प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2022 | PMAG Yojana : ऑनलाइन आवेदन | लाभार्थी सूची

 

|| PM Gramin Awas Yojana | ग्रामीण आवास योजना | Apply PMAY Gramin |Gramin Awas Scheme Online Registration | Beneficially List | Application Status | Helpline Number || देश मे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिको को खुद का घर बनवाने व पुराने घर की मरम्मत करवाने के लिए सरकार दवारा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना को लागू किया गया है| जिसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को घर की मरम्मत करवाने एवं घर बनवाने के लिए आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जाती है। पात्र नागरिको को प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता से उनके घर के सपने को साकार किया जाएगा| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ़ना होगा| तो आइए जानते हैं – प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2022 के वारे मे|

Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana

 

Table of Contents

PM Gramin Awas Yojana

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना केंद्र सरकार दवारा चलाई गई वह योजना है, जिसमे ग्रामीण क्षेत्रों में 2022 तक ज्यादा से ज्यादा परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है| इस योजना के तहत सरकार दवारा पात्र लाभार्थी के लिए बिजली की आपूर्ति और स्वच्छता जैसी सभी बुनियादी सुविधाओं की विशेषता वाले पक्के घरों के निर्माण के लिए पैसे की सहायता प्रदान करती है|  वे सभी परिवार जिनके पास घर नहीं है या वर्तमान में भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में कच्चे या जर्जर घरों में रह रहे हैं, वे नागरिक PMAY-G के लिए आवेदन करके योजना का लाभ ले सकते हैं|

ग्रामीण आवास योजना की कुल लागत

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत लगने वाली कुल लागत 130075 करोड़ रूपये है| जिसके लिए कुल लागत का वहन केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार के बीच 60 :40 के साझा क्षेत्रो में किया जाएगा| पहाड़ी क्षेत्रो के लिए 90 :10 के बीच साझा किया जाएगा| PM ग्रामीण आवास योजना 2022 के तहत ग्रामीण क्षेत्रो में पक्का घर के निर्माण का कार्य वर्ष 2022 तक पूरा किया जायेगा | उसके लिए कमज़ोर वर्ग के लोगो को पक्का घर बनाने के लिए दी जाने वाली धनराशि सीधे उनके बैंक अकॉउंट में ट्रांसफर की जाएगी | जिसकी मदद से योजना के पात्र लाभार्थीयों को घर वनाने मे आसानी होगी|

PM ग्रामीण आवास योजना के लिए प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता

प्रधानमंत्री ग्रामीण योजना दो भागो मे विभाजित है| ये भाग हैं – समतल और पहाड़ी ।

समतल क्षेत्र- ग्रामीण आवास योजना के अनुसार, केंद्र सरकार समतल भूमि पर पक्का घर बनाने के लिए 1.20 लाख की धन राशि की सहायता प्रदान करती है|

पहाड़ी क्षेत्र – इस क्षेत्र में घर बनाने के लिए सरकार दवारा 1.30 लाख की आर्थिक मदद दी जाएगी। यह योजना हर राज्य , जिले , ग्राम में लागू है। PMAY – ग्रामीण के लिए सरकार ने लगभग 130075 करोड़ का बजट निर्धारित किया है। ऐसे में राज्य सरकारो को भी यह अधिकार दिया गया है, की वह क्षेत्र के अनुसार इस धन राशि का सही रूप से वितरण करें, ताकि पात्र लाभार्थी को योजना का लाभ मिल सके|

केंद्र सरकार योजना के जरिये वर्ष 2022 तक यह निश्चित किया गया है, की ज्यादातर लोगों के पास अपना खुद का व पक्का घर होना चाहिए। इसके लिए सरकार दवारा सहायता राशि भी धारक के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर कर दी जाएगी। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए सरकार दवारा हर आवासहीन नागरिको को आवास की सुविधा उपलव्ध करवाएगी।

योजना का 3 वर्षों के लिए किया जाएगा विस्तार

केंद्रीय मंत्रिमंडल के द्वारा अगले 3 वर्षों के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना को जारी रखने की मंजूरी प्रदान कर दी गई है। इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर जी के द्वारा एक मीडिया ब्रीफिंग के माध्यम से प्रदान की गई है। जिसमे से प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का विस्तार मार्च 2021 से मार्च 2024 तक कर दिया जाएगा। ताकि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले पात्र नागरिको को योजना के माध्यम से पक्का घर प्राप्त हो सके। PM ग्रामीण आवास योजना का विस्तार करने के पश्चात शेष 155.75 लाख घरों का निर्माण किया जाएगा। जिसके लिए 2.95 करोड़ घरों के निर्माण के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायता प्रदान की जाएगी और 155.75 लाख घरों के निर्माण में सरकार द्वारा 198581 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

