Moj App से पैसे कमाए 2024 : Moj App Download करें

Moj App से पैसे कमाए : प्यारे दोस्तों आजकल ऑनलाइन तरीके से पैसे कमाने का ट्रेंड चला हुआ है| हर कोई ये चाहता है कि वह थोड़ा सा काम करके ज्यादा पैसे कमाए | तो आज हम आपके लिए एक ऐसी एप्प लेकर आए हैं जिसके जरिए आप अच्छी कमाई कर सकते हो|

Moj App से पैसे कमाए 2024

इस एप्प का नाम है – Moj App | इसका इस्तेमाल करने के लिए सवसे पहले आपको Moj App Download करनी होगी| तो आइए जानते हैं – Moj App से पैसे कैसे कमाए जाते हैं|

Moj App in Hindi

Moj App एक भारतीय वीडियो-साझाकरण सोशल नेटवर्किंग सेवा है। जो कि एक लोकप्रिय शार्ट वीडियो एप्प है| इसमें नृत्य, यात्रा, गायन, अभिनय, कॉमेडी और शिक्षा जैसी शैलियों के तहत विशेष प्रभाव, इमोटिकॉन्स, स्टिकर और लघु वीडियो शामिल हैं | जहां पर आवेदक 60 Sec या उससे कम समय का Short Videos बना सकते हैं।अब तक Moj App को 100+ मिलियन से ज्यादा Play Store से Download किया जा चुका है। 

About of Moj App se Paise Kamaye

आर्टीकल का नामMoj App से पैसे कमाए
मौज की मूल कंपनीमोहल्ला टेक प्राइवेट लिमिटेड 
यूजर की संख्या12 करोड़ +
ऐप्प रेटिंग

4.3+ स्टार रेटिंग्स

Video Time15 Sec – 60 Sec
Moj App Download Linkhttps://play.google.com/store/apps/details?id=in.mohalla.video

मौज एप्प से पैसे कमाए

जो आवेदक Moj App का इस्तेमाल कर रहा है तो उसे इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि उसने  मौज एप्प पर जो वीडियो वनाई है तो उसके अच्छे Views होने चाहिए और उसकी प्रोफ़ाइल पर भी अच्छे फॉलोअर्स होने चाहिए| तभी आप Moj App से पैसे कमा सकेंगे|

किन तरीकों से पैसे कमाए Moj App दवारा 

मौज एप्प के जरिए आवेदक विभिन्न तरीकों से पैसे कमा सकते हैं| आइए जानते हैं वे कौन से तरीके हैं – 

1. रेफर करके कमाए पैसे 

Moj ऐप में Refer and Earn के जरिए आसानी से पैसे कमाए जा सकते हैं| जब आप अपने दोस्तों को इस ऐप में आमंत्रित करते हो और वे आपके दवारा भेजे गए Mojऐप के लिंक पे किलक करके उसका उपयोग करते हैं, तो आपको कमीशन के तौर पर पैसे मिल जाते हैं| 

2. प्रमोशन करके पैसे कमाए 

जब लाभार्थी के Moj एप्प पे अच्छे फॉलोअर्स हो जाएंगे, तो आप प्रमोशन करके पैसे कमा सकते हैं। जिसke लिए कंपनियां आपसे अपने उत्पादों का प्रमोशन करने के लिए संपर्क करती हैं और आपको उसके बदले में पैसे दे दिए जाते हैं|

3. वीडियो बनाकर कमाए 

Moj ऐप में शॉर्ट्स वीडियो बनाकर भी पैसे कमाए जा सकते हैं। उसके लिए आपको अच्छे वीडियो बनाने होंगे, ताकि आपके दवारा बनाए गए वीडियो लोगों को पसंद आ सकें| जब आपके दवारा बनाए गए वीडियो लोगों को पसंद आते हैं तो वे Moj पर गिफ्ट्स भेजते हैं। गिफ्ट का Moj App में एक आप्शन होता है| जहाँ पे यूजर अपने पसंदीदा वीडियो के लिए क्रिएटर को भेज सकता है। फिर इन गिफ्ट्स को पैसे में बदल कर वॉलेट में रिडीम कर लिया जाता है|

4. लाइव स्ट्रीम करके पैसे कमाए

Moj App में लाइव स्ट्रीम करके भी आप अच्छी कमाई कर सकते हो। ऐसे मे लाइव स्ट्रीम करने वाले क्रिएटर्स को दर्शकों को ज़्याद गिफ्ट्स मिलने की संभावना अधिक होती है। इतना ही नहीं सभी लाइव स्ट्रीम करने वाले क्रिएटर्स को टॉप रैंकिंग के हिसाब से Moj App दवारा भी रिवार्ड दिए जाते हैं| जिससे आवेदक की इनकम मे वढोतरी होने लगती है|

