खेलो इंडिया लघु केंद्र योजना | पूरी जानकारी | कैसे करें आवेदन

मध्य प्रदेश खेलो इंडिया लघु केंद्र योजना | Khelo India laghu kendra yojana | खेलो इंडिया 1000 लघु केंद्र योजना | MP Khelo India laghu kendra Scheme | उद्देश्य / लाभ / पात्रता / दस्तावेज | How to apply

 

खेलों को महत्व देने और खिलाडियों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए पूर्व चैंपियन खिलाड़ियों दवारा प्रशिक्षण देने के लिए खेलो इंडिया लघु केंद्र योजना को लागु किया गया है। योजना के जरिए देश में खेलो इंडिया लघु केंद्रों की स्थापना की जाएगी, ताकि खिलाडियों को आगे वढने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। जिससे वे अपने देश का मान-सम्मान को वढा सकें। क्या है ये योजना और कैसे मिलेगा योजना का लाभ । ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको आर्टीकल अंत तक पढना होगा। तो आइए जानते हैं – खेलो इंडिया लघु केंद्र योजना के वारे में।                

खेलो इंडिया लघु केंद्र योजना | Khelo India laghu kendra yojana

 

भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा जमीनी स्तर पर खेलों के विकास एवं प्रोत्साहन के लिए खेलो इंडिया लघु केंद्र योजना को शुरु किया गया है। योजना के तहत पूरे देश में 1000 केंद्र स्थापित किये जाएंगे। जमीनी स्तर पर खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने के लिए इसका संचालन पूर्व चैंपियन खिलाड़ियों के माध्यम से किया जाएगा। प्रत्येक वर्ष तीन खेलो इंडिया केंद्रों का चयन होगा, इसके साथ ही युवा कल्याण विभाग के जिला खेल, युवा कल्याण अधिकारियों द्वारा जिला कलेक्टर के प्रस्ताव संचालनालय खेल और युवा कल्याण मध्य प्रदेश को प्रेषित किया जाएगा। जिसमें पूर्व चैंपियन खिलाड़ी नवोदित खिलाड़ियों के प्रशिक्षक एवं मार्गदर्शक बनेगे जिसमें खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया जाएगा, ताकि वे अपने खेल में अच्छा प्रदर्शन कर सकें । इस कार्य को करने पर पूर्व चैंपियन खिलाड़ियों को आय भी प्रदान की जाएगी। जिससे पूर्व चैंपियन खिलाड़ियों का आर्थिक पक्ष मजबूत होगा और ट्रेनिंग ले रहे खिलाडियों को अपने खेल को निखारने में मदद मिलेगी और आगे चलकर वे देश का नाम रोशन करेंगे। इस योजना के लिए पूर्व चैंपियन खिलाड़ियों को जिलों से 20 जुलाई तक आवेदन करना होगा।  

पूरे देश में 1000 सेंटर की स्थापना की जाएगी | 1000 centers will be set up across the country

योजना के अंतर्गत पूरे देश में 1000 खेलो इंडिया सेंटर वनाए जाएगें। इन केंद्रो में दूर – दूर से खिलाडी आएगें।  जहां पर खिलाडियों को अपने प्रदर्शन को दिखाना होगा। जिनमें अनुभवी उम्मीदवारों को आगे वढने की प्रेरणा मिलेगी।

कौन से खेल शामिल होगें | What games will be included  

योजना के जरिए 14 खेल यथा आर्चरी (तीरंदाज़ी), एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, बैडमिंटन, साइकिलिंग, फेंसिंग (तलवारबाज़ी), हॉकी, जूडो, रोइंग, शूटिंग, स्विमिंग (तैराकी), टेबल टेनिस, वेट लिफ्टिंग (भारोत्तोलन), रेसलिंग (कुश्ती) के साथ ही फुटबॉल एवं पारंपरिक खेलों को शामिल किया जाएगा।

