मेगा फूड पार्क योजना | मिलेगा रोजगार और किसानों की आय में होगी वढोतरी | कैसे करें आवेदन

मिजोरम फूड पार्क योजना | Mizoram Mega Food Park Yojana | जोरम मेगा फूड पार्क योजना | Zoram Mega Food Park Yojana | लाभ / पात्रता / द्स्तावेज / विशेषताएं | How to apply

 

कोरोना काल के दौरान बेरोजगार लोगों को रोजगार दिलाने और किसानों की सिथति में सुधार कर उन्हें आर्थिक रुप से मजबूत वनाने के लिए मेगा फूड पार्क योजना को लागु किया गया है। जिसके माध्यम से लाभार्थीयों को कोरोनाकाल के दौरान आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पडेगा। क्या है ये योजना, कैसे मिलेगा लाभ और आवेदन कैसे किया जाएगा। इसके लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा। तो आइए जानते हैं – मेगा फूड पार्क योजना के वारे में।                            

मेगा फूड पार्क योजना | Mega Food Park Yojana

 

कोरोना काल के दौरान वेरोजगार लोगों को रोजगार से जोडने और किसानो की आय में सुधार कर उन्हे आत्म-निर्भर वनाने के लिए केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल दवारा मिजोरम में मेगा फूड पार्क योजना को शुरु किया गया है। जिसके तहत 25,000 किसानों को सीधा लाभ पहुंचेगा तथा 5,000 रोजगार के अवसर सृजित होंगे। मिजोरम परिचालित किया जाने वाला पहला मेगा फूड पार्क है। जहां स्थापित किये जाने वाले करीब 30 प्रसंस्करण इकाइयों से करीब 250 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा और लगभग 500 करोड रुपये का सालाना कारोबार होगा। मेगा फूड पार्क में 3000 मीट्रिक टन क्षमता वाले सूखे माल गोदाम और 1000 मीट्रिक टन वाले शीतगृह की व्‍यवस्‍था भी की जाएगी। जोराम मेगा फूड पार्क न केवल कृषि उत्‍पादन को बाजार से जोडने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाएगा बल्कि खाद्य वस्‍तुओं को खराब होने से भी बचाएगा। इस योजना से बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होगें, किसानों की आय बढेगी और देश में खाद्य अपव्यय को कम करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा आम लोगों को उत्पादन में भी मदद मिलेगी और खाद्य उत्पादों से जुड़े बिजनेस किए जाएगें। इसमे मेगा फूड स्टोरेज, फूड प्रोसेसिंग और कोल्ड स्टोरेज जैसे कारोबार में विजनेस कर लोग अपनी अजीविका को वेहतर तरीके से चलाएगें। इस योजना को कुल 75 करोड़ रुपये की लागत से शुरु किया गया है। इस मेगा फूड पार्क से कोलासिब जिले के लोगों के साथ-साथ मिज़ोरम के आस-पास के जिले मामित एवं आइजॉल और असम के निकटवर्ती जिलों हैलाकांडी, कछार के लोगों को भी फायदा होगा। मेगा फूड पार्क योजना के तहत भारत सरकार प्रत्‍येक मेगा फूड पार्क परियोजना के लिए 50.00 करोड़ तक की वित्तीय सहायता प्रदान करती है। वर्तमान में विभिन्न राज्यों में 18 मेगा फूड पार्क परियोजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं और विभिन्न राज्यों में 19 मेगा फूड पार्कों में पहले ही परिचालन शुरू हो चुका है। इनमें से 6 पूर्वोत्‍तर क्षेत्र में हैं।

उद्देश्य | An Objective

मेगा फूड पार्क योजना का मुख्य उद्देश्य वेरोजगार लोगों को रोजगार देने और किसानों की आय में सुधार करना है, ताकि इन पर कोरोना महमारी की आर्थिक मार न पडे और देश निरंतर आगे वढता रहे।            

पात्रता | Eligibility 

  • देश के स्थायी निवासी
  • बेरोजगार / किसान वर्ग   

महत्वपूर्ण दस्तावेज | Important Documents

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नम्वर

लाभ | Benefits 

  • मेगा फूड पार्क योजना का लाभ देश के स्थायी लोगों को प्राप्त होगा।
  • योजना के जरिए 25,000 किसानों की आय में वढोतरी होगी।
  • इस योजना से कृषि उत्‍पादन को बाजार से जोडा जाएगा।
  • 5000 से अधिक युवाओं को रोजगार उपलव्ध होगा।
  • योजना से लोगों को उत्पादन करने में भी मदद मिलेगी।
  • योजना के जरिए खाद्य उत्पादों से जुड़े बिजनेस भी किए जाएगें। जिससे मेगा फूड स्टोरेज, फूड प्रोसेसिंग और कोल्ड स्टोरेज जैसे कारोबार को वढावा मिलेगा।
  • इस योजना से 250 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा और लगभग 500 करोड रुपये का सालाना कारोबार होगा।   
  • योजना से लाभार्थीयों का आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।
  • परिवारिक दशा में सुधार होगा।
  • कोरोनाकाल के दौरान लाभार्थीयों की आर्थिक परेशानी खत्म होगी।
  • योजना से ज्यादा से ज्यादा लोग फायदा उठाएगे।                 

विशेषताएं | Features

  • लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर वनाना
  • रोजगार सृजित करना
  • किसानों की आय में सुधार करना

मेगा फूड पार्क योजना के लिए कैसे करें आवेदन | How to apply for Mega Food Park Yojana

  • योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को फूड पार्क के निर्माण के लिए कार्य मिल सकता है।
  • इस दौरान भारी संख्या में कार्य को करने के लिए मजदूर /वेरोजगार लोगों की जरुरत पडती है।
  • उसके लिए लाभार्थी को कार्य संचालन के मुखिया से संपर्क कर रोजगार हेतु कार्य दिया जाएगा।
  • दिए गए कार्य को कर लाभार्थी को अपनी अजीविका चलाने के लिए वेतन दिया जाएगा।   
  • योजना निर्माण का कार्य संपन होने के बाद फूड पार्क में कृषि उत्‍पादन को बाजार से जोडा जाएगा, जिससे किसानों की आय में वढोतरी होगी।
  • इसके साथ ही जो लाभार्थी विजनेस करना चाहते हैं वे मेगा फूड स्टोरेज, फूड प्रोसेसिंग और कोल्ड स्टोरेज जैसे कारोबार में विजनेस कर अच्छी कमाई करेगें।    

महत्वपूर्ण डाउनलोड | Important Downloads

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।