Jharkhand Air Ambulance Service Yojana 2024 : ऑनलाइन बुकिंग

Jharkhand Air Ambulance Service Yojana : झारखंड सरकार ने राज्य के नागरिको को स्वास्थ्य सुविधा उपलवध करवाने के लिए एयर एंबुलेंस सेवा को लागु किया है| जिसके माध्यम से राज्य के गंभीर बिमारी से ग्रसित नागरिको को एयर एंबुलेंस सेवा प्रदान करके उन्हे अस्पताल पहुचाया जाता है, ताकि उनका समय पर इलाज किया जा सके| कैसे मिलेगा Air Ambulance Service Scheme का लाभ और इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे की जाएगी| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा|   

Jharkhand Air Ambulance Service Yojana 2024

JHARKHAND AIR AMBULANCE SERVICE YOJANA 2024

झारखंड एयर एंबुलेंस योजना – झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी ने राज्य के नागरिको के कल्याण के लिए एयर एंबुलेंस योजना को शुरू किया है| इस योजना के अंतर्गत एयर एंबुलेंस के जरिए आपात स्थिति में गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज के लिए अस्पतालों में स्थानांतरित किया जा सकेगा। इस सेवा का लाभ सक्षम लोगों के साथ-साथ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिको को भी प्रदान किया जाएगा| लोगों की बीमारी के चलते या किसी हादसे मे मौत न हो उसके लिए जगह-जगह सड़कों के किनारे हेलिपैड बनाए जाएंगे। इसके अलावा सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में जहां बड़े वाहन नहीं जा सकते हैं, वहां मोटरसाइकिल एंबुलेंस सेवा प्रदान की जाएगी|

About of Air Ambulance Service Scheme

योजना का नामएयर एंबुलेंस योजना
किसके दवारा शुरू की गईझारखंड सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के गंभीर बीमारी से ग्रसित नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायताएयर एंबुलेंस सेवा प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://airambulance.jharkhand.gov.in/

Jharkhand Air Ambulance Service Yojana 2024

झारखंड एयर एंबुलेंस योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के उन नागरिको को एयर एंबुलेंस की सेवा प्रदान करना है, जो गंभीर बीमारी का शिकार हैं|

एयर एंबुलेंस सेवा के लिए शामिल शहर

  • दिल्ली,
  • मुंबई,
  • चेन्नई,
  • कोलकाता,
  • हैदराबाद,
  • वाराणसी,
  • लखनऊ
  • तिरुपति

Air Ambulance Service के लिए निर्धारित किराया

शहर किराया
रांची से नई दिल्ली तक के लिए 500000/-
रांची से मुंबई के लिए 700000/-
रांची से चेन्नई के लिए 800000/-
रांची से कोलकाता के लिए  300000/-
रांची से हैदराबाद के लिए  700000/-
रांची से वाराणसी के लिए 330,000/-
रांची से लखनऊ के लिए 500000/-
रांची से तिरुपति के लिए  800000/-
अन्य गंतव्यों के लिए (प्रति घंटे के हिसाव से)110,000/-

दो घंटे के भीतर तैयार रहेगा एयरक्राफ्ट

नागर विमानन प्रभाग ने एयर एंबुलेंस सेवा के लिए सेल का गठन किया है। जिसके लिए दूरभाष और ई-मेल के माध्यम से एयर एम्बुलेंस की सेवा प्राप्त की जा सकती है। आवेदक को गंतव्य के अनुसार संभावित व्यय से अवगत कराया जायेगा। सहमति के बाद ऑपरेटर 02 घंटे के भीतर एयरक्राफ्ट तैयार करेंगे और फ्लाइट को पुनर्निर्धारित करने का भी प्रावधान होगा|

एयर एंबुलेंस सेवा के लिए पात्रता

  1. आवेदक को झारखंड राज्य का निवासी होना चाहिए|
  2. सभी वर्ग के लोग योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं|
  3. गंभीर बीमारी या किसी हादसे के शिकार नागरिक योजना का लाभ ले सकेंगे|

झारखंड एयर एंबुलेंस योजना के लिए पात्र दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मेडिकल रिपोर्ट
  • मोबाइल नमबर
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • ईमेल आईडी

 Air Ambulance Service Scheme के लाभ

  1. एयर एंबुलेंस योजना की शुरुआत झारखंड सरकार दवारा की गई है|
  2. इस योजना के जरिए गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोगों को एयर एंबुलेंस सेवा प्रदान की जाएगी|
  3. इस सेवा का लाभ सक्षम व असक्षम नागरिक उठा सकेंगे|
  4. एयर एंबुलेंस सेवा मिलने से अब पात्र नागरिको को समय पर अस्पताल पहुचाया जा सके|
  5. एयर एंबुलेंस सेवा में आपकी सेवा के लिए चिकित्सक के साथ-साथ आधुनिक उपकरण भी होंगे ताकि हवाई मार्ग के जरिए भी आपका इलाज किया जा सके|
  6. एयर एंबुलेंस सेवा बुक करने के पश्चात केवल 2 घंटों में ही एयर एंबुलेंस सेवा का लाभ उठाया जा सकता है|
  7. अगर आपने एयर एंबुलेंस सेवा बुक कर ली है और आप रीशेड्यूल करना चाहते हैं तो यह सुविधा भी आपके लिए उपलब्ध होगी। 
  8. एयर एंबुलेंस सेवा झारखंड में 24*7 उपलब्ध रहेगी।
  9. ये सेवा राज्य के 8 शहरों मे चलाई गई है, उसके इस सेवा को पूरे राज्य मे शुरू कर दिया जाएगा|
  10. राज्य के नागरिको को एयर एंबुलेंस सेवा मिलने से उनका तत्काल इलाज हो सकेगा|
  11. इस सुविधा के मिलने से अब लोगों की जान को वचाया जा सकेगा|

झारखंड एयर एंबुलेंस सेवा की मुख्य विशेषताएं

  • गंभीर रूप से बीमार लोगों को समय पर बेहतर इलाज उपलब्ध करवाना
  • राज्य के नागरिको को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करना
  • गंभीर बीमारी के चलते लोगों की जान को वचाने का प्रयास करना
  • पात्र नागरिको को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना|

Jharkhand Air Ambulance Service Yojana Online Book

एयर एंबुलेंस की बुकिंग फोन या मेल दवारा की जा सकती है| बुकिंग के 02 घंटे के भीतर एम्बुलेंस तैयार हो जाएगी और ये आपातकालीन उपकरणों और डॉक्टरों से लैस होगी|

website

airambulance.jharkhand.gov.in – Toll Free Number

  • 0651-4665515
  • 91-8210594073

Email-ID – airambulance.cad@gmail.com 

Paise Kamane Wali Website

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|