5. प्रोडक्ट को रिव्यू करके पैसे कमाए 

अगर आपके Moj App में 10,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं, तो आप प्रोडक्ट को रिव्यू करके पैसे कमा सकते हैं। जिसके लिए वडी-वडी कंपनियां आपसे अपने उत्पादों को रिव्यू करवाने के लिए आगे आते हैं और आपसे संपर्क करते हैं| जिसके वदले मे आपको पैसे मिल जाते हैं|

6. अफ़िलिएट मार्केटिंग करके कमाए 

Moj ऐप के दवारा अफ़िलिएट मार्केटिंग करके भी पैसे कमाए जा सकते हैं। अगर आप किसी प्रोडक्ट का लिंक अपने वीडियोज़ या प्रोफाइल में डालकर उसका प्रमोशन करते हो तो जब कोई आपके दवारा डाले गए लिंक पे किलक करके प्रोडक्ट खरीदता है, तो आपको कमीशन मिल जाता है| इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको मौज अकाउंट पर एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करने के लिए पहले किसी एक एफिलिएट प्लेटफार्म पर रजिस्टर करना होगा।

इसके लिए आप अमेज़न या फ्लिपकार्ड के एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम में रजिस्टर कर सकते हो| उसके बाद आपको वहां से प्रोडक्ट के लिंक को copy करके अपने मौज एप्प के बायो अथवा वीडियो लिंक में लगा लेना है| अगर कोई आपके एफिलिएट लिंक से किसी तरह की खरीदारी करता है तो आपको अमेज़न की तरफ से कमीशन मिल जाता है| जो कि पैसे कमाने का सवसे सरल ऑपशन है|

7. मौज अकाउंट को बेचकर भी पैसे कमाए 

Moj ऐप्प में लाभार्थी अपना अकाउंट बनाकर और उसमें अधिक फॉलोअर्स बढ़ाकर उस अकाउंट को बेच सकता है| अगर कोई दूसरा व्यक्ति उस अकाउंट को खरीदता है, तो आपको मौज अकाउंट को वेचने के अच्छे पैसे मिल जाते हैं|

NOTE – ऊपर वताए गए इन स्टेप को फॉलो करके आप Moj एप्प के दवारा आसानी से पैसे कमा सकते हो| ये एप्प उन लोगों के लिए कारगर सावित होगा जो अभी कोई काम नहीं कर रहे हैं या वे बेरोजगार हैं| 

Moj App से सवंधित जानकारी 

हमने आपको ऊपर Moj App के सवंध मे सारी जानकारी दे दी है| अब आपको हम ये वताएंगे कि Moj App Download कैसे कियाअ जाता है और इसका इस्तेमाल कैसे होता है|

1. Moj App Download

  • Moj App को डाउनलोड करने के लिए आवेदक को सवसे पहले Google Play Store मे जाना होगा|
  • उसके बाद आपको Search Box मे Moj App टाइप कर देना है|
  • इसके बाद आपके सामने सवंधित एप्प की लिस्ट खुल जाएगी|
  • इस लिस्ट मे आपको दिए गए लिंक पे किलक करना है और इस एप को Install कर लेना है| 

2. Moj App पर अकाउंट कैसे बनाएं

  • Moj App के डाउनलोड होने के बाद आपको Moj App के आइकन पे किलक करना होगा|
  • उसके बाद ये एप्प ओपन हो जाएगी|
  • ऐप के खुलने के बाद अब आपको अपनी भाषा का चुनाव करना है और होम स्क्रीन पर दिख रहे प्रोफ़ाइल के आइकन पर क्लिक कर देना है|
  • इसके बाद आपको अकाउंट बनाने के लिए 03 विकल्प दिखाई देंगे – Google, Facebook एवं Phone Number. | आपको इनमें से किसी 1 विकल्प को चुनाव करना है और अकाउंट बनाने के लिए आगे बढ़ना है|
  • फिर आपको अपनी आयु लिखनी होगी, ताकि आपको उसके अनुसार वीडियो कंटेंट मिल सके।
  • इस प्रक्रिया के बाद आपका Moj अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा|

3. Moj App पर वीडियो कैसे बनाएं 

  • सबसे पहले आपको Moj App को ओपन करना होगा|
  • उसके बाद आपको नीचे की और सेंटर में दिख रहे + के आइकॉन पर क्लिक करना होगा|
  • यहाँ आप जितने सेकंड्स का वीडियो बनाना चाहते हैं, आपको उस पर क्लिक कर देना है|
  • अब आपको वीडियो को रिकॉर्ड करने के लिए Recording के बटन पर क्लिक कर देना है|
  • फिर आपको Next के बटन पर क्लिक कर देना है|
  • अब आपको अपने वीडियो के लिए उपयुक्त टाइटल और हैशटैग डालना होगा|
  • इस प्रक्रिया के बाद आपको अंत में Post विकल्प पर क्लिक करना है और वीडियो को Moj ऐप पर पोस्ट कर देना है|
  • इस तरह आप आसानी से Moj App पर वीडियो बना सकोगे|

Moj App – Quick Links

Moj AppClick Here
RegistrationClick Here

 

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमएट और लाइक जरूर करे|