हिमाचल प्रदेश BC सखी योजना | ऑनलाइन आवेदन | पात्रता व उद्देश्य

 

|| Himachal Pradesh Banking Correspondent Sakhi Scheme | HP BC Sakhi Yojana | BC सखी योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Online Form || हिमाचल प्रदेश सरकार दवारा राज्य की महिलाओं को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाने के लिए BC सखी योजना को लागु किया गया है| इस योजना के जरिए प्रदेश की महिलाओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा और ये महिलाएं ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बैंकिंग से जुड़ी सुविधाएं घर बैठे प्रदान करेंगी| इस सुविधा से लोगों को बैंकों मे जाने के झंझट से मुकित मिलेगी और उनका बैंक से सवनधित सारा काम घर बैठे ही हो जाएगा| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| तो आइए जानते हैं – हिमाचल प्रदेश BC सखी योजना के बारे मे|

HP BC Sakhi Yojana

HP BC Sakhi Yojana

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर जी दवारा राज्य की महिलाओं को रोजगार प्रदान करने और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बैंकों से सवनधित सुविधा घर बैठे पहुचाने के लिए BC सखी योजना की शुरुआत की गई है| इस योजना के अंतर्गत प्रदेश मे बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट सखियों को तैनात किया जाएगा| ये महिलाएं (बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट सखियां) डिजिटल मोड के जरिए लोगों के घर पर बैंकिंग सेवाएं और पैसे का लेनदेन करेंगी। इस सुविधा से लोगों को बैंकों के चक्कर नही काटने पडेंगे| बैंकों से सवनधित सारा काम इन सखियों के जरिए लोगों तक पहुचाया जाएगा| इस काम के लिए इन सखियों को सरकार दवारा वेतन भी प्रदान किया जाएगा| इस योजना से राज्य मे महिलाओं को सीधा रोजगार मिलेगी, जिससे उनकी आमदनी मे बढोतरी होगी और लोगों को बैंकों से जुड़ी सारी सुविधाएं भी मिल जाएगी|

UP BC सखी योजना

योजना का अवलोकन

योजना का नामHP BC सखी योजना
किसके दवारा शुरू की गईहिमाचल प्रदेश सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य की महिलाएं
प्रदान की जाने वाली सहायतामहिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना  
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhimachalpr.gov.in

हिमाचल BC सखी योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को रोजगार से जोड़ना है और इन महिलाओं दवारा राज्य के सुदूर ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग सुविधाओं को डिजिटल रूप से पहुँचाना है।

BC सखी योजना के तहत लाभार्थीयों का चयन

हिमाचल प्रदेश BC सखी योजना के लिए दूरदराज के क्षेत्रों में बेहतर बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करने के लिए 250 महिलाओं को बैंकों द्वारा ‘बैंक संवाददाता सखियों’ के रूप में काम करने के लिए अधिकृत किया जाएगा।

HP BC Sakhi

HP BC सखी योजना – प्रशिक्षण प्रक्रिया

  • इस योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थीयों के लिए शीघ्र ही प्रशिक्षण प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 
  • प्रत्येक ग्राम पंचायत से एक अभ्यर्थी को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। 
  • इन शॉर्टलिस्टेड अभ्यार्थीयों को पहले प्रशिक्षण दिया जाएगा उसके बाद सर्टिफिकेशन के लिए IIBF द्वारा एक ऑनलाइन परीक्षा करवाई जाएगी।
  • यदि लाभार्थी परीक्षा पास नहीं कर पाता है तो उसका नाम वेटिंग लिस्ट में भेज दिया जाएगा और उन्हें प्रशिक्षण पर भेजा जाएगा। 
  • सर्टिफिकेशन के बाद लाभार्थी का पुलिस वेरिफिकेशन करवाया जाएगा और उसके बाद उन्हें कार्यस्थल पर तैनात किया जाएगा। फिर उन्हे योजना के तहत हर माह वेतन प्रदान किया जाएगा|

“मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर जी के द्वारा भी यह निर्देश दिए गए हैं – कि अभ्यर्थियों का जल्द से जल्द प्रशिक्षण प्रदान किया जाए और उन्हें कार्य स्थल पर तैनात किया जाए, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों तक बैकिंग सुविधाओं को आसानी से पहुचाया जा सके|”

HP BC Sakhi scheme

जल सखी योजना

योजना के अंतर्गत प्रदान किया जाने वाला वेतन

  • HP BC सखी योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थीयों को पहले 6 महीने तक प्रतिमाह सैलरी प्रदान की जाएगी।
  • बैंकिंग डिवाइस खरीदने के लिए उन्हे अलग से पैसे दिए जाएंगे।
  • इसके अलावा बैंकिंग कार्यों के लिए लाभार्थीयों को कमीशन भी दी जाएगी|
  • 6 महीने पूरे होने के बाद उस कमीशन के माध्यम से लाभार्थी दवारा कमाई की जा सकेगी|

