Madhya Pradesh Jangalveer Yojana : मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए जंगलवीर योजना को लागु किया है| इस योजना के जरिए राज्य मे बाघों की रक्षा के लिए युवाओं को जंगलवीर के तोर पर भर्ती किया जाएगा| इससे प्रदेश मे रोजगार के अवसर वढेंगे और वाघो को सुरक्षा मिलेगी| कैसे मिलेगा Jangalveer Yojana का लाभ और इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा|
Madhya Pradesh Jangalveer Yojana 2024
जंगलवीर योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के युवाओं को रोजगार उपलवध करवाने के लिए की है| इस योजना को अग्निवीर की तर्ज पर राज्य मे शुरू किया जा रहा है| जंगलवीर योजना के अंतर्गत प्रदेश में बाघों की रक्षा के लिए युवाओं को तैनात किया जाएगा| जिसके लिए प्रदेश मे योग्यता के आधार पर युवाओं की भर्तियाँ की जाएगी| आपको वता दें कि वन विभाग 3000 से अधिक रिक्त पड़े पदों को भरेगी| इन पदो के भर जाने से युवाओं को अपने राज्य मे ही रोजगार मिल जाएगा और बाघों को भी सुरक्षा मिल जाएगी|
About of Jangalveer Scheme
योजना का नाम | जंगलवीर योजना |
किसके दवारा शुरू की गई | मध्य प्रदेश सरकार दवारा |
लाभार्थी | राज्य के युवा नागरिक |
प्रदान की जाने वाली सहायता | बाघों की रक्षा के लिए युवाओं की भर्ती करना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन / ऑफ़लाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | जल्द शुरू की जाएगी |
MP जंगलवीर योजना का उद्देश्य
योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य मे बाघों की सुरक्षा के लिए युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर नियुक्त करना है|
जंगलवीर योजना के लिए चयन प्रक्रिया
राज्य मे जो युवा जंगलवीर योजना का लाभ लेना चाहते हैं, उसके लिए उनका चयन उनकी शैक्षिक योग्यता व पात्रता के आधार पर किया जाएगा|
मध्य प्रदेश जंगलवीर योजना के लिए मिलेगी खास ट्रेनिग
जिन युवाओं का चयन जंगलवीर योजना के लिए किया जाएगा, उन्हे वाघों की रक्षा के लिए ट्रेनिग दी जाएगी| इस ट्रेनिग मे युवाओं का शारीरिक रूप से फिट होना जरूरी होगा और उन्हे अपनी सुरक्षा के लिए राइफल व जरूरी समान प्रदान करवाया जाएगा, ताकि जरूरत पडने पर वे इसका इस्तेमाल कर सके| जंगलवीरों को बाघों की रक्षा करने के लिए टाइगर रिजर्व, वाइल्ड लाइफ सेंचुरी एवं नेशनल पार्क के इलाकों में नौकरी प्रदान की जाएगी।
MP Jangalveer Scheme के लिए पात्रता
- आवेदक को मध्य प्रदेश राज्य का निवासी होना चाहिए|
- सभी वर्ग के युवा योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे|
- आवेदक की शैक्षिक योग्यता कम से कम 10 पास होनी चाहिए|
- लाभार्थी की आयु 18-21 वर्ष होनी चाहिए|
- जो युवा इस योजना के लिए आवेदन कर रहा है, वह शारीरिक रूप से फिट होना चाहिए|
जंगलवीर योजना के तहत मिलने वाली सैलरी
- जो युवा इस योजना के लिए सलेक्ट होंगे, उनकी मासिक आय 20,000-25,000/- रूपए होगी|
- जंगलवीर के काम पर तैनात होने वाले युवाओं के लिए फॉरेस्ट गार्ड से अलग एक नया कैडर बनाया जाएगा।
MP जंगलवीर योजना के लिए हर वर्ष 1000 युवा वनेगे जंगलवीर
मध्य प्रदेश सरकार जंगल वीर योजना के जरिए हर वर्ष 700 से 1000 युवाओं को जंगल वीर के पदो पर नियुक्त करेगी। नियुक्त होने वाले इन युवाओं को पहले 5 वर्ष तक 20 से 25000/- रुपए की फिक्स सैलरी दी जाएगी और 5 साल के पश्चात उसमें से 25 से 50% तक जंगल वीरों को स्थाई फॉरेस्ट गार्ड के पद पर नियुक्त किया जाएगा|
MP जंगलवीर योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- स्थायी प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
- मोबाइल नम्वर
- पासपोर्ट साइज फ़ोटो
मध्य प्रदेश जंगलवीर योजना के लाभ व विशेषताऐं
- जंगलवीर योजना का लाभ मध्य प्रदेश के युवाओ को प्रदान किया जाएगा|
- इस योजना के जरिए राज्य मे बाघों को सुरक्षा प्रदान करन के लिए युवाओं की तैनाती जंगलवीर के तोर पर की जाएगी|
- इस काम को करने के लिए युवाओं को प्रतिमाह 20 से 25,000 रुपए वेतन दिया जाएगा|
- इस योजना से राज्य मे रोजगार के अवसर वढेंगे और विलुप्त हो रहे बाघों को सुरक्षा मिल सकेगी|
- ये योजना पूरे राज्य मे चलाई जाएगी|
- Jangalveer Scheme का लाभ पाकर राज्य के युवाओं को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाया जा सकेगा|
- इस योजना से प्रदेश मे वढ़ रही वेरोजगारी दर मे कमी आएगी|
- इस योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए स्वीकार किए जा सकेंगे|
Madhya Pradesh Jangalveer Yojana Online Registration
जो आवेदक योजना के लिए ऑनलाइन मोड के जरिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें थोड़ा इंतजार करना होगा। क्योंकि अभी आधिकारिक वेबसाइट शुरू नहीं की गई है। जब वेबसाइट लॉन्च होगी, तो आवेदक दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
MP Jangalveer Yojana Application Form Download
आधिकारिक वेबसाइट के शुरू होने के बाद साइट के Home Page मे “Jangalveer Scheme Application Form Download” का ऑपशन दिखाई देगा| आपको इस विकल्प पे किलक करके Application Form को Download कर लेना है| उसके बाद आपको ये फॉर्म भरना है, फिर इसे सवंधित विभाग मे जाकर जमा करवा देना है|
Jangalveer Scheme – Helpline Number
राज्य के नागरिको के लिए जल्द ही सरकार द्वारा हेल्प लाइन भी शुरू किए जाएंगे। उसके बाद आवेदक दिए गए नंबर पर कॉल करके जंगलवीर योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकेगे।
आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|