Adim Janjati Dakiya Khadyan Yojana 2024 : रजिस्ट्रेशन, हर महीने मिलेगा फ्री राशन

Adim Janjati Dakiya Khadyan Yojana : झारखंड सरकार ने आदिम जनजाति के परिवारों के कल्याण के लिए आदिम जनजाति डाकिया खाद्यान्न योजना को लागु किया है| इस योजना के जरिए इन परिवारों को हर महीने फ्री मे अनाज प्रदान किया जाएगा, ताकि आदिम जनजाति के परिवारों के जीवन स्तर को वेहतर वनाया जा सके| कैसे मिलेगा योजना का लाभ और इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा|

Adim Janjati Dakiya Khadyan Yojana

Adim Janjati Dakiya Khadyan Yojana

झारखंड के आदिम जनजाति के परिवारों को अन्न की सुविधा प्रदान करने के लिए राज्य सरकार ने आदिम जनजाति डाकिया खाद्यान्न योजना की शुरुआत की है| इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के आदिम जनजाति के परिवारों को हर महीने 35 किलो चावल फ्री मे प्रदान किया जाएगा। इस योजना का लाभ लाभार्थी हर महीने प्राप्त कर सकेंगे| खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से जुड़े अधिकारी द्वारा इस योजना के तहत जनजाति परिवारों के घर तक अनाज पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी|

आपको वता दें कि झारखंड सरकार द्वारा इस योजना के जरिए घर-घर तक अनाज पहुंचाया जाएगा। इस सुविधा के मिलने से अब लाभार्थीयों को अनाज लेने के लिए दुकानों मे नही जाना पड़ेगा| जनजाति के परिवार घर बैठे ही Aadim Janjaati Dakiya Khadyan Yojana का लाभ प्राप्त कर सकेंगे|

About of Adim Janjati Dakiya Khadyan Yojana

योजना का नामआदिम जनजाति डाकिया खाद्यान्न योजना
किसके दवारा शुरू की गईझारखंड सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के आदिम जनजाति के परिवार
प्रदान की जाने वाली सहायताफ्री मे 35 किलो चावल प्रदान करना
आवेदन प्रक्रिया

आधिकारिक वेबसाइट 

ऑफलाइन

https://www.jharkhand.gov.in/welfare

आदिम जनजाति डाकिया खाद्यान्न योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के आदिम जनजाति के परिवारो को हर महीने 35 किलो चावल का वितरण करना है, ताकि उन्हे खाद्य सुरक्षा प्रदान की जा सके|

झारखंड आदिम जनजाति डाकिया खाद्यान्न योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक को झारखंड राज्य का निवासी होना चाहिए|
  • केवल आदिम जनजाति के परिवार ही योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे|

Aadim Janjaati Dakiya Khadyan Yojana के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाणपत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

झारखंड आदिम जनजाति डाकिया खाद्यान्न योजना के लाभ

  1. झारखंड सरकार ने आदिम जनजाति के परिवारों को खाद्य सुरक्षा प्रदान करने के लिए आदिम जनजाति डाकिया खाद्यान्न योजना की शुरुआत की है|
  2. इस योजना के जरिए आदिम जनजाति परिवारों को हर महीने 35 किलो फ्री मे प्रदान किए जाएंगे|
  3. लाभार्थियों के घरों तक अनाज पहुंचाने की व्यवस्था खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से जुड़े अधिकारी द्वारा की जाएगी|
  4. लाभार्थियों तक योजना का लाभ पहुंचाने के लिए हर महीने अधिकारी द्वारा चावल का वितरण किया जाएगा।
  5. Adim Janjati Dakiya Khadyan Yojana का लाभ मिलने से अब लाभार्थियों को राशन की दुकानो मे राशन लेने के लिए लंबी-लंबी लाइनों मे खड़ा नही होना पडेगा।
  6. ये योजना पूरे राज्य मे चलाई जाएगी|
  7. अगर तोपचांची प्रखंड जिले की वात करें तो चलकरी गांव में ही आदमी जनजाति के 50 परिवारों को योजना का लाभ दिया जा रहा है।
  8. इस योजना का लाभ प्राप्त करके पात्र परिवारो के जीवन सतर मे सुधार आएगा|
  9. आदिम जनजाति डाकिया खाद्यान्न योजना का लाभ पात्र लाभार्थी ऑफ़लाइन मोड के जरिए प्राप्त कर सकेंगे|

झारखंड आदिम जनजाति डाकिया खाद्यान्न योजना की विशेषताएं

  • आदिम जनजाति के परिवारों को हर महीने फ्री मे 35 किलो चावल वितरित करना
  • लाभार्थियों को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जाना
  • पात्र नागरिको को आत्म-निर्भर व सशकत वनाना|

Adim Janjati Dakiya Khadyan Scheme Registration 

  • योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को सबसे पहले आवेदक को तहसील जाना होगा।
  • उसके बाद आपको वहाँ से आदिम जनजाति डाकिया खाद्यान्न योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • फिर आपको इस फॉर्म को ध्यान से भरना होगा|
  • अब आपको मांगे गए दस्तावेज फार्म के साथ अटैच करने होंगे| 
  • फिर आपको यह फॉर्म वहाँ पे जमा करवा देना है, जहाँ से आपने इसे प्राप्त किया था|
  • आवेदन फॉर्म जमा करवाने के बाद अधिकारियों द्वारा आपके आवेदन फॉर्म की जांच की जाएगी।
  • सत्यापित हो जाने के बाद आपको योजना के अंतर्गत फ्री चावल का वितरण कर दिया जाएगा|
  • इस तरह आपके दवारा आदिम जनजाति डाकिया खाद्यान्न योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|

Adim Janjati Dakiya Khadyan Scheme Helpline Number

  • हेल्पलाइन से सवंधित जानकारी आवेदक दवारा तहसील के अधिकारी से प्राप्त की जा सकती है|

Mukhyamantri Rojgar Srijan Yojana

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|