ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे | How to fill online form | ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए पॉपुलर वेबसाइट

देश का कोई भी नागरिक घर बैठे ऑनलाइन फॉर्म भर सकता है| जिसके लिए उसे इस बात का ध्यान रखना होगा, कि कौन सी वेवसाइट के जरिए अपने आवेदन को सफलतापूर्वक और भरा जाए| ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरा जाता है, ये हम आपको इस आर्टीकल के जरिए वता रहे हैं। तो आइए जानते हैं – How to fill online form|

How to fill online form

ऑनलाइन फॉर्म क्या होता है | what is online form

ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे| इसके लिए पहले आवेदक को इस वात का पता होना चाहिए, कि ऑनलाइन फॉर्म होता क्या है?

ऑनलाइन फॉर्म एक डिजिटाइजेशन के रूप में होता है| जिसे आवेदक दवारा इंटरनेट का इस्तेमाल करते हुए मोबाइल या लैपटॉप के जरिए भरा जाता है, चाहे वह नौकरी का फॉर्म हो, वेरोजगारी भत्ता हो, सरकारी योजनाओं का लाभ लेना हो आदि| आम शब्दों मे ऑनलाइन फॉर्म वह प्रक्रिया है – जहाँ पर एक आवेदन पत्र जिसे पूरा किया जाता है और इंटरनेट के जरिए जमा किया जाता है । ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए पॉपुलर वेबसाइट के लिंक आपको नीचे दिए गए हैं|

ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे – अवलोकन

आर्टीकल का नामऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे
लाभार्थीदेश के छात्र-छात्राएं
प्रदान की जाने वाली सहायताऑनलाइन मोड के जरिए फॉर्म भरना  
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन

Online Form भरने का उद्देश्य

देश के नागरिको को घर बैठे ही डिजिटल वनाने के लिए ऑनलाइन मोड के जरिए आवेदन फॉर्म को भरना है, ताकि नागरिको के समय की वचत की जा सके|

ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज | Important Documents

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नम्वर

ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे | How to fill Online form

  • सवसे पहले आवेदक कोऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए official website या Android or iOS application पर जाना होगा| (ऑनलाइन फॉर्म नौकरी के लिए)
  • उसके बाद आपको Apply Online के बटन पे किलक करना है|
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा|
  • अब आपको फॉर्म मे दी गई आवश्यक जानकारी ध्यान-पूर्वक भरनी होगी|
  • उसके बाद आपको To Register/ Login के बटन पे किलक कर देना है|
  • अब आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा|
  • अगर आप पहले से पजीकृत हैं तो आपको Login फॉर्म भरना होगा| अगर आप पोर्टल पर पहली वार आए हैं तो आपको Register Here के बटन पे किलक करना है| इस बटन पे किलक करने के बाद आपको फॉर्म मे पूछी गई सारी जानकारी भरनी है| जैसे कि – Post Name/ Post Code/ Candidate Name/ Mobile Number/ E-mail ID/ Aadhar Number/ Date Of Birth/ Examination details/ State आदि|
  • फिर आपको सारे डाक्यूमेंट्स को scan करके अपलोड करना होगा , इसमें आपका Photo , Signature आदि भी शामिल होगा| उसके बाद आपको शुल्क का भुगतान करन है|
  • अब आप Save बटन पे किलक कर सकते हो| save बटन पे किलक करते ही आपके दवारा भरी गई सारी जानकारी save हो जाएगी| अगर आपके दवारा फॉर्म को भरते हुए कोई गलती हो गई है, तो आप उसे Edit भी कर सकते हो|
  • सारी जानकारी भरने के बाद आपको अंत मे Submit के बटन पे किलक कर देना है|
  • Submit के बटन पे किलक करने के बाद आपके दवारा ऑनलाइन फॉर्म सफलतापूर्वक भर दिया जाएगा|
  • उसके बाद आपको ऑनलाइन रसीद प्राप्त कर लेनी है| इसका उपयोग आप Exam देने के समय इस्तेमाल कर सकोगे|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आप ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हो|

ऑनलाइन फॉर्म भरने के लाभ | Benefits of filling online form

  • सरकारी कार्यालयो के चककर काटने से मिलेगी मुकित
  • आवेदक घर बैठे ही लैपटॉप या मोबाइल के जरिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं|
  • इस सुविधा से लाभार्थी के समय की बचत होगी |
  • ऑनलाइन फॉर्म भरने से ऑनलाइन रसीद को आवेदक अपने कम्प्यूटर, लेपटॉप या मोबाइल मे आसानी से Save कर सकेंगे|

नौकरी के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए पात्रता 

  • आवेदक को देश का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • सभी वर्ग के नागरिक ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए पात्र हैं|

आवेदक को मिलने वाली सुविधाएं | facilities available to the applicant

  • Top Online Form
  • Diploma/ IT/ B.Tech/ M.Tech Form
  • Admit Card
  • New Updates
  • Exam Result
  • Latest News
  • Answer Keys
  • Documents Verification
  • Admission Form
  • Syllabus

नौकरी के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने हेतु पॉपुलर वेबसाइट | Popular website to fill online form for job

  1. sarkariexam.com
  2. naukri.com
  3. freejobalert.com
  4. egovtjobs.in
  5. indgovtjobs.in
  6. employmentnews.gov.in
  7. jobriya.in
  8. ssc.nic.in
  9. upsc.gov.in
  10. sarkari-naukri.in

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|