[1000/- रुपये] झारखंड संशोधित पेंशन योजना 2019-20 | पूरी जानकारी | ऑनलाइन आवेदन

झारखंड संशोधित पेंशन योजना|  उद्देश्य | लाभ | दस्तावेज | ऑनलाइन आवेदन

इस आर्टीकल में ह्म आपको झारखंड संशोधित पेंशन योजना वारे में वताने जा रहे हैं, कि क्या है ये योजना और इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है। इस विषय में सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा। तो आइए जानते हैं – झारखंड संशोधित पेंशन योजना के वारे में।

झारखंड संशोधित पेंशन योजना | Jharkhand Revised Pension Scheme

झारखंड संशोधित पेंशन योजना की शुरुआत झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा दिंसबर 2018 में की गई थी। इस योजना के तहत बुढापा/ विकलांग/ विधवाओं को राज्य सरकार दवारा 600/- रुपये की पेंशन वित्तिय भत्ते के रुप मे प्रतिमाह दी जाती थी। अब इस राशी को 600/- रुपये से वढाकर 1000/- रुपये कर दिया गया है।

2

पेंशन की राशी को वढाने का मुख्य उद्देश्य | The main motive for passing the pension amount

पेंशन की राशी को वढाने का मुख्य उद्देश्य पेंशन ले रहे आवेदको के आर्थिक पक्ष को मजबूत करना है, ताकि आने वाले समय में उन्हे किसी दूसरों पर निर्भर न रहना पडे।

झारखंड संशोधित पेंशन योजना के लाभ Benefits of Jharkhand Revised Pension Scheme

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक झारखंड राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • ये योजना बुढापा/ विकलांग/ विधवाओं के लिए चलाई गई है।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को मिलने वाली धनराशी 600/- रुपये से वढाकर 1000/- रुपये कर दिया गया है।
  • इस योजना के तहत जो पेंशन ले रहे हैं, उनका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।
  • इस योजना का लाभ आवेदक को पूरी जिंदगी मिलता रहेगा।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • राज्य सरकार ने अपने राज्य के सभी बुढापा/ विकलांग/ विधवाओं को इस योजना का लाभ देने का प्रावधान रखा है।

4

झारखंड संशोधित पेंशन योजना के लिए जरुरी दस्तावेज | Documents required for Jharkhand Revised Pension Scheme

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फोटो

झारखंड संशोधित पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन | Online Apply for Jharkhand Revised Pension Scheme

5

  • अब आपको इस योजना का लाभ लेने के लिए “संशोधित पेंशन योजना” लिंक की खोज करनी है।
  • अब आप दिए गए लिंक पर किल्क करें।
  • यहां किल्क करते ही आप अगले पेज में आ जाएगें।
  • अब आपको आवेदन फार्म में दी गई जानकारी भरनी है।
  • सारी प्रक्रिया होने के बाद आप अंत में सबमिट बटन पे किल्क करें।
  • यहां किल्क करते ही आपका इस योजना के लिए आवेदन कर दिया जाएगा।

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।