Kisan Drone Yojana 2024 : रजिस्ट्रेशन, आवेदन फॉर्म, सब्सिडी 5 लाख

Kisan Drone Yojana : भारत सरकार दवारा देश के किसानों को आत्म-निर्भर व सशकत वनाने के लिए किसान ड्रोन योजना को लागु किया गया है| जिसके माध्यम से किसानों को कृषि ड्रोन खरीदने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है| जिससे किसान अपनी फसलो की रक्षा कर सकेंगे| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ़ना होगा| तो आइए जानते हैं – किसान ड्रोन योजना के बारे मे| 

Kisan Drone Yojana

Kisan Drone Yojana 2024

देश के किसानों को ड्रोन खरीदने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु किसान ड्रोन योजना को शुरू किया गया है| जिसके अंतर्गत देश के नागरिकों को ड्रोन खरीदने पर 50% या अधिकतम 5 लाख रुपए तक का प्रदान किया जाएगा। यह अनुदान SC / ST, छोटे व सीमांत, महिलाओं और पूर्वोत्तर राज्यों के किसानों को 50% या अधिकतम 5 लाख रुपए तक का प्रदान किया जाएगा। इस योजना से ड्रोन की उपयोगिता वढेगी और देश के सभी राज्यों के किसान खेती कार्यों के लिए ड्रोन का उपयोग कर सकेंगे|

किसान ड्रोन योजना के मुख्य पहलु

ड्रोन के जरिए किसान लैंड रिकॉर्ड, फसल मूल्यांकन, कीटनाशक व पोषक तत्वों के छिड़काव जैसे कार्य आसानी से कर सकेंगे। जिससे उनके श्रम और पैसे दोनों की बचत होगी। कृषि ड्रोन की मदद से 1 एकड़ भूमि पर 7 से 10 मिनट में आसानी से कीटनाशक, दवाइयों व यूरिया आदि का छिड़काव किया जा सकेगा। इस योजना से किसानों को तकनीकी कृषि से जोड़ा जाएगा। जिससे देश के कृषि क्षेत्र में आधुनिकरण आएगा और किसानों की आय में भी वढोतरी होगी।

Kisan Drone Yojana का अवलोकन

योजना का नामकिसान ड्रोन योजना
किसके दवारा शुरू की गईभारत सरकार दवारा
लाभार्थीदेश के किसान
प्रदान की जाने वाली सहायताड्रोन खरीदने पर अनुदान प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन  
आधिकारिक वेबसाइटagricoop.nic.in

किसान ड्रोन योजना – लेटेस्ट अपडेट

केंद्रीय बजट 2022-23 ने किसान (किसान) ड्रोन के लिए विशेष जोर देने की घोषणा की। बजट मे कहा गया है कि, हाई-टेक कृषि सेवाओं के लिए सार्वजनिक-निजी भागीदारी बनाई जाएगी| केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने ड्रोन खरीदने के लिए ग्रामीण उद्यमियों और किसान उत्पादक संगठनों को सब्सिडी प्रदान करने के लिए कृषि मशीनीकरण पर उप-मिशन के दिशानिर्देशों में संशोधन किया है।

कृषि ड्रोन योजना का उद्देश्य

Kisan Drone Yojana का मुख्य उद्देश्य किसानों को ड्रोन खरीदने और उन्हे खेती करने के लिए प्रोत्साहित करना है|

किसान ड्रोन योजना के तहत दिया जाने वाले अनुदान

किसान ड्रोन योजना के तहत कृषि कार्यों के लिए ड्रोन खरीदने पर अलग-अलग वर्ग के किसानों को अलग-अलग अनुदान प्रदान किया जाएगा। जिसका विवरण इस प्रकार है –

संबंधित वर्ग

अनुदान

SC-ST, छोटे एवं सीमांत, महिलाएं और पूर्वोत्तर राज्यों के किसानों के लिए

50% या अधिकतम 500000/- रूपए

अन्य किसानों के लिए

40% या अधिकतम 400000/- रूपए

किसान उत्पादक संगठन (FPO) को

75%

कृषि मशीनरीकरण पर उप मशीन के तहत मान्यता प्राप्त कृषि ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट या कृषि विज्ञान केंद्रों के लिए

100% या निशुल्क

ड्रोन उड़ाने के लिए किसानों को मिलेगा प्रशिक्षण

सरकार द्वारा Kisan Drone Yojana के तहत किसानों को ड्रोन उड़ाने के लिए  प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा। यह प्रशिक्षण किसानों को कृषि विज्ञान केंद्रों एवं कृषि महाविद्यालयों में दिया जाएगा। किसानों को यह प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए  किसी भी तरह का कोई शुल्क अदा करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि सरकार द्वारा ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण बिल्कुल निशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा।             