हिमाचल प्रदेश BC खियों के कार्य

  • जन धनसेवाएं
  • लोगो को लोन मुहैया कराना
  • लोन की रिकवरी कराना
  • बीसी सखी का मुख्य कार्य बैंक खाते से घर-घर जाकर जमा व् निकासी करवाना
  • स्वयं सहायता समूह के सदस्यों की सेवाएं प्रदान करना 

UP बिजली सखी योजना

हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री BC सखी योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक को हिमाचल प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • लाभार्थी महिला होनी चाहिए|
  • आवेदक दवारा कम से कम 10 वीं पास की होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार महिलाएं पैसो का लेन-देंन करने में सक्षम होनी चाहिए।
  • महिला को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस चलाने की समझ होनी चाहिए।
  • इस योजना के लिए उन महिलाओं को ही नियुक्त किया जायेगा जो बैंकिंग के काम-काज को समझ सके और पढ़ -लिख सके।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • मोबाइल नम्वर

मुख्यमंत्री BC सखी योजना के लाभ

  • हिमाचल प्रदेश सरकार दवारा राज्य की महिलाओं के कल्याण के लिए BC सखी योजना की शुरुआत की गई है|
  • इस योजना के जरिए प्रदेश की ग्रामीण महिलाओ को रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेगे |
  • इस योजना सेलगभग 250 महिलाओ को सीधा रोजगार मिलेगा|
  • BC सखी योजना के तहत महिलाओं को चयन किया जाएगा, उसके बाद उन्हे प्रशिक्षण मिलेगा|
  • फिर चुनी गयी महिलाओ को प्रतिमाह धनराशि सैलरी के रूप में प्रदान की जाएगी |
  • इसके अलावा डिजिटलडिवाइस खरीदने के लिए उन्हे सहायता धनराशि भी मिलेगी |
  • बैंक उन्हें निश्चित गारंटी मासिक आय सुनिश्चित करने के लिए डिजिटल मोड के माध्यम से किए गए प्रत्येक लेनदेन पर कमीशन भी देगा|
  • इन महिलाओं की जिम्मेदारी गांव-गांव जाकर लोगों को बैंकिंग के प्रति जागरूक करने की होगी। 
  • ये महिलाएं लोगों के घर पर ही बैंकिंग से जुड़ी सारी सुविधाएं प्रदान करेंगी|
  • लोगों को घर पर ही बैंकिंग सुविधा मिलने से उनके समय की वचत होगी|
  • इस सुविधा से लोगों को बैंकों से पैसे के लेनदेन के लिए लाइनों मे खडा नही होना पडेगा|
  • जो लाभार्थी महिलाएं इस योजना से जुड़ना चाहती हैं, उन्हे ऑनलाइन आवेदन करना होगा|

BC सखी योजना की मुख्य विशेषताऐं

  • महिलाओं को रोजगार प्रदान करना
  • ग्रामीण क्षेत्रों तक डिजिटल रूप से बैंकिंग सुविधा पहुचाना
  • पात्र लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना|
  • महिला सशकितकरण को वढावा मिलना|

हिमाचल प्रदेश BC सखी योजना के लिए कैसे करे ऑनलाइन आवेदन

  • सबसे पहले लाभार्थियों को Google Play Store मे जाना होगा। 
  • उसके बाद आपको Search बार मे HP BC Sakhi App टाइप करके Enter  कर देना है|
  • अब आपके सामने App की लिस्ट खुल के आएगी|
  • आपको सवसे उपर वाली एप पे किलक कर देना है|
  • उसके बाद आपको ये एप Install कर लेनी है, install होने के बाद ये एप आपके डिवाइस मे Download होनी शुरू हो जाएगी|
  • Download हो जाने के बाद आपको ये एप Open करनी है|
  • फिर आपकोअपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। 
  • उसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक 6 नंबर का ओटीपी भेजा जायेगा जिसे आपको ओटीपी बॉक्स मे दर्ज करना होगा।
  • ओटीपी दर्ज करने के बाद आपकी स्क्रीन पर कुछ दिशा-निर्देश आ जायेंगे। 
  • अब आपको सारे दिशा-निर्देशो को ध्यान से पढ़ना होगा| 
  • उसके बाद आप Next बटन पर क्लिक कर देना है|
  • इस बटन पे क्लिक करते ही आप अगले पेज पर पहुंच जाओगे।
  • अब आपको बेसिक प्रोफाइल पर क्लिक करना होगा, फिर आपको पूछी गयी सारी जानकारी दर्ज करनी होगी। जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Save & Submit के बटन पे किलक कर देना है|
  • ऐसे ही आपको सारे भाग में दी हुई जानकारी दर्ज करनी होगी उसके बाद आप सब्मिट के बटन पर क्लिक करते जाएँगे|
  • इसके बाद आपको सारे दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे।
  • अब आपको कुछ प्रश्नो के उत्तर देने होंगे, सभी प्रश्नो के उत्तर बहुविकल्पीय होंगे। ये प्रशन हिंदी व्याकरण, गणित, अंग्रेजी से पूछे जायेंगे।
  • आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने पर एप के मेसेज पर आपको सूचना दी जाएगी, कि आप चयनित हैं या नहीं|

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|

Last Updated on January 20, 2023 by Abinash

error: Content is protected !!