स्वदेशी रिलायंस जियो मार्ट योजना | रोजगार के अवसर वढेगें | पूरी जानकारी । कैसे करें आवेदन

स्वदेशी रिलायंस जियो मार्ट योजना | Swadeshi Reliance Jio Mart Yojana 

 

Flipkart/Amazon जैसी विदेशी कंपनियों की तरह अब भारत में भी स्वदेशी सामानों की खरीद और देश के हर भारतीय तक इसकी पंहुच को उपलव्ध करवाने के लिए स्वदेशी रिलायंस जियो मार्ट योजना को शुरु किया गया है। योजना के जरिए हर दिन 200 शहरों में 2.5 लाख ऑर्डर पहुंच रहे हैं और दुकानों से लोगों तक सामान को आसानी से पहुंचाया जा रहा है । जिसमें इलेक्ट्रोनिक्स, फैशन, फार्मास्यूटिकल्स और हेल्थकेयर से जुड़े उत्पादों को जोड़ा गया है। योजना के माध्यम से 4 शहरों में करीब 1,200 स्टोर चल रहे हैं। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरूग्राम, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता जैसे देश के बड़े शहरों के अलावा छोटे-बड़े 200 शहरों में JioMart ब्रांड के तहत सेवा को शुरू कर दिया गया है। इसके लिए उद्ममियों, कारोबारियों और ब्रॉन्ड्स को अपने साथ जोड़ने की कवायद को भी तेज कर दिया है। इससे देश में उपभोक्ताओं की मांग बढ़ेगी। जिससे देश में मैन्यूफैक्चरिंग बढेगा और स्टार्टअप्स को उभरने का मौका मिलेगा।  देश में कृषि उत्पादों समेत कई सामान का निर्यात भी आसानी से किया जा सकेगा । जियो मार्ट में आम उपभोक्ताओं की जरूरतों से जुड़ें लगभग 50,000 से ज्यादा प्रोडक्ट उपलब्ध हैं। जिन्हें ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से दुकानदार और ग्राहक तक पंहुचाया जाता है।  जिसका मकसद देश में लोगों को शॉपिंग के शानदार अनुभवों से रूबरू करवाना है। लोगों को इसका ज्यादा से लाभ मिले इसी के लिए व्हाट्सऐप के साथ भी समझौता किया गया है। जियो मार्ट में हर रोज 2,50,000 आर्डर आ रहे हैं और लोग स्वदेशी सामान को खरीदने पर जोर दे रहे हैं। जिससे रिलायंस जियो मार्ट देश की सवसे बडी कंपनी उभरकर सामने आई है, जो विदेशी कंपनियों को भी टक्कर दे रही है।     

     

उद्देश्य | An Objective  

स्वदेशी रिलायंस जियो मार्ट योजना का मुख्य उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों तक स्वदेशी सामान की खरीद होम डिलीवरी के माध्यम से उपलव्ध करवाना है।          

पात्रता | Eligibility

  • देश के स्थायी निवासी
  • सामान खरीदने और वेचने वाले लाभार्थी   

महत्वपूर्ण दस्तावेज | Important Documents

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नम्वर  

लाभ | Benefits

  • स्वदेशी रिलायंस जियो मार्ट योजना का लाभ देश की आम जनता को प्राप्त होगा।
  • योजना के जरिए देश में घरेलु सामान को वेचा जाएगा।
  • देश के गांव-गांव तक सामानों की आपूर्ति होगी।
  • सामान की होम डिलीवरी की जाएगी।
  • योजना के तहत हर दिन ढाई लाख ऑर्डर की सप्लाई की जा रही है।
  • ऑर्डर शुरू होने से छोटे-छोटे शहर व ग्रामीण इलाकों में ई-कॉमर्स के चलन को शुरू किया गया है।
  • इससे सामान वेचने वालों की आय में सुधार होगा।
  • जियो मार्ट और व्हाट्सएप से किराना और छोटे कारोबारियों को नौकरियों के कई अवसर मिलेंगे।
  • कारोबार में बिकने वाले 80% फल और सब्जी सीधे किसानों से खरीदे जाते हैं। जिससे उन्हें उचित मूल्य प्राप्त होगा और किसानों की आमदनी में भी सुधार होगा।          

विशेषताएं | Features

  • लोगों तक स्वदेशी सामान को पहुंचाना
  • आय में सुधार
  • रोजगार के नए-नए अवसर प्रदान होना
  • होम डिलीवरी की सुविधा
  • हर भारतीय को योजना से जोडना

स्वदेशी रिलायंस जियो मार्ट योजना के लिए कैसे करें आवेदन | How to apply for Swadeshi Reliance Jio Mart Yojana

  • स्वदेशी रिलायंस जियो मार्ट योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को अधिकारिक वेव्साइट पे जाना है।
  • अब आपको लॉगिन करनी होगी। 
  • उसके वाद आपको मोबाइल नम्वर भरने के बाद डिटेल्स भरनी होगी। फिर आपको Verify वटन पे किल्क कर देना है।  
  • अब आपको होम पेज में जाना है। जो आप खरीदना चाहते हैं, उसका चुनाव करना है।
  • फिर आपको किल्क कर प्रोडेक्ट की जानकारी उपलव्ध हो जाएगी।

  • अब आपको ऑर्डर करने के लिए add to craft वटन पे किल्क करना है।
  • उसके बाद cart वाले वटन पे किल्क कर प्रोडेक्ट को “Place order” कर देना है।
  • अब आपको Payment का भुगतान करने के लिए cash on delivery/ banking आदि का चयन करना है।
  • सारी जानकारी भरने के बाद 5 से 7 दिन के भीतर आपके दवारा किए गए ऑर्डर की बुकिंग हो जाएगी।
  • इस तरह आपको योजना का लाभ प्राप्त हो जाएगा।                                              

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।