Caste Certificate : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, राज्यवार आवेदन

Caste Certificate  : आज के समय में जाति प्रमाण पत्र का होना अति आवश्यक है। इस प्रमाण पत्र के माध्यम से व्यक्ति की पहचान की जाती है, कि उसकी जाति कौन सी है| इसके साथ ही योजनाओं का लाभ लेने से लेकर शिक्षा सम्बंधित स्कालरशिप प्राप्त करने मे जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता पडती है| इस प्रमाण पत्र को वनाने के लिए आवेदन प्रक्रिया को सरल वना दिया गया है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है| अब देश का कोई भी नागरिक अपने राज्य के अनुसार जाति प्रमाण पत्र के लिए घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकता है| तो आइए जानते हैं, कि जाति प्रमाण पत्र वनाने के लिए कैसे करे ऑनलाइन आवेदन |

Caste Certificate

Caste Certificate

जाति प्रमाण पत्र एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो प्रमाणित करता है कि व्यक्ति एक विशेष समुदाय, जाति और धर्म से संबंधित है। इस प्रमाण पत्र का उपयोग पहचान पत्र के रूप मे किया जाता है| जाति प्रमाण पत्र आमतोर पर SC, BC और OBC जातियों को जारी किए जाते हैं। विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं का आवेदन फॉर्म भरने से लेकर रोजगार प्राप्त करने मे इस प्रमाण पत्र की आवश्यकता पडती है। जिन नागरिको ने अभी तक जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन नही किया है, उन्हे जल्द से जल्द Caste Certificate के लिए आवेदन करना होगा, ताकि उन्हे इसके जरिए मिलने वाली सुविधाओं का लाभ मिल सके| जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदक अब राज्यवार आवेदन कर सकते हैं| लाभार्थीयों दवारा आवेदन ऑनलाइन मोड के जरिए स्वीकार किए जाएंगे, ताकि उन्हे सरकारी कार्यालयो के चक्कर काटने से मुकित मिल सके|

Overview of Caste Certificate

आर्टीकल का नाम जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाएं
लाभार्थी देश के नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायता मृत्यु प्रमाण पत्र वनाने के लिए ऑनलाइन मोड के जरिए सुविधा उपलव्ध करवाना
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन  
आधिकारिक वेबसाइट राज्यवार के अनुसार अलग-अलग है|

Caste Certificate का मुख्य उद्देश्य

देश के नागरिको को जाति प्रमाण पत्र वनाने के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलव्ध करवाना है, ताकि नागरिको को इस प्रमाण पत्र के जरिए मिलने वाली सुविधाओं का लाभ मिल सके|       

जाति प्रमाण पत्र के जरिए मिलने वाली सुविधाएं  

  1. विधान मंडलों में सीटों का आरक्षण प्राप्त करने के लिए 
  2. सरकारी सेवा में आरक्षण पाने के लिए 
  3. कॉलेज और स्कूल में प्रवेश लेने हेतु फीस में छूट।
  4. शिक्षा सम्बंधित स्कालरशिप प्राप्त करने के लिए
  5. शिक्षण संस्थानों में कोटा प्राप्त करने के लिए।
  6. सरकारी नौकरियों में आवेदन करने पर आयु में छूट लेने के लिए
  7. सरकारी सब्सिडी प्राप्त करने के लिए 
  8. सरकारों द्वारा प्रदान की जाने वाली योजनाओं का लाभ लेने के लिए

Caste Certificate की वैधता

जाति प्रमाण पत्र की वैधता अलग-अलग राज्यों के अनुसार अलग-अलग हो सकती है। आमतौर पर ये प्रमाण पत्र नागरिक के पूरे जीवन के लिए वैध रहता है। हालाँकि, कुछ राज्यों के लिए इसकी वैधता 3 वर्ष के लिए या निश्चित समय अवधि तक सीमित है|  साथ ही, व्यक्तियों को इसकी वैधता सुनिश्चित करने के लिए संबंधित तहसील या SDM कार्यालय से जाति प्रमाण पत्र सत्यापित करना आवश्यक है।

जाति प्रमाण पत्र बनाने की समय अवधि

जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने के समय से लेकर 7 से 45 दिन के समय अंतराल में ये पत्र जारी किया जाता है। 

Caste Certificate के लिए आवेदन शुल्क 

जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदनकर्ता को एक छोटी सी राशि का भुगतान करना होता है। प्रत्येक राज्य में आवेदन करने के लिए इस प्रमाण को प्राप्त करने की राशि अलग-अलग है, जो 10 रूपए से लेकर 500 रूपए तक हो सकती है।

जाति प्रमाण पत्र कौन जारी करता है

जाति प्रमाण पत्र संबंधित व्यक्ति की राज्य सरकार द्वारा जारी किया जाता है। प्रत्येक राज्य सरकार या केंद्रशासित प्रदेश प्रशासन ने प्रमाण पत्र जारी करने के लिए एक उचित प्रक्रिया प्रदान की है। इस प्रक्रिया के लिए हर राज्य सरकार और केंद्र शासित प्रदेश की अपनी प्रक्रिया है।

