कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना 2022 | आवेदन प्रोसेस | पात्रता व विशेषताएँ

 

|| Bihar Kabir Antyeshti Anudan Yojana | कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना | Online Regsitration | Application Form || बिहार सरकार दवारा राज्य के BPL परिवारों के कल्याण के लिए कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना को लागु किया गया है| इस योजना के जरिए अगर पात्र परिवार की किसी कारणवश मृत्यु हो जाती है, तो परिवारवालों को दाह संस्कार करने हेतु आर्थिक सहायता राशि सरकार दवारा प्रदान की जाएगी| सरकार दवारा मिलने वाली सहायता राशि से परिवारवाले विना किसी आर्थिक परेशानी के अपने परिजन का दाह संस्कार कर सकेंगे| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| तो आइए जानते हैं – कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना के वारे मे|

Kabir Antyeshti Anudan Yojana

 

Kabir Antyeshti Anudan Yojana

BPL परिवारों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए बिहार सरकार दवारा कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना को शुरू किया गया है| इस योजना के अंतर्गत राज्य मे BPL परिवार से सबंध रखने वाले किसी व्यकित की मृत्यु हो जाती है, तो उसके दाह संस्कार के लिए सरकार दवारा 3000/- रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है| इस राशि का उपयोग करके पात्र परिवार अपने करीवी – भाई, बहन, पिता या पुत्र मे से जिसकी भी मृत्यु हुई है, उसका दाह-संस्कार बिना किसी आर्थिक दिक्कत के पूरा कर सकेगा| अब पात्र परिवारवालों को दाह-संस्कार के लिए अपने रिश्तेदारों या किसी दूसरों पर आश्रित नही रहना पडेगा| राज्य सरकार दवारा ऐसे परिवारों की मदद की जाएगी| इस योजना का लाभ पात्र लाभार्थी ऑनलाइन व ऑफलाइक मोड के जरिए प्राप्त कर सकेंगे|

कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना का अवलोकन

योजना का नामकबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना
किसके दवारा शुरू की गईबिहार सरकार दवारा
सबंधित विभागसमाज कल्याण विभाग
लाभार्थीराज्य के BPL परिवार से सबंध रखने वाले नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायतादाह संस्कार के लिए सरकार दवारा आर्थिक सहायता प्रदान करना
सहायता राशि3000/- रूपए
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफ़लाइन
आधिकारिक वेबसाइटesuvidha.bihar.gov.in

 

कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के गरीब व BPL परिवारों मे अगर किसी व्यकित की मौत हो जाती है, तो ऐसे परिवारों के दाह-संस्कार के लिए राज्य सरकार दवारा आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी, ताकि विना किसी परेशानी के मृतक का दाह-संस्कार आसानी से किया जा सके|

योजना के मुख्य पहलु

कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना BPL परिवारों को आर्थिक रूप से मजबूत वनाती है| क्योंकि अक्सर देखा गया है, कि इन परिवारों के पास पैसे का आभाव रहता है, जिसके चलते घर के खर्चे, बच्चों की पढाई-लिखाई की फीस और अन्य जरुरतों को पूरा करना आसान नही होता है| अगर इनके परिवार मे किसी व्यकित की मृत्यु हो जाती है, तो पैसे के आभाव के चलते इन्हे अपने रिस्तेदारों पर निर्भर रहना पडता है, ताकि वो सहायता करे तो ही मृतक का दाह-संकार किया जाए| पर आज के दौर मे कोई भी किसी की मदद करने के लिए आगे नही आता है| इन सभी समस्याओं को देखते हुए बिहार सरकार दवारा कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना शुरू की गई है, ताकि पात्र परिवारों तक योजना का लाभ विना किसी देरी के पहुचाया जा सके|

कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना के लिए राशि वितरण प्रक्रिया

कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना के अंतर्गत राज्य सरकार की तरफ से हर पंचायत राज्य में पहले से ही 5 अनुदान भुगतान के लिए 15000/- रूपये की राशि भेजी जाती है| ऐसे ही नगर पंचायत में 30000/- रूपये, नगर परिषद में 60000/- और नगर निगम में 90000/- रूपये पहले से ही उपलब्ध करवाए जाते हैं| ताकि जरूरत पडने पर बीपीएल परिवारों को योजना का लाभ दिया जा सके। इस योजना का लाभ लेने के लिए वे लाभार्थी ही आवेदन करने के लिए पात्र होंगे जो बिहार राज्य में 10 वर्ष या इससे अधिक समय से रह रहे हैं|

बिहार कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक को बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • लाभार्थी BPL वर्ग से होना चाहिए|
  • आवेदनकर्ता के पास BPL राशन कार्ड होना चाहिए।
  • परिवार लगभग 10 वर्ष से राज्य में निवास कर रहा होना चाहिए|

आवश्यक दस्तावेज

  • मृतक का आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • मृत्यु प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • BPLराशन कार्ड की फोटो कॉपी
  • बैंक खता

Antyeshti Anudan Yojana

अंत्येष्टि अनुदान योजना के लाभ

  • कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना बिहार राज्य के BPL परिवार से सबंध रखने वाले वर्ग के लिए शुरू की गई है|
  • इस योजना के जरिए अगर BPL परिवार मे से किसी व्यकित की मौत हो जाती है, तो सरकार दवारा इन परिवारों को दाह-संस्कार के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करेगी|
  • ये आर्थिक सहायता3000 रूपये की होगी|
  • इस राशि का उपयोग करके ही BPL परिवार मृतक का दाह-संस्कार कर सकेगा|
  • आपको वता दें कि- वर्ष2020-21 में लगभग 1715 लाभार्थियों को योजना का लाभ प्रदान किया गया है|
  • अब तक कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना से लगभग 148452 लोग लाभाविन्त हुए हैं|
  • इस योजना के लिए ग्रामपंचायत में पहले से ही 15000/- रूपये उपलब्ध कराये जायेंगे। ताकि समय रहते पात्र लोगो को योजना का लाभ मिल सके|
  • कबीरअंत्येष्टि अनुदान योजना का लाभ ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए प्राप्त किया जा सकता है|

कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना की मुख्य विशेषताऐं

  • BPL परिवार से सबंध रखने वाले मृतक की सरकार दवारा दाह-संस्कार के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना|
  • लाभार्थी परिवार वालों को मृतक के दाह-संस्कार के लिए राशि को ग्रामपंचायत तक पहुचाना |
  • अब BPL परिवारवालों को दाह-संस्कार मे होने वाले खर्चे के लिए दूसरों पर निर्भर नही रहना पडेगा|
  • ये योजना पात्र लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाती है|

बिहार कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

Antyeshti Anudan Yojana online

  • उसके बाद आपको Registration के विकल्प पे किलक करना है| 

Antyeshti Anudan Yojana reg

Antyeshti Anudan Yojana online Registration

  • उसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा|
  • इस फॉर्म मे सवसे पहले आपको योजना का चुनाव करना है|
  • अब आपके सामने कबीरअंत्येष्टि अनुदान योजना का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा|
  • इस फॉर्म मे आपको पुछी गई सारी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी है, और जरुरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे|
  • सारी प्रक्रिया हो जाने के बाद आपको अंत मे Submit के बटन पे किलक कर देना है|
  • इस तरह आप योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक ऑनलाइन आवेदन कर सकोगे |

कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना के लिए ऑफ़लाइन आवेदन कैसे करे

  • सवसे पहले लाभार्थी कोग्राम पंचायत के ऑफिस मे जाना होगा|
  • उसके बाद आपको वहाँ से कबीरअंत्येष्टि अनुदान योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना है|
  • अब आपको ये फॉर्म सावधानी से भरना होगा|
  • उसके बाद आपको इस फॉर्म के साथ वताए गए आवश्यक दस्तावेज अटैच करने हैं|
  • फिर आपको ये फॉर्म ग्राम पंचायत के मुखिया को जमा करवा देना है|
  • अब आपके आवेदन का सत्यापन किया जाएगा|
  • सत्यापनपूर्ण होने के कुछ दिनों के पश्चात ही परिवारवालों को इस योजना की लाभ की राशि प्रदान कर दी जाएगी।    

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|