HP Laghu Dukandar Kalyan Yojana 2024 : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, Application Form

HP Laghu Dukandar Kalyan Yojana : हिमाचल प्रदेश सरकार ने व्यापारी एवं दुकानदारों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए लघु दुकानदार कल्याण योजना को लागु किया है| इस योजना के जरिए प्रदेश के व्यापारी एवं दुकानदारों को अपना व्यवसाय चलाने के लिए सरकार दवारा आर्थिक मदद प्रदान की जाती है, ताकि इनकी सिथति को वेहतर वनाया जा सके| तो आइए जानते हैं कैसे मिलेगा Laghu Dukandar Kalyan Yojana का लाभ| इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाएगा और Application Form कैसे भरा जाएगा | ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा|

HP Laghu Dukandar Kalyan Yojana 2024

LAGHU DUKANDAR KALYAN YOJANA 2024

लघु दुकानदार कल्याण योजना – हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य के छोटे व्यापारियों एवं दुकानदारों के कल्याण के लिए लघु दुकानदार कल्याण योजना को शुरू करने की घोषणा की है| इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के छोटे व्यापारियों व दुकानदारों को ₹50000 तक का ऋण प्रदान किया जाएगा| लाभार्थीयों को जो ऋण दिया जाएगा, उसकी राशि आवेदक के बैंक खाते मे DBT मोड के जरिए भेजी जाएगी| इस राशि का उपयोग करके आवेदक अपनी आर्थिक सिथति मे सुधार ला सकेंगे और व्यवसाय को भी वढा सकेंगे| इस योजना से प्रदेश के 75000 से भी अधिक व्यापारियों को कवर किया जाएगा।

About of Laghu Dukandar Kalyan Yojana

योजना का नामलघु दुकानदार कल्याण योजना
किसके दवारा शुरू की गईहिमाचल प्रदेश सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के छोटे व्यापारी एवं दुकानदार
प्रदान की जाने वाली सहायताव्यापार को वढाने के लिए लोन उपलवध करवाना
ऋण राशि50,000/- रूपए
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफ़लाइन  
आधिकारिक वेबसाइटजल्द शुरू की जाएगी

HP लघु दुकानदार कल्याण योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के छोटे व्यापारी एवं दुकानदारो को अपने बिजनेस को वढाने के लिए सरकार दवारा लोन उपलवध करवाना है|

हिमाचल प्रदेश लघु दुकानदार कल्याण योजना की खास विशेषता

लघु दुकानदार कल्याण योजना के जरिए हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार छोटे व्यापारियों को 50000/- रूपए तक का लोन उपलब्ध करवाएगी। जिसमे से 50% का हिस्सा यानि आधा प्रतिशत ब्याज का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा। उदाहरण के तोर पर अगर आपको लोन 10% ब्याज दर पर मिलता है। तो उसमें से 50% ब्याज का भुगतान हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा भरा जाएगा | मतलव 50000/- रूपए का 10% यानी कि 5000 ब्याज वनता है, जिसमें से 2500/- रूपए का ब्याज राज्य सरकार वहन करेगी|

HP लघु दुकानदार योजना के पात्र लाभार्थी

  • दर्जी का काम करने वाले 
  • मोची की दुकान चलाने वाले 
  • नाई की दुकान वाले 
  • मोबाइल रिपेयरिंग वाले 
  • चायके ठेले का काम करने वाले
  • किराना स्टोर वाले 
  • कटलेरी स्टोर वाले 
  • गैरेज के दुकानदार
  • शाकभाजी एवं फ्रूट वाले व्यापारी

Laghu Dukandar Kalyan Yojana के लिए पात्रता

  1. आवेदक को हिमाचल प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  2. दुकानदार व छोटे व्यापारी योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे|
  3. आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए|
  4. लाभार्थी का बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए|
  5. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिको को प्राथमिकता दी जाएगी|