Caste Certificate के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. राशन कार्ड  
  2. आधार कार्ड
  3. पैन कार्ड
  4. जन्म प्रमाण पत्र
  5. स्थायी प्रमाण पत्र
  6. आय प्रमाण पत्र
  7. आयु प्रमाण पत्र 
  8. ग्राम प्रधान द्वारा एक लिखित दस्तावेज
  9. परिवार रजिस्टर की फोटो कॉपी।
  10. मोबाइल नम्वर
  11. पासपोर्ट साइज फोटो 

Caste Certificate Online Registration

  • जाति प्रमाण पत्र वनाने के लिए आवेदक को अपने राज्य की वेबसाइट के पोर्टल पर जाना होगा|
  • उसके बाद आपको Login के विकल्प पे किलक करना होगा|
  • अगर आप इस पोर्टल पर पहली वार आए हैं तो इसके लिए आपको पहले रजिस्ट्रेशन करनी होगी।
  • उसके लिए आपको Registrationके ऑप्शन पर क्लिक करना है| 
  • फिर आपके सामने Registration Form खुल जाएगा। इस फॉर्म मे आपको  नाम, जन्मतिथि, लिंग, आवासीय पता इत्यादि जानकारी दर्ज करनी है|
  • उसके बाद आपको नीचे दिए गए ‘सुरक्षित करें’ के विकल्प पे क्लिक करना होगा।
  • गलती होने पर आप ‘Reset’ के बटन पे किलक कर इस फॉर्म को दोबारा भर सकते हो| उसके बाद आपको Save के बटन पे किलक कर देना है|
  • Save के बटन पे किलक करने के बाद आपको ईमेल आईडी के जरिए Username and Password मिल जाएगा। इसे डालकर आप लॉगिन कर सकोगे|
  • Login करने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा| 
  • इस पेज मे आपको जाति प्रमाण पत्र वाले लिंक पे किलक करना होगा|
  • अब आपके सामने जाति प्रमाण पत्र भरने का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा|
  • इस फॉर्म मे आपको सभी जानकारी सही-सही भरनी है। 
  • जानकारी भरने के बाद आपको अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स को भी अपलोड करना होगा जैसे कि अपना पहचान पत्र, आधार, वोटर और राशन कार्ड, स्वप्रमाणित घोषणा पत्र आदि। 
  • डॉक्यूमेंट्स अपलोड हो जाने के बाद आपको अंत मे Submit के बटन पे क्लिक कर देना है। 
  • उसके बाद आपको एक आवेदन संख्या मिलेगी, अब आपको इसे Save कर लेना है|
  • फिर आपको आवेदन फीस जमा करनी है|
  • इस प्रक्रिया के बाद आपके दवारा Caste Certificate के लिए ऑनलाइन मोड दवारा सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|

जाति प्रमाण पत्र के लिए राज्यवार अधिकारिक वेबसाइट

S.No. State Official Website
1 आंध्र प्रदेश Click Here 
2 अरुणाचल प्रदेश Click Here 
3 असम Click Here 
4 बिहार Click Here  
5 छत्तीसगढ़ Click Here 
6 गोवा Click Here 
7 गुजरात Click Here 
8 हरियाणा Click Here 
9 हिमाचल प्रदेश Click Here 
10 जम्मू और कश्मीर Click Here 
11 झारखंड Click Here
12 कर्नाटक Click Here 
13 केरल Click Here 
14 मध्य प्रदेश Click Here 
15 महाराष्ट्र Click Here 
16 मणिपुर Click Here 
17 मेघालय Click Here
18 मिजोरम Click Here 
19 नागालैंड Click Here 
20 ओडिशा Click Here 
21 पंजाब Click Here 
22 राजस्थान Click Here 
23 सिक्किम Click Here 
24 तमिलनाडु Click Here 
25 त्रिपुरा Click Here
26 तेलंगाना Click Here  
27 उत्तर प्रदेश Click Here  
28 उत्तरांचल Click Here 
29 पश्चिम बंगाल Click Here 
30 अंडमान और निकोबार Click Here 
31 दादरा और नगर हवेली Click Here 
32 चंडीगढ़ Click Here
33 दिल्ली Click Here  
34 लक्षद्वीप Click Here  
35 पांडिचेरी Click Here  
36 दमन, दीव Click Here 

 

Caste Certificate के लिए के लिए ऑफ़लाइन आवेदन

  • ऑफलाइन जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आपको राजस्व विभाग के स्थानीय कार्यालय या SDM कार्यालय मे जाना होगा|
  • उसके बाद आपको वहाँ से फॉर्म लेना होगा। ये फॉर्म आप तहसील या SDM कार्यालय, रेवेन्यू ऑफिस या कलेक्टर ऑफिस से भी प्राप्त कर सकते हैं। 
  • अब आपको इस फॉर्म मे पूछी गई सारी जानकारी सही-सही भरनी है और आपको ये फॉर्म उसी कार्यालय में जमा कर देना है, जहाँ से आपने फॉर्म लिया था। 
  • उसके बाद आपकोआवश्यक दस्तावेज भी जमा करने होंगे। 
  • आपके दस्तावेज सत्यापित होने के बाद आपका प्रमाण पत्र जारी कर दिया जायेगा। फार्म के लिए आपको फीस का भुगतान करना होगा|
  • उसके बाद आपको रसीद प्राप्त करनी है| (ये रसीद दी गई है उस पर वह तारीख होती है जिस दिन आपको प्रमाण पत्र मिलना है।)
  • इस प्रक्रिया का पालन  करके आप कार्यालय जाकर अपना जाति प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकेंगे|

Income Certificate

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टिकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|