चयन प्रक्रिया | Selection Process  

केन्द्रों का चयन करते समय खेल विभाग द्वारा संचालित 18 खेल अकादमियों के खेलों को प्राथमिकता देगा, ताकि केन्द्र खेल अकादमी के सह प्रशिक्षण केन्द्र के रूप मे बेहतर प्रतिभा की नर्सरी को तैयार कर सके। इसके अलावा  खेलो इंडिया सेंटर की स्थापना के लिए पूर्व चैंपियन खिलाड़ियों को प्रशिक्षक, सपोर्टिंग स्टाफ, खेल उपकरण क्रय, खेल किट, गैर-उपभोज्य (conumaybel) एवं प्रतियोगिता में टीम को सम्मिलित करने के लिए अनुदान भी उपलब्ध करवाया जाएगा।

चयनित केन्द्रों को मिलेगी आर्थिक सहायता | Selected centers will get financial assistance

चयनित केंद्रों को भारत सरकार द्वारा 4 वर्ष के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी। इन केंद्रों को भारत सरकार द्वारा एक मुश्त 5 लाख रुपये केंद्रको प्रति खेल के लिए खेल मैदान के रख रखाव, उन्नयन, खेल उपकरण, खेल किट आदि उपलब्ध कराई जाएगी। रिकरिंग वार्षिक अनुदान राशि 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रति खेल के मान से पूर्व चैंपियन खिलाड़ी प्रशिक्षक को मानदेय, सहायक स्टाफ, खेल उपकरण, खेल किट, गैर उपभोग सामग्री प्रतियोगिता में टीम को सहभागिता कराने के लिए मिलेगी। इसके अलावा चैंपियन खिलाड़ी प्रशिक्षक को अधिकतम 3 लाख रुपए वार्षिक मानदेय देने का भी प्रावधान है।

उद्देश्य | An Objective

खेलो इंडिया लघु केंद्र योजना का मुख्य उद्देश्य देश में 1000 केंद्रो की स्थापना कर खिलाडियों को आगे वढने के लिए प्रोत्साहित करना है।

पात्रता | Eligibility

  • देश के स्थायी निवासी
  • पूर्व चैंपियन खिलाडी
  • खेल के प्रति रुचि रखने वाले लाभार्थी   

महत्वपूर्ण दस्तावेज | Important Documents

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नम्बर      

लाभ | Benefits

  • खेलो इंडिया लघु केंद्र योजना का लाभ उन खिलाडियों को मिलेगा, जो आगे वढना चाहते हैं और देश का नाम रोशन करना चाहते हैं।
  • योजना के जरिए देशभर में 1000 खेलो इंडिया केंद्र की स्थापना की जाएगी।
  • अपने देश में खेलो इंडिया केंद्र की स्थापना होने पर लाभार्थीयों को अपना खेल में वेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी।
  • इन केंद्रों में दूर-दूर से लाभार्थी अपने खेल का प्रदर्शन करने आएगें।  
  • इससे लाभार्थीयों का हुनर दिखाई देगा।       
  • इन केंद्रों में पूर्व चैंपियन खिलाडी खेलों में भाग लेने वाले लाभार्थीयों को प्रशिक्षण देगें।
  • प्रशिक्षण लेने वाले लाभार्थीयों को पूर्व चैंपियन खिलाडियों से वहुत कुछ सीखने को मिलेगा।     
  • प्रशिक्षण देने पर पूर्व चैंपियन खिलाडियों को आर्थिक सहायता भी उपलव्ध करवाई जाएगी।
  • योजना के माध्यम से पूर्व 15 प्रकार की ऑल्म्पिक खेलों को शामिल किया गया है।  

खेलो इंडिया लघु केंद्र योजना के लिए कैसे करें आवेदन | How to apply for Khelo India laghu kendra yojana

  • खेलो इंडिया लघु केंद्र योजना का लाभ लेने के लिए पूर्व चैंपियन खिलाडियों को आवेदन फार्म भरना होगा।  
  • उसके वाद लाभार्थी को आवश्यक दस्तावेज फार्म के साथ अटैच करने होगें।
  • फिर आपको चेक लिस्ट सहित जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी द्वारा जिला कलेक्टर की अनुशंसा पर निर्धारित अवधि में भरा हुआ आवेदन फार्म भेजना होगा।  
  • उसके बाद विभाग दवारा इमेल / फोन नम्वर के माध्यम से आपको सूचित किया जाएगा। कि आपको कौन से संस्थान में खिडालियों को ट्रेंनिग देने जाना है।     

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।