हील इन इंडिया योजना 2022-23: Heal in India Scheme : आवेदन प्रोसेस | कार्यान्वयन, पात्रता व उद्देश्य

 

|| PM Heal in India Yojana | हील इन इंडिया स्कीम | Heal in India Yojana Online Registration | Implementation, Eligibility and Objective || मेडिकल टूरिज़म के लिए देश को एक वैश्विक केंद्र के रूप मे स्थापित करने के लिए हील इन इंडिया योजना को शुरू करने की घोषणा की गई है| इस योजना के माध्यम से मेडिकल 12 राज्यो के 37 अस्पतालो मे मेडिकल इंफ्रास्टकचर को वढाया जाएगा| जिससे भारत को हेल्थकेयर सेक्टर में एक ग्लोबल हब बनाने मे मदद मिलेगी| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ्ना होगा| तो आइए जानते हैं – हील इन इंडिया योजना के वारे मे|

Heal in India Yojana

Heal in India Yojana

भारत में भी चिकित्सा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हील इन इंडिया योजना की शुरुआत की गई है| इस योजना के अंतर्गत भारत में विदेशी मरीजों को सस्ता इलाज उपलब्ध करवाने की सुविधा मिलेगी| जिससे विदेशी लोग भारत में सस्ती कीमतों पर अपना इलाज करवा सकेंगे| इस योजना के माध्यम से सरकार के द्वारा भारत के 10 हवाई अड्डे पर दुभाषी और स्पेशल डेस्क को स्थापित किया जाएगा, साथ ही एक मल्टी लैंग्वेज पोर्टल को भी विकसित किया जाएगा। इस योजना से आसान वीजा मानदंड चिकित्सा पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा|

योजना का लाभ लेने के लिए विदेशी देश होंगे शामिल

इस योजना के लिए अफ्रीका, अमेरिका, लैटिन, सार्क व खाड़ी जैसे देशो को शामिल किया गया है। इस योजना का संचालन करने के लिए भारत सरकार द्वारा 10 एयरपोर्ट पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा, क्योकि इन एयरपोर्ट द्वारा पहचान किये गए 44 देशो के मरीज़ो को अधिक मात्रा में उतारा जाता है।

मरीजों को हेल्प डेस्क सुविधा की देने वाले 10 एयरपोर्ट

  1. दिल्ली एयरपोर्ट
  2. मुंबई एयरपोर्ट
  3. बेंगलुरु एयरपोर्ट
  4. कोलकाता एयरपोर्ट
  5. विशाखापत्तनम एयरपोर्ट
  6. कोची एयरपोर्ट
  7. अहमदाबाद एयरपोर्ट
  8. हैदराबाद एयरपोर्ट
  9. गुवाहाटी एयरपोर्ट
  10. चेन्नई एयरपोर्ट

योजना का अवलोकन

योजना का नामहील इन इंडिया योजना
किसके दवारा शुरू की गईभारत सरकार दवारा
लाभार्थीविदेशी नागरिक
चयनित देश44
प्रदान की जाने वाली सहायता

चिकित्सा यात्रियों को बढ़ावा देने के लिए चिकित्सा सुविधा प्रदान करना|

आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन

 

हील इन इंडिया योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य चयनित किए गए देशो के नागरिको को भारत सरकार दवारा सस्ती दरों पर इलाज की सुविधा उपलव्ध करवाना है|

PM समग्र स्वास्थ्य योजना

योजना के मुख्य पहलु

हील इन इंडिया योजना से विदेशी यात्रियों को चिकित्सा के लिए बढ़ावा मिलेगा तथा उन्हें कम कीमत पर इलाज की सुविधा दी जाएगी। इसके अतिरिक्त भारत सरकार द्वारा देश को मेडिकल, वैलनेस टूरिज्म के वैश्विक केंद्र के तौर पर भी स्थापित किया जाएगा। जिससे ज्यादा से ज्यादा विदेशी भारत मे इलाज करवाने आएंगे| एक रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के मुकाबले में भारत की चिकित्सा 60-70% सस्ती है, इसी वजह से बहुत से विदेशी नागरिक भारत मे आकर अपना इलाज करवाते है। इन्ही सब बातो को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार द्वारा Heal in India Yojana को शुरू करने की घोषणा की गई है| इसके अलावा भारत में चयनित हेल्थ सर्विस में सर्विस डिस्ट्रीब्यूशन की निगरानी करके सभी मरीज़ो की यात्रा को ट्रैक करने के लक्ष्य से एक सिस्टम का भी आयोजन  किया जाएगा।