Kisan Drone Yojana

टॉप बेहतरीन कृषि ड्रोन की सूची

  • IG Drone Agri: इस ड्रोन के छिड़काव की क्षमता लगभग 5 लीटर से 20 लीटर तक की है। इसकी कीमत लगभग 4 लाख रूपए है।
  • Mode 2 Carbon Fiber Agricultural Drone: इस कृषि ड्रोन के मॉडल का नाम KCI Hexacopter है, इसमें 10 लीटर तक कीटनाशक का भार उठाया जा सकता है। इसमें एनालॉग कैमरे की तकनीक है और इसकी कीमत 3.6 लाख रूपए है।
  • S 550 Speaker Drone: इस ड्रोन के जरी 10 लीटर तक का भार उठाया जा सकता है। इसकी मदद एक एकड़ भूमि पर लगभग 10 मिनट में कीटनाशक एवं खाद का छिड़काव किया जा सकता है| इसका मूल्य 4.5 लाख रुपए है। यह ड्रोन GPS आधारित प्रणाली है और ग्राउंड कंट्रोल स्टेशन है| इसकी खास बात ये है कि ये वॉटर प्रूफ है| जिसकी वजह से इसे बारिश में भी चलाया जा सकता है | इसका सेंसर इतना खास है कि बाधा आने से पहले ही ये अलर्ट कर देता है।
  • KT-Dawn Drone: ऐसे ड्रोन दिखने में काफी बड़े होते है| क्षमता की बात की जाए तो ये 10 लीटर से लेकर 100 लीटर तक भार उठा सकते हैं| इसमें क्लाउड इंटेलिजेंट मैनेजमेंट सिस्टम है, जिसे मैप प्लानिंग फंक्शन और हैंडहेल्ड स्टेशन के साथ डिजाइन किया गया है। जिसकी मदद से स्टेशन द्वारा ड्रोन को नियंत्रित करने मे मदद मिलती है| कीमत की बात कि जाए तो इसका Price 3 लाख रूपए से शुरू है।

ड्रोन उड़ाने के लिए निर्धारित दिशा-निर्देश

  1. ड्रोन उड़ाने के लिए के लिए लाभार्थीयों को हाईटेंशन लाइन या मोबाइल टावर वाली जगहों पर अनुमति लेनी होगी|
  2. रहवासी क्षेत्र के आसपास खेती होने पर अनुमति लेना भी जरूरी होगा|
  3. ग्रीन जोन के क्षेत्र में ड्रोन के जरिए दवाई का छिड़काव नहीं किया जा सकेगा|
  4. खराब मौसम या तेज हवा में ड्रोन नही उडाए जाएंगे|

किसान ड्रोन योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक को देश का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • लाभार्थी किसान होना चाहिए|
  • आवेदक के पास खुद की जमीन होनी चाहिए|

Kisan Drone Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. स्थायी प्रमाण पत्र
  3. जमीनी दस्तावेज
  4. बैंक खाता
  5. पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  6. मोबाइल नम्वर

किसान ड्रोन योजना के लाभ

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा ड्रोन योजना को किसानों के हित के लिए शुरू किया गया है।
  • किसान ड्रोन योजना के जरिए देश के किसानों को ड्रोन खरीदने के लिए सरकार दवारा अधिकतम 500,000 से 400,000 रूपए तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है|
  • सब्सिडी की राशि लाभार्थी के बैंक खाते मे सीधे जमा की जाती है|
  • कृषि मशीनरकरण पर उप मशीन के तहत मान्यता प्राप्त कृषि ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट या कृषि विज्ञान केंद्रों को ड्रोन खरीदने पर 100% अनुदान दिया मिलेगा। अर्थात उन्हें ड्रोन बिल्कुल निशुल्क दिया जाएगा|
  • ड्रोन की मदद से फसल मूल्यांकन, लैंड रिकॉर्ड के डिजिटलीकरण, कीटनाशकों व पोषक तत्वों के लिए छिड़काव जैसी प्रक्रियाएं की जा सकेगी|
  • अब किसान ड्रोन प्राप्त करके बड़े पैमाने पर फसल में कीट प्रबंधन कर सकेंगे। जिससे उनके समय और पैसे दोनों की बचत होगी।
  • ड्रोन योजना कृषि क्षेत्र में तकनीक को बढ़ावा देगी और अधिक से अधिक किसानों को ड्रोन का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करेगी|
  • ड्रोन के जरिए 1 एकड़ भूमि पर 7 से 10 मिनट में आसानी से कीटनाशक, दवाइयों व यूरिया का छिड़काव किया जा सकेगा।
  • आने वाले कुछ समय मे ड्रोन की उपयोगिता को देखते हुए देश के सभी राज्यों के किसान खेती कार्यों के लिए ड्रोन का ही उपयोग करेंगे|

Kisan Drone Yojana की मुख्य विशेषताएं  

  1. ड्रोन खरीदने पर सरकार की ओर मिलेगी सब्सिडी
  2. ड्रोन की मदद से फसल बुवाई से लेकर दवाई छिड़काव करने का काम होगा आसान
  3. किसानों की फसलो से समवधित समस्याएं दूर होंगी
  4. किसानों की आय मे सुधार आएगा|
  1. लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर व सशकत वनाया जाएगा|

Kisan Drone Yojana Registration

Kisan Drone Yojana form

  • उसके बाद आपको किसान ड्रोन योजना के लिंक पे किलक करना है| 
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म PDF मे खुलके आएगा|
  • इस फॉर्म को आपको डाउनलोड करके इसका प्रिन्ट आउट ले लेना है|
  • फिर आपको आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरना है और जरूरी दस्तावेज फॉर्म के साथ अटैच करने हैं|
  • सारी प्रक्रिया हो जाने के बाद आपको अंत मे ये फॉर्म सवनधित कार्यालय मे जाकर जमा करवा देना है|
  • इस तरह आपके दवारा योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|

Kisan Drone Yojana Helpline Number

किसान ड्रोन योजना के लिए हेल्पलाइन से सबंधित जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पे जाकर प्राप्त की जा सकती है|

PM Jan Aushadhi Yojana

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|