प्रधानमंत्री वय वंदना योजना | licindia.in | ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म

|| PM Vaya Vandana Yojana | LIC वय वंदना योजना | LIC PMVVY | प्रधानमंत्री वय वंदना योजना | How to Apply | लाभार्थियों को कितनी पेंशन मिलेगी | Pension Policy / Other details || कोरोना वायरस के चलते लाभार्थीयों को वय वंदना योजना का लाभ देने के लिए केंद्र सरकार दवारा वरिष्ठ नागरिको को अपने निवेश पर अच्छा ब्याज देने हेतु अंतिम तिथि को अब 31 मार्च 2023 तक वढा दिया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लाभार्थी इस योजना से जुडे। इस योजना के वारे में सारी जानकारी जानने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा। तो आइए विस्तार से जानते हैं प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के वारे में।

 

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana

 

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना एक सामाजिक सुरक्षा पैंशन स्कीम है, जिसे LIC दवारा चलाया जा रहा है। इस योजना के तहत निवेश करने की अधिकतम सीमा पहले साढ़े 07 लाख थी जिसे अब बढ़ा कर 15 लाख रूपये कर दिया गया है। 20 मई 2020 को केंद्रीय मंत्रीमडल दवारा दिए गए निद्रेश में वताया गया है, इस योजना में निवेश करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2020 से बढाकर अब 31 मार्च 2023 तक कर दिया है। ताकि लाभार्थी इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सकें। इस योजना के तहत वरिष्ठ नागरिक की उम्र कम से कम 60 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए | इस योजना की पालिसी अवधि 10 वर्ष की है | जिसमें आपको कोई GST भी नहीं देनी पडती है और लाभार्थी अधिकतम 15 लाख रूपये का निवेश कर सकते है | इस योजना में निवेश करने पर लाभार्थी को 8 या 8.3% गांरटी रिर्टन मिलता है। जहां लाभार्थी 10000 रूपए महिने की पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा अगर कोई लाभार्थी योजना को बीच में छोड देता है, तो वह मच्योरिटी से पहले अपनी रकम भी निकाल सकता है। अगर पैंशनर को कोई गंभीर बीमारी हो जाती है तो उसे इलाज करवाने के लिए पैसो की ज़रूरत पडेगी, इसके लिए जमा की गयी रकम का उसे 98 % वापस दे दिया जाएगा| ये योजना वरिष्ठ नागरिको के लिए संजीवनी का कार्य करती है, जहां निवेश करने पर उसे कभी घाटा नहीं होगा।

 

योजना का अवलोकन

योजना का नामप्रधानमंत्री वय वंदना योजना
किसके दवारा शुरू की गईभारत सरकार दवारा
लाभार्थीदेश के वरिष्ठ नागरिक
योजना के तहत प्रदान की जाने वाली सहायताआर्थिक सहायता प्रदान करना
आर्थिक सहायता1,000 से 10,000/- रूपए (पेंशन)
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफ़लाइन
आधिकारिक वेबसाइटlicindia.in

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के मुख्य उद्देश्य 

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना का मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन का विकल्प चुनने पर 10 साल तक एक तय दर से गारंटीशुदा पेंशन उपलव्ध करवाना है और डेथ बेनिफिट की भी सुविधा देना है, ताकि नॉमिनी को खरीद मूल्य वापस किया जा सके।

 

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana  Notification 

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana के लिए पात्रता

  • देश के स्थायी निवासी
  • वरिष्ठ नागरिक
  • 60 या इससे अधिक आयु वाले व्यकित

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज 

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • प्रासंगिक दस्तावेज / घोषणा
  • पैन कार्ड
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • रजिस्टड मोबाइल नम्वर

योजना की वैधता

  • केंद्र सरकार की घोषणा के अनुसार, यह योजना 31 मार्च 2023 तक सदस्यता के लिए खुली रहेगी।

भुगतान के तरीके 

  • NEFT
  • Aadhaar Enabled Payment System

पेंशन लेने के विकल्प

  • मासिक (monthly)
  • तिमाही (Quarter)
  • छमाही (Half yearly)
  • सालाना (Yearly)
  • लाभार्थी अपनी इच्छानुसार कोई भी विकल्प चुनकर इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
  • लाभार्थी 15 लाख रुपये तक का निवेश कर सकता है।

रिटर्न

  • प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 8% प्रति वर्ष का सरकारी प्रतिफल प्रदान करती है। यदि आप मासिक पेंशन योजना के लिए सदस्यता लेते हैं, तो 8% वार्षिक ब्याज 8.3% के बराबर है। चूंकि योजना अनिवार्य रूप से पेंशन योजना के रूप में संचालित होती है, इसलिए यह किसी भी GST या सेवा शुल्क को आकर्षित नहीं करती है।
  • LIC द्वारा उत्पन्न ब्याज और 8% के सुनिश्चित रिटर्न के बीच अंतर भारत सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। जिसमें केंद्र सरकार LIC को सब्सिडी के रूप में अंतर राशि का भुगतान करेगी।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में कितना निवेश किया जा सकता है 

