हिमाचल गृहणी सुविधा योजना 2022 (HGSY) | ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म

 

 

|| HP गृहणी सुविधा योजना | Grihini Suvidha Scheme Himachal Pradesh | मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना | Grihini Suvidha Scheme Application Form Download || हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री दवारा राज्य मे महिलाओं की स्थित को मजवूत करने के लिए गृहणी सुविधा योजना को लागू किया गया है| जिसके माध्यम से राज्य मे गरीब परिवारों को गैस चूल्हे के साथ गैस कनेक्शन की सुविधा देने के लिए सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता उपल्व्ध करवाई जाएगी| कैसे मिलेगा योजना का लाभ और आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अन्त तक पढना होगा| तो आइए जानते हैं – हिमाचल गृहणी सुविधा योजना के वारे मे|

Grihini Suvidha Yojana logo

Himachal Grihini Suvidha Yojana

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा राज्य मे गृहस्थ महिलाओ को गैस क्नेशन की सुविधा देने और प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाने के लिए गृहणी सुविधा योजना को शुरू किया गया है| हिमाचल गृहणी सुविधा योजना एक LPG कनेक्शन और गैस स्टोव योजना है जो प्रदेश की महिलाओं को समर्पित है। योजना के जरिये चुल्ले पर पारंपरिक खाना पकाने की प्रथा को कम करके पर्यावरण को वचाया जाएगा| योजना के अंतर्गत सरकार गरीब परिवारों को गैस चूल्हे के साथ गैस कनेक्शन के लिए सुरक्षा राशि प्रदान करती है। राज्य के सभी परिवार जिनके पास कोई LPG गैस कनेक्शन नहीं है और वे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत नहीं आते हैं, वे गृहिणी सुविधा योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं| योजना का लांभ पात्र लाभार्थीयों को ऑनलाइन पंजीकरण करके प्राप्त होगा|  

लेटेस्ट अपडेट 

हिमाचल गृहणी सुविधा योजना के अंतर्गत अब पात्र लाभार्थीयों को 03 सिलेंडर निशुल्क प्रदान किए जाएंगे | इसकी घोषणा मुख्यमंत्री जी दवारा 2022-23 के बजट को पेश करते हुए की गई है|

11

योजना के अंतर्गत मिलने वाली सुविधाएं

गृहणी सुविधा योजना के सभी लाभार्थियों को 2 बर्नर के साथ गैस सिलेंडर, नियामक, गैस पाइप, और गैस स्टोव के लिए सरकार दवारा 1600 रुपये प्रदान किए जाएगें और 600 / – रुपये अगले गैस सिलेंडर के लिए भी पात्र लाभार्थीयों को दिए जाएंगे। इस योजना से राज्य में 2,58,178 परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। राज्य में लाभार्थी महिलाओं को LPG कनेक्शन प्रदान करके 1.36 लाख परिवारों को लाभ पहुचा है| इस योजना ने न केवल महिलाओं को रसोई के धुएं के दुष्प्रभाव से बचाया है, बल्कि हमारे पर्यावरण के संरक्षण में भी काफी मदद की है।

हिमाचल प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना

योजना का क्रियान्वयन

गृहणी सुविधा योजना के क्रियान्वयन के लिए हिमाचल सरकार दवारा 12 करोड़ ₹ की राशि आवंटित की गई है। जिसके अंतर्गत कम से कम 2 वर्षों के लिए सभी गरीब परिवारों को LPG गैस कनेक्शन की सुविधा दी जाएगी। इससे प्रदूषण का स्तर घटेगा और श्वसन सम्बन्धी बीमारियों पर भी अंकुश लगेगा।

योजना का अवलोकन

योजना का नामहिमाचल गृहणी सुविधा योजना
किसके दवारा शुरू की गईहिमाचल सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य की महिलाएँ
प्रदान की जाने वाली सहायतामुफ्त में गैस कनेक्शन व गैस स्टोव उपलब्ध करवाना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट

food.hp.nic.in/home.html

हिमाचल गृहणी सुविधा योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य उन गरीब महिलाओं को मुफ्त में गैस कनेक्शन व गैस स्टोव उपलब्ध करवाना है, जो अभी तक ईंधन के रूप में जलावन का उपयोग करते हैं।