Yojana के जरिये मध्य प्रदेश में सवा लाख परिवारों का कराया गया गृह प्रवेश

PM आवास योजना के अंतर्गत सन 2022 तक हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा सभी आवासहीन परिवारों को पक्का मकान प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसके लिए लगभग 2.95 करोड़ आवास बनाए जाने हैं। अब तक लगभग 1 करोड़ 32 लाख से अधिक मकान पूरे भारत में बनाए जा चुके हैं। मध्यप्रदेश में भी इस योजना के अंतर्गत मकान निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। जिसके तहत हाल ही मे मध्यप्रदेश में डिजिटल माध्यम से सवा लाख ग्रामीण परिवारों को खुद के मकान में गृह प्रवेश करवाया गया है। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी भी प्रस्तुत थे।

  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा डिजिटल माध्यम से प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के 5 लाख लाभार्थियों को इस मौके पर 2000 करोड़ रुपए की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से दी गई है।
  • अब तक मध्य प्रदेश में 26.28 लाख आवासों का आवंटन किया जा चुका है। जिनमे से 18.26 लाख आवास के निर्माण का कार्य पूरा हो गया है। इन आवासों को वनाने का कार्य के लिए केंद्र सरकार द्वारा 16,528 करोड रुपए जारी किए गए हैं।
  • मध्य प्रदेश इस योजना के कार्यान्वयन में दूसरे स्थान पर आ गया है। जिसमे से हर वर्ष मध्यप्रदेश में 3.25 लाख आवास योजना के अंतर्गत बनवाए जाते हैं।

PM Gramin Awas Yojana 2022 Highlights

योजना का नामप्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना
योजना को आरम्भ करने की तिथिवर्ष 2015
किसके दवारा शुरू की गईPM नरेन्द्र मोदी जी के दवारा
लाभार्थीSECC-2011 के पात्र नागरिक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
विभागग्रामीण विकास मंत्रालय
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pmayg.nic.in/

महा आवास योजना- ग्रामीण

महाराष्ट्र सरकार द्वारा महा आवास योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र के ग्रामीण इलाकों में आने वाले 100 दिनों में 8.82 लाख घर बनवाए जाएंगे। इस योजना का संचालन महाराष्ट्र के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किया जाएगा। महा आवास योजना के तहत बनाए गए इन घरों में शौचालय और अन्य आवश्यक सुविधाएं भी शामिल होंगी। इस योजना के लिए सरकार द्वारा 4000 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने इस योजना के शुभारंभ के दौरान यह आश्वासन दिया है कि योजना के लिए धन की कमी नहीं होगी और पात्र लाभार्थीयों को योजना का लाभ मिलेगा| इस योजना के अंतर्गत उन सभी लोगों को घर प्रदान किए जाने का प्रावधान है, जिनके पास खुद का घर नहीं है।   

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के मुख्य पहलु

देश के ग्रामीण क्षेत्रो में रहने वाले आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के लोग जो अपना खुद का पक्का घर बनाना चाहते है लेकिन आर्थिक स्थिति कमज़ोर होने की वजह से नहीं बना पाते| उनकी इस समस्या का समाधान करने के लिए ही प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना चलाई गई है| जिसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रो के कमज़ोर वर्गों के लोगो को स्वयं का पक्का घर बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी तथा गरीब लोगो के स्वयं का पक्का घर बनाने का सपना साकार हो सकेगा| इसके साथ ही पक्का शौचालय बनाने के लिए 12000 रूपये की भी सहायता प्रदान की जाएगी | पात्र लाभार्थीयो को आर्थिक मदद मिलने से उनकी पैसे से सवन्धित समस्याएँ हल होगी और उनके पास भी खुद का मकान होगा |

Gramin Awas Yojana

 

ग्रामीण आवास योजना सब्सिडी राशि विवरण (कैटगरी के अनुसार)

EWSLIGMIGIMIGII
अधिकतम होम लोन राशिरु. 3 लाख तक3-6 लाख रू6-12 लाख रू12-18 लाख रू
ब्याज़ सब्सिडी6.50%6.50%4.00%3.00%
अधिकतम ब्याज़ सब्सिडी राशिरु. 2,67,280रु. 2,67,2802,35,068 रूरु. 2,30,156
अधिकतम कारपेट एरिया30 Sq. m.60 Sq. m.160 Sq. m.200 Sq. m.

Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana Statistics

MoRD Target2,28,22,376
Registered1,91,07,740
Sanctioned1,79,29,088
Completed1,22,43,308
Fund Transferred1,73,456.25 crore

 

PM ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थी

  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग
  • किसी भी जाति या धर्म की महिलाएं
  • मध्यम वर्ग I
  • मध्यमवर्ग II
  • अनुसूचित जाति
  • अनुसूचित जनजाति
  • कम आय वाले लोग

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक देश का स्थायी निवासी होना चाहिए ।
  • ऐसे परिवार जिनमे से 16 से 59 वर्ष की आयु का कोई वयस्क सदस्य नहीं होना चाहिए ।
  • महिला मुखिया वाले परिवार जिनमे से 16 से 59 वर्ष की आयु का कोई वयस्क सदस्य नहीं होना चाहिए ।
  • ऐसे परिवार जिसमे 25 वर्ष से अधिक आयु का कोई साक्षर वयस्क सदस्य नहीं होना चाहिए ।

PM ग्रामीण आवास योजना के लिए ज़रूरी दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • आवेदक का पहचान पत्र
  • आवेदक का बैंक खाता
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

PM ग्रामीण आवास योजना की विशेषताएँ

  • प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत सरकार दवारा 1 करोड़ आवास निर्माण के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी ।
  • इस योजना के अंतर्गत आवास निर्माण के लिए जगह को 20 वर्ग मीटर से बढ़ाकर 25 वर्ग मीटर किया गया जायेगा जिसमे से रसोई हेतु क्षेत्र भी शामिल होगे।
  • योजना के तहत मैदानी क्षेत्रो में इकाई सहायता 1.20 लाख रूपये है और पर्वतीय क्षेत्रो में इकाई सहायता 1.30 लाख रूपये निर्धारित की गई है ।
  • ग्रामीण आवास योजना की कुल लागत 1 ,30 075 करोड़ रूपये है जो केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा 60 :40 के अनुपात में वहन की जाएगी।
  • ग्रामीण क्षेत्रो के परिवारो का निर्धारण SECC 2011 के आकड़ो के आधार पर किया जायेगा ।
  • किसी राज्य में दुर्गम क्षेत्र का वर्गीकरण राज्य सरकारों दवारा किया जाएगा। इस तरह का वर्गीकरण किसी अन्य प्रावधान के अंतर्गत राज्य में मौजूदा वर्गीकरण के आधार पर और मापदंड पर आधारित कार्यप्रणाली का प्रयोग करने पर मिलेगा ।
  • इस योजना के तहत जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड को भी इस श्रेणी में शामिल किया जायेगा ।

PM ग्रामीण आवास योजना आवेदन फार्म भरने के लिए दिशा-निर्देश

  • आवेदक दवारा सभी दिशा निर्देशों का पालन करना
  • आधिकारिक वेबसाइट पे जाकर आवेदन करना
  • आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक भरना
  • अनावश्यक जानकारी दर्ज करने से वचें
  • अनिवार्य जानकारी ही दर्ज करना
  • डॉक्यूमेंट को अपलोड करना
  • रेफरेंस नंबर प्राप्त करना
  • आवेदन पत्र की प्रति प्राप्त करना
  • आवेदन फार्म भरते समय किसी तरह की परेशानी आने पर हेल्पलाइन नम्वर पर सम्पर्क करना|
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए कैसे करें आवेदन

Gramin Awas Yojana online

  • अब आपको मुख्य menu में Awaassoft के विकल्प पे किलक करना है|
  • अब आपके सामने एक सूची खुल जाएगी। जिसमे आपको Data Entry के लिंक पे किलक करना है| 
  • उसके बाद आप अगले पेज मे आ जाओगे|
  • अब आपको PMAY ग्रामीण / rural ऑनलाइन आवेदन का चुनाव करना है|