  • इस योजना के तहत सालाना पेंशन पाने वाले लाभार्थी के लिए न्यूनत्तम निवेश राशि 1,44,578 रूपए और अधिकतम निवेश राशि 14,45,783 रूपए होगी।
  • अगर वरिष्ठ नागरिक मासिक पेंशन रिर्टन लेना चाहते हैं, तो उनके लिए न्यूनत्तम निवेश राशि 1,50000 रूपए और अधिकतम राशी 15 लाख रूपए होगी।

लाभार्थीयों को पेंशन कितनी मिलेगी

  • प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के जरिए अगर वरिष्ठ नागरिक न्यूनत्तम रकम निवेश करते हैं तो उन्हें कम से कम 1000/- रूपए मासिक पेंशन मिलेगी।
  • अगर निवेश की रकम अधिक हो तो लाभार्थीयों को 10,000/- रुपये पेंशन प्रति माह दी जाएगी।

वरिष्ठ नागरिकों को जमा राशी कब मिलेगी 

  • लाभार्थी को इस योजना में निवेश की गई रकम 10 वर्ष की अवधि के बाद मिलेगी यानी पेंशन की अंतिम किस्त के साथ उसे राशी लौटा दी जाएगी।
  • अगर इस योजना में निवेश के 10 साल के भीतर निवेशक की मृत्यु हो जाती है तो पूरी रकम नॉमिनी को प्राप्त हो जाएगी।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना- पेंशन पॉलिसी

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के लाभ

  • वरिष्ठ नागरिक की आयु कम से कम 60 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए |जव्कि अभी तक अधिकतम आयु सीमा निर्धारिक नहीं की गई है।
  • यह योजना वरिष्ठ नागरिको को वृद्धावस्था में आय सुरक्षा प्रदान करती है |
  • इस योजना में लाभार्थीयों को गांरटी के साथ रिर्टन मिलता है।
  • लाभार्थीयों को इस योजना में निवेश पर अच्छा ब्याज मिलता है।
  • 1000 से 10,000 रुपये तक लाभार्थी को पेंशन मिलती है।
  • इस योजना के तहत पेंशनभोगी को 8% रिटर्न के साथ 10 वर्ष के लिए मासिक भुगतान योग्य मासिक भत्ता दिया जाता है|
  • इस योजना में सेवा कर या GST जैसे करों को छूट दी गई है।
  • खरीद मूल्य और अंतिम पेंशन किस्त सहित पूरी राशि 10 वर्ष की पॉलिसी अवधि के अंत में देय होती है।
  • आपातकाल के मामले में, मूलधन का 75% तक का ऋण पॉलिसी में 3 साल के बाद मंजूर किया जाता है। इस ऋण पर ब्याज पेंशन किस्तों से वसूल किया जाता है, जबकि ऋण राशि को दावे की आय से वसूला जाता है
  • समयपूर्व निकास- स्वयं / पति / पत्नी की चिकित्सा आपात स्थिति / गंभीर बीमारी आदि के मामले में उपचार के लिए खरीद मूल्य का 98% वापस किया जाता है।
  • यदि पेंशनर नामांकित दुर्भाग्य से मर जाता है, तो खरीद मूल्य नामांकित व्यक्ति को भुगतान किया जाता है।

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana की मुख्य विशेषताएं 

  • पेंशन भुगतान
  • परिपक्वता
  • समर्पण मूल्य
  • लोन
  • बहिष्करण
  • मृत्यु के वाद नॉमिनी को राशी का भुगतान

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के लिए कैसे करें आवेदन 

ऑनलाइन प्रक्रिया

  • अब आपको होम पेज पर रजिस्ट्रेशन ऑप्शन वाले विकल्प की खोज करनी है।
  • उसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • यहां किल्क करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा | आपको फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम पता ,आधार नंबर आदि भरनी होगी |
  • सारी जानकारी भरने के पश्चात् आपको अपने सभी दस्तावेज़ों को अपलोड करना होगा और फिर आखिर में सब्मिट बटन पर क्लिक करना है|
  • यहां किल्क करते ही आपके दवारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा |

ऑफलाइन प्रक्रिया

  • ऑफलाइन प्रक्रिया के लिए आवेदक को अपने निकटतम LIC शाखा से संपर्क करना होगा |
  • उसके बाद शाखा में जाकर उसे वहां के अधिकारी को अपने आवश्यक दस्तावेज जमा करवाने होगें, और उसे अधिकारी को पूछी गई सारी जानकारी वतानी होगी |
  • फिर LIC एजेंट आपका इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर देगा | आवेदन का सत्यापन होने के बाद LIC एजेंट इस योजना की आपकी पॉलिसी को शुरू कर देगा |
  • इस तरह आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी भरनी होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।