हिमाचल लघु दुकानदार कल्याण योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • मोबाइल नमवर

हिमाचल प्रदेश लघु दुकानदार कल्याण योजना के लाभ

  • लघु दुकानदार कल्याण योजना का लाभ हिमाचल प्रदेश के दुकान चलाने वाले और छोटे व्यापारियों को प्रदान किया जाएगा|
  • इस योजना के जरिए राज्य सरकार पात्र लाभार्थीयों को 50,000/- रूपए का ऋण प्रदान करेगी|
  • लाभार्थीयों को जो ऋण दिया जाएगा, उसकी राशि में होने वाले ब्याज दर में 50% ब्याज का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा और वाकी 50% का भुगतान आवेदक को खुद करना होगा|
  • Laghu Dukandar Kalyan Yojana के अंतर्गत दी जाने वाली राशि आवेदक के बैंक खाते मे स्थानातरित की जाएगी|
  • जब लाभार्थी के बैंक खाते मे राशि आ जाएगी, तो वे इसका उपयोग अपने बिजनेस को वढ़ाने के लिए कर सकेंगे|
  • इस योजना से प्रदेश के 75000 से अधिक लाभार्थीयों को सीधा लाभ पहुंचेगा|
  • इस योजना का लाभ पाकर छोटे व्यापारी एवं दुकानदारों की आर्थिक परेशानी दूर होगी|
  • लघु दुकानदार कल्याण योजना को पूरे राज्य मे चलाया जाएगा, ताकि पात्र लाभार्थी को योजना का लाभ मिल सके|
  • इस योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए स्वीकार किए जा सकेंगे|

Himachal Laghu Dukandar Kalyan Yojana की मुख्य विशेषताएं

  1. राज्य के व्यापारी एवं दुकानदारों को सरकार दवारा ऋण प्रदान करना
  2. पात्र लाभार्थीयों को आर्थिक रूप से सशकत वनाना|
  3. हितग्राहियों को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करना
  4. योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर वनाना|

Himachal Pradesh Laghu Dukandar Kalyan Yojana Online Registration

जो आवेदक योजना के लिए ऑनलाइन मोड के जरिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें थोड़ा इंतजार करना होगा। क्योंकि अभी आधिकारिक वेबसाइट शुरू नहीं की गई है। जब वेबसाइट लॉन्च होगी, तो आवेदक दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

Laghu Dukandar Kalyan Yojana Application Form Download

आधिकारिक वेबसाइट के शुरू होने के बाद साइट के Home Page मे “Laghu Dukandar Kalyan Yojana Application Form Download” का ऑपशन दिखाई देगा| आपको इस विकल्प पे किलक करके Application Form को Download कर लेना है|

Offline Registration for the HP Laghu Dukandar Kalyan Yojana

  1. सवसे पहले आवेदक को नजदीकी बैंक मे जाना होगा|
  2. उसके बाद आपको वहाँ से आवेदन फॉर्म प्राप्त करना है|
  3. अब आपको ये फॉर्म ध्यान-पूर्वक भरना होगा और आवश्यक दस्तावेज फॉर्म के साथ अटैच करने होंगे|
  4. सारी जानकारी भरने के बाद आपको ये फॉर्म वहाँ पे जमा करवा देना है, जहाँ से आपने फॉर्म लिया था|
  5. फिर आपके फॉर्म का सत्यापन किया जाएगा|
  6. उसके बाद आपके आकांउट मे ऋण राशि भेज दी जाएगी|
  7. इस तरह आपको योजना का लाभ प्राप्त हो जाएगा|

HP Startup Yojana

Laghu Dukandar Kalyan Yojana – Helpline Number

लघु दुकानदार कल्याण योजना के लिए जल्द ही हेल्पलाइन नम्वर भी शुरू किए जाएंगे| जिसके जरिए आवेदक फोन करके योजना के सबंध मे सारी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे|

Website

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|