PM Gramin Awas Yojana online

  • उसके बाद आपको username और password दर्ज करके लॉगिन कर देना है|
  • अब आपके सामने 04 विकल्प नज़र आएंगे | – पहला है – PMAY – G ऑनलाइन आवेदन पत्र।
  • दूसरा खींची गयी फोटो का सत्यापन, तीसरा स्वीकृति पत्र डाउनलोड करें और चौथा विकल्प है FTO के लिए आर्डर शिट तैयार करना।
  • अब आपको पहला विकल्प ऑनलाइन आवेदन पत्र का चुनाव करना है, और उसमें पूछी गयी सभी जानकारी भरनी है|
  • उसके बाद मांगे गए दस्तावेजों को attach करना है, और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूर्ण कर लेना है|
  • आपको विभाग द्वारा रजिस्ट्रेशन से जुड़ी सारी जानकारी समय समय पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजी जाएंगी। जिसके द्वारा आप अपने आवेदन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
  • इस तरह आपके दवारा योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|
बेनिफिशियरी डिटेल देखने की प्रोसेस

Beneficiary details

  • अब आप अगले पेज मे आ जाओगे|
  • जिसमे आपको Enter Registration Number दर्ज करके submit बटन पे किलक कर देना है|
  • submit बटन पे किलक करते ही Beneficiary details आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पे आ जाएगी|
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास ऐप डाउनलोड कैसे करें
  • सवसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा|अब आपको मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिंक पे किलक करना है|
  • यदि आप एंड्रॉयड यूज़र है तो आप Google Play Store वाले लिंक पे किलक कर देना है| 

PM Gramin Awas Yojana app

  • अगर आप i-phone user है तो आपको App Store वाले लिंक पर क्लिक कर देना है| 
  • जैसे ही आप दिए गए लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने योजना से सवन्धित ऐप खुलकर आ जाएगा।
  • जिसे आपको डाउनलोड करके इनस्टाल कर लेना है|
e-payment कैसे करें

 Gramin Awas Yojana e-payment

  • यहाँ आपको मोबाइल नम्वर और OTP दर्ज करके लॉगिन कर देना है|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आप आप ई पेमेंट कर सकोगे|
SECC फैमिली मेंबर डिटेल कैसे देखेँ

Gramin Awas Yojana SECC family member details

  • उसके बाद आप अगले पेज मे आ जाओगे|
  • अब आपको अपने राज्य का चयन करना है|
  • फिर आपको अपनी PMAY ID दर्ज करनी होगी।
  • उसके बाद आपको get family member details के बटन पे क्लिक कर देना है|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके SECC family member details आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगी|
रिपोर्ट देखने की प्रोसेस

Gramin Awas Yojana report

  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमें सभी प्रकार की रिपोर्ट की सूची आ जाएगी।
  • यहाँ आप अपनी आवश्यकता अनुसार रिपोर्ट पर क्लिक करके जानकारी प्राप्त कर सकोगे|
फीडबैक देने की प्रोसेस

Gramin Awas Yojana feedback

  • उसके बाद आपके सामने फीडबैक फॉर्म खुलकर आएगा जिसमें आपको पुछी गई जानकारी जैसे कि आपका नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करनी होगी ।
  • उसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है ।
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आप फीडबैक दे सकोगे|
ग्रीवेंस दर्ज करने की प्रोसेस
  • सवसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा| 
  • होम पेज पर आपको Grievance के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको Lodge Public Grievance के लिंक पर क्लिक कर देना है| 
  • अगर आप पहले से पोर्टल पर पंजीकृत है तो आपको लॉगइन करना होगा  नहीं तो आपको पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा। 
  • पंजीकरण के बटन पे किलक करने के आपके सामने पंजीकरण फार्म खुलके आएगा| जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा|

Lodge Public Grievance

  • उसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है|
  • इस तरह आप ग्रीवेंस दर्ज कर सकोगे|
ग्रीवेंस स्टेटस चेक करने की प्रोसेस
  • सवसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा| 
  • अब आपको Grievance के लिंक पर क्लिक करके View Status के लिंक पे किलक कर देना है|

Gramin Awas Yojana status

  • उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा जिसमें आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, ईमेल आईडी तथा सिक्योरिटी कोड दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है|
  • सबमिट के बटन पे किलक करते ही ग्रीवेंस स्टेटस आपकी कंप्यूटर स्क्रीन आ जाएगा|
Important Download
Helpline Number
  • Toll-Free Number- 1800116446
  • Email Id- support-pmayg@gov.in

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करें|