसके बाद ये एप आपके मोबाइल फोन मे डाउनलोड हो जाएगी।

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरुर करें।