LIC Kanyadan Policy Yojana 2024 : ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म

LIC Kanyadan Policy Yojana : देश मे कन्याओ की सिथति मे सुधार कर उनके भविष्य को उज्जवल वनाने के लिए LIC कन्यादान पॉलिसी योजना को लागु किया गया है। जिसके जरिए इन्वेस्ट्मेट कर कन्याओ को शादी के दौरान आर्थिक सहायता उपलव्ध करवाई जाती है। कैसे मिलता है योजना का लाभ और इसके लिए आवेदन कैसे किया जाता है। ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा। तो आइए जानते हैं – LIC कन्यादान पॉलिसी योजना के वारे में।

LIC Kanyadan Policy Yojana 2024

LIC Kanyadan Policy Yojana 2024

देश मे कन्याओ को आत्म-निर्भर वनाने और उन्हे शादी दौरान आर्थिक सहायता उपलव्ध करवाने के लिए LIC कन्यादान पॉलिसी योजना को शुरु किया गया है। जिसके तहत लाभार्थी हर रोज 121 रुपए की बचत कर 3600 रुपए की मंथली प्रीमियम अपनी बेटी की शादी के लिए जमा कर सकते हैं। लोगों को ये प्रीमियम 22 साल तक ही देना होता है। इस प्लान को लाभार्थी 13 से 25 साल के लिए ले सकते हैं। 25 साल पूरे होने के बाद लाभार्थी को योजना के जरिए 27 लाख रूपये दिए जायेगे | यह प्लान आपको आपकी बेटी की अलग-अलग आयु के हिसाब से भी प्राप्त हो सकता है।

इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति कम या ज्यादा प्रीमियम का भुगतान करना चाहता है तो वह भी इस पॉलिसी प्लान में शामिल होकर योजना का लाभ ले सकता है । कोई भी व्यक्ति कम से कम 1 लाख तक का बीमा इससे प्राप्त कर सकता है। योजना का लाभ लाभार्थी को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके प्राप्त होगा।

LIC Kanyadan Policy Instruction

Age of entry18 – 50 years
Policy term13- 25 years
Premium payment term(Plan period – 3) years
Insurance amount100000 – unlimited (in multiples of 10000)
Premium payment modeMonthly (SSS, NACH), quarterly, half-yearly, yearly
Premium Payment Mode Discount2% yearly, 1% on half yearly, 0% quarterly and monthly
High insurance discount0% Insurance amount- (0 – 2,00,000) 2% Insurance amount – (2,00,000 – 4,90,000)

3% Insurance amount- (5,00,000 and above)

990

LIC कन्यादान पॉलिसी योजना का अवलोकन

योजना का नामLIC कन्यादान पॉलिसी
किसके दवारा शुरू की गईभारतीय जीवन बीमा निगम दवारा
लाभार्थीदेश के नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायताआर्थिक सहायता प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटwww.licindia.in

कन्यादान पॉलिसी योजना का मुख्य उद्देश्य 

बेटी की शादी के लिए प्रीमियम प्रदान करना है, ताकि उन्हे समाजिक और आर्थिक सुरक्षा मिल सके |

LIC कन्यादान पॉलिसी योजना के लिए पात्रता 

  • देश के स्थायी निवासी
  • कन्याए योजना के लिए पात्र होगीं।
  • सभी वर्ग के लाभार्थी (SC/ ST/ OBC)
  • आवेदक की आयु 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए|

LIC Kanyadan Policy Yojana के मुख्य तथ्य 

  1. 25 साल के लिए पॉलिसी प्लान
  2. 22 साल तक लाभार्थी को प्रीमियम देना होगा।
  3. इस पॉलिसी के तहत लोगों को 121 रुपए रोज यानी के लगभग 3600 रुपए महीने के जमा करने होंगे।
  4. बीच में बीमाधारक की मृत्‍यु होने पर परिवार को नहीं देना होगा कोई प्रीमियम।
  5. यह पॉलिसी प्लान कम या ज्‍यादा प्रीमियम का भी लिया जा सकता है।

LIC Kanyadan Policy Yojana के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज 

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • योजना के प्रस्ताव का विधिवत भरा हुआ और हस्ताक्षर किया हुआ फॉर्म
  • पहला प्रीमियम भरने के लिए चेक या केश
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नम्वर

LIC कन्यादान पॉलिसी राशि विवरण 

  1. भुगतान राशि  – 121/- Rs.
  2. प्रीमियम राशि – 51 लाख रुपये (251 रूपये रोज वचाने पर)
  3. परिपक्वता का समय – 25 वर्ष

LIC Kanyadan Policy – Insurance Amount Statement

665

LIC कन्यादान पॉलिसी किस उम्र तक मिलेगी 

LIC कन्यादान पॉलिसी लेने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए तथा आपकी बेटी की न्यूनतम आयु 1 वर्ष होनी चाहिए। यह पॉलिसी आपको 25 वर्ष की अवधि के लिए मिलेगी। जिसके अंतर्गत आपको केवल 22 साल ही प्रीमियम का भुगतान करना होगा। आप किसी भी समय यह पॉलिसी प्लान ले सकते हैं। जिसमे आपकी बेटी की आयु के हिसाब से इस पॉलिसी की समय सीमा को घटाया या बढ़ाया जा सकता है।

