श्रम सिद्धि योजना | मजदूर वर्ग को मिलेगा रोजगार | कैसे करें आवेदन

मध्य प्रदेश श्रम सिद्धि योजना | Shram Siddhi Abhiyan | मजदूर श्रम सिद्धि योजना | MP Shram Siddhi Scheme | रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

 

लॉकडाउन के चलते मजदूर वर्ग को सवसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है। जो मजदूर शहरों में काम करते हैं, उनका काम कोरोना वायरस की वजह से ठ्प्प हो गया है, जिसकी वजह से उनकी आर्थिक दशा काफी कमजोर हो गई है, और उनके लिए जीवन आपन के लिए गुजारा करना भी मुश्किल हो रहा है। ऐसे में दूसरे राज्यों के मजदूर अपनी जान वचाने के लिए अपने –अपने घर लोट रहे हैं। उनकी इस दशा को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार दवारा राज्य में श्रम सिद्धि योजना को शुरु किया गया है। क्या है ये योजना और कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ । आइए जानते हैं।          

मध्य प्रदेश श्रम सिद्धि योजना | Madhya Pradesh Shram Siddhi Yojana 

 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दवारा राज्य के मजदूरों को रोजगार देने के लिए श्रम सिद्धि योजना को शुरु किया गया है। इस योजना के तहत राज्य में मनरेगा (MGNREGA) के जरिए मजदूरों को रोजगार मिलेगा। इस योजना को शुरु करते हुए शिवराज सिंह ने जानकारी दी है कि करीब 23 हजार से ज्यादा पंचायतों में लगभग 21 लाख मजदूरों को मनरेगा (MGNREGA) के तहत रोजगार मिला है। लाभार्थीयों को ये रोजगार जॉब कार्ड के जरिए ही मिला है। इसी वात का ध्यान रखते हुए श्रम सिद्धि अभियान के तहत अब नए मजदूरों के भी जॉब कार्ड बनाए जाएंगे, ताकि संकट के समय में उन्हें भी रोजगार उपलव्ध हो सके। जॉब कार्ड बनाने के लिए डोर टू डोर सर्वे किया जाएगा। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में हर व्यक्ति को कार्य दिया जाएगा। जो मजदूर अकुशल होंगे उन्हें मनरेगा में कार्य दिलाया जाएगा तथा कुशल मजदूरों को उनकी योग्‍यता के अनुसार काम दिलाया जाएगा। इसके अलावा प्रवासी मजदूरों को संबल योजना में भी शामिल किया जाएगा। जिसमें हितग्राहियों के बच्चों की पढ़ाई, बेटी की शादी, बिजली, रोजगार और अंतिम संस्कार तक का सारा खर्च सरकार दवारा उठाया जाएगा। श्रम सिद्धि योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थीयों को पंजीयन करवाना होगा, तभी वो इस योजना से जुडी सुविधाओं को प्राप्त कर सकता है।    

योजना के अंतर्गत अच्छे कार्य हेतु दिए जाने वाले पुरस्कार | Awards given for good work under the scheme

ये पुरस्कार जॉब कार्ड वनाने, मजदूरों को काम पर लगवाने, काम को शुरु करवाने, स्थायी महत्व की संरचनाएं वनवाने, और गुणवत्ता वाले काम करने पर मिलेगें। ग्राम पंचायतों को पुरस्कार प्राप्त करने के लिए दिए गए कार्य वेहतर करने होगें। तभी वो पुरस्कार पाने के योग्य होगें। योजना के तहत दिए जाने वाले पुरस्कार इस प्रकार हैं :-     

  • प्रथम पुरस्कार उस ग्राम पंचायत को मिलेगा जो इस योजना के अंतर्गत सबसे अच्छा कार्य करेगी जिसमें उन्हें 2,00,000 रुपये की नगद धनराशी दी जाएगी। 
  • द्वितीय पुरस्कार, जो ग्राम पंचायत अच्छा कार्य करने की दिशा में दूसरे स्थान पर आएगी उन्हें 1,00,000 रुपये का नगद इनाम मिलेगा।
  • तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने के लिए जो ग्राम पंचायत अच्छा कार्य करने की दिशा में तीसरे स्थान पर आएगी उन्हें 50,000 रुपये सरकार की तरफ से दिए जाएगें।

उद्देश्य | An Objective

श्रम सिद्धि योजना का मुख्य उद्देश्य मजदूरों को उनकी योग्यता के अनुसार राज्य सरकार दवारा काम दिलवाना है।     

पात्रता | Eligibility

  • मध्य प्रदेश के स्थायी निवासी
  • मजदूर वर्ग
  • वेरोजगार या नौकरी की तालाश करने वाले         

महत्वपूर्ण दस्तावेज | Important Documents

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • मनरेगा जॉब कार्ड     
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नम्वर      

लाभ । Benefits

  • श्रम सिद्धि योजना का लाभ मध्य प्रदेश के मजदूर वर्ग को मिलेगा।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थीयों के पास जॉब कार्ड होना अनिवार्य है।
  • इस योजना को मनरेगा से जोडा गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लाभार्थी इस योजना का लाभ ले सकें।
  • इसके अलावा मजदूरों को संवल योजना में शामिल कर उन्हें कई प्रकार की सुविधाएं मिलेगी।           
  • जिनके जॉब कार्ड नहीं वने हैं राज्य सरकार दवारा ये कार्ड वनाए जाएगें।
  • इस योजना को कोरोना संकट के समय में शुरु किया गया है, ताकि राज्य में कोई भी मजदूर वेरोजगार न हो।             
  • लाभार्थीयों को उनकी योग्यता के अनुसार जॉब मिलेगी।
  • इस योजना से मजदूरों को गांव में ही रोजगार मिलेगा।    
  • ये योजना लाभार्थीयों के आर्थिक पक्ष को मजबूत करती है।
  • इस योजना से राज्य में हर मजदूर के पास काम-काज होगा।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थीयों को ग्राम पंचायत लेवल पर पंजीयन करना होगा।                

श्रम सिद्धि योजना के लिए कैसे करें आवेदन | How to apply for Shram Siddhi Yojana

  • श्रम सिद्धि योजना का लाभ लाभार्थी को अपने नजदीकी ग्रांम पंचायत में मिलेगा।
  • सवसे पहले लाभार्थी को इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • उसके लिए लाभार्थी से रजिस्ट्रेशन फार्म भरवाया जाएगा।      
  • जिसके लिए रजिस्ट्रेशन ग्राम पंचायत लेवल पर होगा।
  • जिन लोगों का पंजीयन होगा, उसके लिए तीन कैटेगरी बनाई गई है कुशल, अर्धकुशल एवं अकुशल ।
  • रोजगार लाभार्थीयों के कार्य करने की प्रतिभा पर निर्भर करेगा, मतलब लाभार्थीयों को उनकी योग्यता के अनुसार जॉब मिलेगी।      

आशा करता हूं आपको इस योजना के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।