मधुर गुड़ योजना | पूरी जानकारी | कैसे मिलेगा लाभ

मधुर गुड़ योजना | Madhur Gud Yojana

 

छत्तीसगढ़ सरकार के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने 16 जनवरी 2020 को जगदलपुर के मिशन कम्पाउंड ग्राउण्ड में आयोजित समारोह में ‘मधुर गुड़ योजना‘ का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत प्रत्येक गरीब परिवार को 17/- रुपए प्रतिकिलो की दर से 2 किलो गुड़ प्रतिमाह दिया जाएगा। मधुर गुड़ योजना से बस्तर संभाग के 6 लाख 59 हजार से अधिक गरीब परिवारों को लाभ पहुंचेगा। इस योजना के क्रियान्वयन में हर साल 50 करोड़ रूपए खर्च किए जाएगें। बस्तर क्षेत्र में वितरण के लिए 15 हजार  800 टन गुड़ उपलब्ध किया जाएगा। इस योजना से राज्य में कुपोषण जैसी विमारी पर लगाम लगेगी। सुपोषित और स्वस्थ छत्तीसगढ़ की कल्पना को साकार करने के लिए कुपोषित बच्चों के साथ ही किशोरी और गर्भवती महिलाओं को गर्म भोजन और पोषण आहार मिलेगा।

गरीब परिवारों को न्यूनतम दर पर चावल और गुड़ देने वाला छत्तीसगढ़ पहला राज्य वन गया है। इसके साथ ही कुपोषण दूर करने के लिए स्कूल और आंगनबाड़ियों में बच्चों को अंडा देने का कार्य भी इस सरकार द्वारा शुरु किया जा रहा है। इस योजना से राज्य के सभी गरीब परिवार को पोषित आहार मिलेगा, जिससे कोई वच्चा बिमार नहीं पडेगा।     

 

उद्देश्य | An Objective

मधुर गुड़ योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में वढ रही कुपोषण जैसी विमारी को रोकना है, और लोगों को पोषित खाना उपलव्ध करवाना है।

पात्रता | Eligibility

  • छत्तीसगढ़ राज्य के स्थायी निवासी
  • गरीव परिवार
  • कुपोषित परिवार

लाभ | Benefits

  • मधुर गुड़ योजना का लाभ छत्तीसगढ़ राज्य के लोगों को प्राप्त होगा।
  • इस योजना से गरीब परिवारों को लाभ पहुंचेगा।
  • इस योजना के तहत राज्य के प्रत्येक गरीब परिवार को 17/- रुपए प्रतिकिलो की दर से 2 किलो गुड़ हर महीने दिया जाएगा।
  • अब गुड लेने के लिए अधिक पैसे खर्च नहीं करने पडेगें।
  • इस योजना से बस्तर क्षेत्र में वितरण के लिए 15 हजार 800 टन गुड़ उपलब्ध होगा।
  • इस योजना से राज्य के गरीब परिवार को पोषित खाना कम दाम पर उपलव्ध होगा।  
  • इस योजना के लिए 50 करोड़ रूपए खर्च किए जाएगें।
  • इस योजना से राज्य में वढ रही कुपोषण जैसी बिमारी खत्म होगी।
  • इस योजना से गरीव परिवारों की सेहत का खास ध्यान रखा गया है।
  • इस योजना को शुरु करते ही इस मामले में छत्तीसगढ़ पहला राज्य वन गया है।

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।