HP गृहणी सुविधा योजना के लिए पात्रता

  • हिमाचल प्रदेश राज्य के स्थायी निवासी
  • राज्य की गृहस्थ महिलाएं
  • गरीव परिवार
  • राज्य के सभी घर, जिनके पास LPG कनेक्शन नहीं है, वे इस योजना के लिए पात्र है ।

HP Grihini Suvidha Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • राशन कार्ड
  • मतदाता पहचान पत्र
  • LIC पॉलिसी
  • बिजली या पानी का बिल
  • पासपोर्ट
  • आवास पंजीकरण
  • बैंक क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट इत्यादि

Grihini Suvidha Yojana

हिमाचल गृहणी सुविधा योजना के लाभ
  • गृहणी सुविधा योजना का लाभ प्रदेश की गृहस्थ महिलाओ को प्रदान किया जाएगा|
  • योजना के तहत हिमाचल सरकार गरीब परिवारों को गैस कनेक्शन तथा गैस स्टोव प्रदान करेगी।
  • लाभार्थीयों को योजना का लाभ देने के लिए गैस सिलेंडर खरीदने के लिए 1600₹, रेग्युलेटर, गैस पाइप और गैस स्टोव के साथ-साथ अगले सिलेंडर के लिए 600₹ हिमाचल सरकार द्वारा प्रदान किए जाएंगे। यह सारा सामान लाभार्थी नजदीकी गैस एजेंसी से प्राप्त कर सकेंगे।
  • योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थीयों को अतिरिक्त शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा|
  • योजना का लाभ उन लोगो को ही मिलेगा जिन्होने उज्ज्वला योजना का लाभ प्राप्त नही किया है।
  • योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को BPL के दायरे में होना आवश्यक है।
  • गृहणी सुविधा योजना में अब उन सरकारी कर्मचारियों और पेंशन धारियों को भी शामिल किया गया है जिनके पास गैस कनेक्शन की सुविधा नहीं है ।
  • गैस सिलेंडर की सप्लाई के लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा एक फोकल प्लांट का भी निर्माण किया जायेगा जिसके जरिये लाभार्थीयों को गैस सिलेंडर सप्लाई किया जायेगा।
  • योजना के अंतर्गत 2 वर्ष के अंदर सभी परिवारों को LPG कनेक्शन उपलब्ध करवाए जाएगे ।
HP Grihini Suvidha Yojana की मुख्य विशेषताएं
  • राज्य की गृहस्थ महिलाओ को आत्म-निर्भर वनाना
  • राज्य सरकार दवारा पात्र परिवारों को गैस कनेकशन की सुविधा देना
  • प्रदूषण के स्तर मे कमी लाना
  • धुए से होने वाली बीमारियों से भी बचा जा सकेगा।
हिमाचल गृहणी सुविधा योजना के लिए कैसे करें आवेदन

Grihini Suvidha Scheme Himachal

  • अब आपको Citizen Services में “Download Forms” वाले लिंक पे क्लिक करना होगा ।
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलके आएगा|

Grihini Suvidha Scheme HP

Grihini Suvidha Scheme application form

  • यहां आपको सवसे पहले आवेदन फार्म को डाउनलोड करना होगा|
  • उसके बाद आपको इसका प्रिन्ट आउट लेना होगा|
  • अब आपको इस फार्म मे दी गई सारी जानकारी दर्ज करने के वाद आवश्यक दस्तावेज अटैच करने होगें|
  • सारी जानकारी भरने के बाद आपको अंत मे ये फार्म सवंधित कार्यालय मे जमा करवा देना है|
  • इस तरह आपके दवारा योजना के अन्तर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल पसंद आए तो कॉमेंट और लाइक जरूर करें|