|| एकीकृत पेंशनभोगी पोर्टल | Integrated Pensioners Portal Registration | IPP Services || भारत सरकार दवारा पेंशन लेने वाले लाभार्थीयों के कल्याण के लिए एकीकृत पेंशनभोगी पोर्टल को लॉन्च किया गया है| इस पोर्टल के जरिए पेंशन प्राप्त करने वाले उपभोक्ताओं की सभी आवश्यकताओं को एक ही जगह पर उपलव्ध करवाया जाएगा| कैसे मिलेगा इस पोर्टल का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| तो आइए जानते हैं – एकीकृत पेंशनभोगी पोर्टल के वारे मे|
Integrated Pensioners Portal
एकीकृत पेंशनभोगी पोर्टल को देश के उन नागरिको के लिए शुरू किया गया है, जो पेंशन प्राप्त कर रहे हैं| इस पोर्टल के अंतर्गत पेंशन भोगियों को इज ऑफ लिविंग की सुविधा प्रदान की जाती है| पेंशन से सवंधित सारी जानकारी इस पोर्टल के जरिए ही लाभार्थीयों को एक ही जगह प्रदान की जाती है| जिससे लाभार्थी घर बैठे ही पोर्टल पर उपलव्ध कई प्रकार की सुविधाएं आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।
एकीकृत पेंशनभोगी पोर्टल के मुख्य पहलु
देश के पेंशनर्स के लिए ‘जीवन सुगमता’ को सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह जी के द्वारा Integrated Pensioners Portal को लांच किया गया है। इस पोर्टल को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के सहयोग से विकसित किया गया है। आपको वता दें- कि इस पोर्टल पर पेंशन भोगियों की सभी समस्याओं का निवारण किया जाएगा। इस पर ‘Bhavishya’ का लिंक है जिसमें पेंशनभोगी को बकाया राशि और केंद्रीकृत पेंशन शिकायत निवारण व निगरानी प्रणाली की जानकारी आसानी से मिल सकेगी। इसके अलावा इस पोर्टल पर ‘Anubhav’ का भी लिंक दिया गया है, जहाँ पर सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारी अपना रिकॉर्ड छोड़ सकते हैं।
इसके साथ ही पेंशनभोगी इस पोर्टल पर अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा भी कर सकते हैं और इस पोर्टल पर पेंशनभोगी व उनके परिवारों के हित में संचालित सभी योजनाओं की जानकारी भी उपलब्ध करवाई गई है। यह पोर्टल एक तरह से एकल खिड़की वाला पोर्टल है, जो एक ही जगह पेंशनर्स की सभी जरूरतें पूरी करता है|
IPP का अवलोकन
पोर्टल का नाम | एकीकृत पेंशनभोगी पोर्टल (Integrated Pensioners Portal) |
किसके दवारा शुरू किया गया | भारत सरकार दवारा |
लाभार्थी | भारत सरकार के पेंशनभोगी |
प्रदान की जाने वाली सहायता | पेंशन से सवंधित सारी जानकारी एक ही जगह उपलव्ध करवाना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | ipension.nic.in |
एकीकृत पेंशनभोगी पोर्टल का उद्देश्य
पोर्टल का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार के पेंशनभोगियों को पेंशन प्राप्त करने की सभी आवश्यकताओं को एक ही जगह प्रदान करना है, ताकि उन्हे पेंशन प्राप्त करने के लिए किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पडे|
Integrated Pensioners Portal के लिए पात्रता
- आवेदक को देश का स्थायी निवासी होना चाहिए|
- भारत सरकार के पेंशनभोगी इस पोर्टल पर उपलव्ध सेवाओं का लाभ लेने के लिए पात्र हैं|
एकीकृत पेंशनभोगी पोर्टल पर उपलव्ध सेवाएं
Integrated Pensioners Portal को पेंशनभोगियों के कल्याण के लिए चलाया गया है| जिसमे लाभार्थी पोर्टल पर उपलव्ध सेवाओं का लाभ आसानी से ले सकते हैं| इन सेवाओं का विवरण इस प्रकार है –
भविष्य
- सभी सेवानिवृत्त देय राशियों का एंड टू एंड इलेक्ट्रॉनिक प्रसंस्करण
- सेवा निवृत्तद्वारा पेंशन प्रसंस्करण फाइल की टाइम ट्रैकिंग
- फेड इंटेंशन फॉर्मूला पेंशन संबंधी बकाया की सटीक गणना
- इलेक्ट्रॉनिक पेंशन भुगतान आदेश का सर्जन
- सेवा निवृत्तके डीजी लॉकर में ई-पीपीओ को आगे बढ़ाना
- भविष्य के माध्यम से बैंक खाता इलेक्ट्रॉनिक रूप से खोलना
- पेंशन बैंक खाता का स्थानांतरण
- मासिक पेंशन की पेंशन पर्ची बैंक में जमा करना
- बैंक द्वारा जारी फॉर्म-16
- जीवन प्रमाण पत्र की स्थिति
CPENGRMS
- केंद्रीकृत पेंशन शिकायत निवारण और निगरानी प्रणाली एक ऑनलाइन कंप्यूटरकृत प्रणाली हैं। जिसे पेंशन भोगियों को तेजी से पहुंच प्रदान करने के अलावा शिकायतों के त्वरित निवारण और निगरानी के उद्देश्य से विकसित किया गया है।