हील इन इंडिया योजना का क्रियान्वयन

भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा इस योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा और विदेशी नागरिको को योजना लाभ देने के लिए ऑनलाइन पोर्टल को भी स्थापित किया जायेगा, जिसके माध्यम से विदेशी यात्री अपनी पसंद के हॉस्पिटल का चुनाव कर सकते है तथा बुकिंग, चिकित्सा के लिए वीजा भी अप्लाई कर सकते हैं| इसके अलावा इंडिया के एयरपोर्ट पर हेल्पडेस्क के ज़रिये से विदेशी यात्रियों को इलाज की सुविधा प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। इस कार्य को सफलतापूर्ण वनाने के लिए सरकार वन स्टॉप टीच हेवी पोर्टल हील इन इंडिया पर कार्य करेगी।

हील इन इंडिया योजना के लाभ

  • हील इन इंडिया योजना को विदेशो से इलाज करवाने आ रहे नागरिको को चिकित्सा सुविधा देने के लिए शुरू किया जा रहा है|
  • इस योजना के जरिये विदेश से इलाज करवाने आने वाले मरीज़ो को कम कीमत पर इलाज की सुविधा मिलेगी|
  • विदेशी मरीजों को कैंसर, हृदय रोग, फेफड़ा रोग, किडनी जैसे गंभीर रोगों का इलाज इस योजना के माध्यम से कम कीमतों पर प्रदान किया जाएगा|
  • पूरी दुनिया के करीब 44 देशों को इस योजना के माध्यम से कवर किया जाएगा। जिसमे से अफ्रीकी देश, लैटिन अमेरिकी देश, खाड़ी देश, दक्षिण एशियाई आदि देश शामिल होंगे|
  • इस योजना के जरिये विदेशी यात्रियों को 10 बड़े एयरपोर्ट पर चिकित्सा सहायता की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही बहुभाषी पोर्टल को आसान भाषा में इलाज समझने हेतु शुरू किया जाएगा।
  • इस योजना के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल का भी गठन किया जायेगा, जिससे विदेशी नागरिक अपने पसंद के अस्पताल का चुनाव कर सकेंगे|
  • ऑनलाइन सुविधा मिलने से विदेशी यात्री वीजा के लिए उसी प्लेटफोर्म से अप्लाई कर सकते है, उसके बाद इस पोर्टल से अनुरोध प्राप्त होने की स्थिति में अस्पताल व वीजा कार्यालय द्वारा विदेशी चिकित्सा यात्रियों से स्वंय संपर्क साधा जा सकेगा|
  • हील इन इंडिया योजना के माध्यम से भारत में सस्ती, गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा का लाभ पूरी दुनिया के गरीब देशो के नागरिक उठा सकेंगे|
  • इस योजना के शुरू होने के बाद भारतीय चिकित्सा पद्ति की ख्याति पूरी दुनिया फेलेगी|
  • इस योजना से भारत को विदेशी मुद्रा प्राप्त होगी जिससे भारतीय इकनॉमी को मज़बूत बनाया जा सकेगा|
  • इस योजना के ज़रिये बिचौलियों की भूमिका को समाप्त किया जा सकेगा, जिससे विदेशी यात्री अन्य खर्चो से बच सकेंगे।

PM हील इन इंडिया योजना की मुख्य विशेषताएँ

  • चयन किये गए 10 एयरपोर्ट में स्वास्थ्य हेल्पडेस्को की स्थापना करना
  • विदेशी यात्रियों को चिकित्सा के लिए बढ़ावा देना
  • विदेशी यात्रियों को मिलेगी गंभीर रोगों का इलाज करवाने की सुविधा
  • विदेशी नागरिको को कम कीमत पर इलाज की सुविधा देना
  • भारत को हेल्थकेयर सेक्टर में एक ग्लोबल हब बनाना
  • 12 राज्यों के 37 अस्पतालों को हील इन इंडिया योजना के तहत चिन्हित किया जाएगा|

हील इन इंडिया योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक विदेशी नागरिक होना चाहिए|
  • लाभार्थी को चयन किये गए 44 देशो में से किसी एक देश का नागरिक होना चाहिए|
  • लाभार्थी किसी गंभीर बीमार से ग्रस्त होना चाहिए। तभी उन्हें इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • विदेश से आने वाले सभी नागरिको के पास सभी ज़रूरी दस्तावेज़ मौजूद होने चाहिए|

आवश्यक दस्तावेज

  • वीज़ा व पासपोर्ट
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • चिकित्सीय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • कोविड-19 वेक्सीनीकरण प्रमाण पत्र

हील इन इंडिया योजना के लिए कैसे करे आवेदन

जो लाभार्थी योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, उन्हे थोड़ा इंतजार करना होगा| अभी योजना को शुरू करने की घोषणा की गई है| जैसे ही योजना के सवन्ध मे आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी, तो हम आपको तुरंत सूचित कर देंगे|

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करे|