प्रीमियम का भुगतान कब किया जाएगा 

LIC कन्यादान पॉलिसी के लिए प्रीमियम का भुगतान लाभार्थी अपनी सहूलियत के हिसाब से कर सकते हैं। आप चाहे तो प्रीमियम का भुगतान रोज कर सकते हैं या फिर 6 महीने में / 4 महीने में / 1 महीने में कर सकते हैं।  

LIC Kanyadan Policy कैसे काम करती है 

  • पालिसी खरीदते वक्त पालिसी धारक, कवर अमाउंट (बीमित रकम) और पालिसी की अवधि का चुनाव किया जाता है। इस प्लान के तहत लाभार्थी को प्रीमियम, पालिसी अवधि से तीन वर्ष कम तक भरना है।
  • अगर पालिसी धारक पालिसी अवधि तक जीवित रहता है तो, मैचुरिटी होने पर पालिसी धारक को उसके द्वारा चुना हुआ बीमित रकम और जमा हुआ बोनस दिया जाएगा ।
  • अगर पालिसी धारक की मृत्यु पालिसी अवधि के दौरान हो जाती है तो ऐसी सिथति मे , मृत्यु लाभ के रूप में नॉमिनी को बीमित रकम का 10% वार्षिक इंस्टालमेंट के तौर पर दिया जाएगा।
  • इसके साथ ही पालिसी अवधि के अंत में बीमित रकम का 110%(रिवर्सनरी बोनस और फाइनल एडिशन बोनस के साथ) नॉमिनी को दिया जाएगा।

LIC कन्यादान पॉलिसी के लाभ 

  1. LIC कन्यादान पॉलिसी का लाभ देश की वेटियो को शादी और पढाई मे होने वाले खर्चे को पूरा करने के लिए उपलव्ध करवाया जाता है।
  2. कोई भी व्यक्ति अपनी बेटी की शादी के लिए इस योजना के तहत निवेश कर सकता है।
  3. यदि बीमाधारक की मृत्यु की एक्सीडेंट में होती है तो उसके परिवार को 10 लाख रूपये दिए जाने का प्रावधान है |
  4. यदि कोई व्यक्ति 75 रूपये रोज़ जमा करता है तो उसे मासिक प्रीमियम देने के 25 साल बाद बेटी के विवाह के समय 14 लाख रूपये प्रदान किये जायेगे |
  5. अगर कोई व्यक्ति 251 रूपये रोज बचाता है तो उसे मासिक प्रीमियम देने के 25 साल बाद 51 लाख रूपये दिए जायेगे |
  6. यह एलआईसी कन्यादान  पॉलिसी हर साल अपने पूरे जीवन काल तक शादी करने के बाद भी भुगतान करती रहती है|
  7. कोई भी व्यक्ति रोज के 75 रूपये बचा कर 11 लाख रूपये प्राप्त कर सकते हैं।

LIC कन्यादान पॉलिसी में आयकर लाभ 

  • प्रीमियम भुगतान: LIC कन्यादान पॉलिसी योजना में भरे जाने वाले प्रीमियम पर आयकर की धारा 80C के तहत छूट दी जाएगी। इसके अलावा लाभार्थी को अधिक से अधिक Rs. 1.5 लाख तक की  छूट भी मिल सकती है।
  • परिपक्वता और मृत्यु क्लेम: इस योजना में मिलनेवाले मैच्युरिटी या मृत्यु लाभ की राशि पर लाभार्थी को आयकर की धारा 10D के तहत छूट मिलेगी। जिसमे मिलने वाले लाभ राशि के लिए कोई सीमा निर्धारित नहीं है।

मृत्यु के उपरांत मिलने वाले लाभ 

पालिसी धारक की मृत्यु के मामले में वार्षिक भुगतान के अलावा पालिसी अवधि के अंत में अतिरिक्त 110% की कवर राशि का भुगतान योजना के माध्यम से नॉमिनी को प्रदान किया जाएगा। जिसमे लाभार्थी को हर साल LIC द्वारा घोषित किए गए बोनस का लाभ भी मिलेगा।

LIC Kanyadan Policy Scheme की मुख्य विशेषताएं 

  1. कन्याओ को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना
  2. वेटी के माता-पिता दवारा उसकी शादी के लिए इन्वस्टमेंट करना, ताकि शादी के दौरान उन्हे पैसे के लिए दूसरो पर निर्भर न रहना पडे।
  3. लाभार्थी का आर्थिक पक्ष मजबूत होगा
  4. वेटी का भविष्य उज्जवल वनेगा।

LIC Kanyadan Policy Yojana Registration

  • योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को अपने नजदीकी LIC ऑफिस जाना होगा।
  • अब आपको योजना संवधित फार्म भरने के लिए दिया जाएगा।
  • आपको इस फार्म मे दी गई सारी जानकारी भरने के बाद आव्श्यक दस्तावेज अटैच करने होगें।
  • सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको ये फार्म जमा करवा देना है।
  • लाभार्थी इस योजना के सवंध मे अधिक जानकारी अधिकारिक वेब्साइट से भी प्राप्त कर सकते हैं।

LIC Kanyadan Policy Scheme – Helpline Number

जो नागरिक LIC कन्यादान पॉलिसी योजना के लिए मदद पाना चाहते हैं, तो उन्हे हेल्पलाइन नम्वर पे संपर्क करना होगा| जिन पात्र नागरिको को योजना के वारे मे फिर भी किसी परेशानी का सामना करना पड रहा है तो वे इस नम्वर पे +91-022 6827 6827 संपर्क कर सकते हैं|

Aatm Nirbhar Bharat Abhiyan 3.0

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरुर करें।