- पेंशन भोगीअपनी शिकायत के निवारण से संतुष्ट नहीं होने पर भी अपील कर सकते हैं।
अनुभव
- अनुभव पोर्टल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आदेश पर 2015 में सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारियों के लिए सरकारी सेवा में रहते हुए अपने अनुभव को छोड़ने के लिए विकसित किया गया था।
- ऐसी परिकल्पना की गई की सेवानिवृत्त लोगों द्वारा नोट छोड़ने कि यह संस्कृति भविष्य में सुशासन और प्रशासनिक सुधार की आधारशिला बनेगी।
पेंशन भोगियों का पोर्टल
- एक सिंगल विंडो प्लेटफार्म प्रदर्शित करता है।
- डीओपीपीडब्ल्यू के सभी कार्यालय ज्ञापन/आधिसूचनाएं
- पेंशन भोगियों/पारिवारिक पेंशन भोगियों के लिए किए जा रहे कल्याणकारी उपाय
- निजीकृत पेंशन प्रसंस्करण रोड मैप
- सीजीआईएस तालिका
- महंगाई राहत दरें
- मंत्रालयों, विभागों के जारी एडवाइजरी
- पीपीओ स्थिति
- विभिन्न पेंशन संबंधी जानकारी
CGHS
- केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना सरकारी कर्मचारियों के लिए एक विशेष स्वास्थ्य योजना है।
- एलो पैथिक, आयुर्वेदिक, योग, यूनानी, सिद्धऔर होम्योपैथिक दवाओं के सिस्टम के तहत वैलनेस सेंटर/पोलीक्लीनिक के माध्यम से चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाती है।
संकल्प
- पेंशन भोगी/सेवानिवृत्तिजागरूकता कार्यशालाएं
- पेंशन मामलों पर प्रशिक्षक कार्यक्रम प्रशिक्षण
- पेंशन भोगियों/संघो द्वारा समाज में उपयोगी हस्तक्षेप के लिए उपलब्ध अवसर
जीवन प्रमाण पत्र
- जीवन प्रमाण पत्र के रूप में जानी जाने वाली भारत सरकार की पेंशनभोगी योजनाओं के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र हासिल करने की पूरी प्रक्रिया को डिटीटाइज करके इस समस्या का समाधान करना चाहते हैं।
- इसका उद्देश्य जीवन प्रमाण पत्रों को प्राप्त करने की प्रक्रिया को बनाना और इसे पेंशन भोगियों के लिए परेशानी मुक्त और बहुत आसान बनाना है।
विशेषताऐं
भविष्य’, पेंशन भुगतान और ट्रैकिंग पद्धति के लिए एक पोर्टल, को एसबीआई की पेंशन सेवा पोर्टल के साथ एकीकृत किया गया है और इसके माध्यम से पेंशनभोगी एक ही लॉगिन में एक ही स्थान पर सभी जानकारी और सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे। एकीकरण के सभी चरणों के पूरा होने के बाद, सेवानिवृत्त कर्मचारी ऑनलाइन पेंशन खाता खोलने के लिए अपना बैंक और शाखा का चुनाव कर सकते हैं, अपनी मासिक पेंशन राशि, फॉर्म 16, जीवन प्रमाणपत्र की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और साथ ही भविष्य पोर्टल के माध्यम से अपने पेंशन संवितरण बैंक को बदल भी सकते हैं।
यह सभी बैंकों को अपनी सेवाएं प्रदर्शित करने का अवसर भी प्रदान करेगा, जिससे पेंशनभोगी उनके द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं और भौगोलिक स्थिति के आधार पर अपने बैंक का चयन करने में सक्षम बनेंगे। शुरुआत में भविष्य पोर्टल के माध्यम से ये सेवाएं केंद्र सरकार के 1.7 लाख सामान्य पेंशनभोगियों को प्रदान की जाएगी जिस संदर्भ में प्रक्रिया प्रगति पर है और बाद में केंद्र सरकार के सभी पेंशनभोगियों तक इन सेवाओं का विस्तार किया जाएगा।
एकीकृत पेंशनभोगी पोर्टल पर डैशबोर्ड देखने की प्रोसेस
- सवसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा|
- उसके बाद आपको Dashboard के विकल्प पे किलक करना होगा|
- अब आप अगले पेज मे आ जाओगे|
- इस पेज मे dashboard से जुड़ी सारी जानकारी आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पे आ जाएगी|
परिपत्र देखने की प्रोसेस
- सवसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा|
- उसके बाद आपको Circular वाले विकल्प पे किलक करना है|
- इस विकल्प पे किलक करते ही आप अगले पेज मे पहुंच जाओगे|
- अब आपको जिस वर्ष के परिपत्र/अधिसूचना देखनी है आपको उस विकल्प पे क्लिक कर देना है|
- जैसे ही आप चुने हुए विकल्प पे किलक करोगे, तो आपकेसामने परिपत्र/अधिसूचना PDF फॉर्मेट में खुलकर आ जाएगी।
- अब आपको डाउनलोड के चिन्ह पर क्लिक करके परिपत्र/अधिसूचना को अपने डिवाइस में डाउनलोड कर लेना है|
- इस प्रक्रिया का पालन करके आप परिपत्र को देख सकते हो और उसे डाउनलोड भी कर सकते हो|
Helpline Number
- 01123350012
आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|