|| Mukhyamantri Gau Mata Poshan Yojana | गुजरात गौमाता पोषण योजना | Gau Mata Poshan Scheme Registration & Application Form || गुजरात सरकार दवारा गायों की सुरक्षा के लिए गौमाता पोषण योजना को लागु किया गया है| इस योजना के माध्यम से गोवंश और गौ माता के रखरखाव का काम किया जाएगा। जिसके जरिए राज्य मे आवारा घूमने वाली गायों को राज्य सरकार दवारा सहायता प्रदान की जाएगी| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| तो आइए जानते हैं – गौमाता पोषण योजना के वारे मे|
Mukhyamantri Gau Mata Poshan Yojana
मुख्यमंत्री गौमाता पोषण योजना को गुजरात सरकार दवारा गायों की देखभाल व उनकी सुरक्षा के लिए शुरू किया गया है| इस योजना के अंतर्गत गोवंश और गौ माता का रखरखाव करने वाली पहले से ही खुली गौशालाओं और पांजरापोल को या नई गौशाला खोलने पर संचालक को सरकार दवारा वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी| इसके अलावा गायों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए गौशालाओं में स्वास्थ्य सेवाओं को जोड़ा जाएगा और गायों के खान-पान की अच्छी व्यवस्था की जाएगी। गौशालाओं में गायों के रखरखाव के लिए लोगों को भी रखा जाएगा जिससे राज्य के नागरिको को रोजगार मिल सकेगा।
गुजरात गौमाता पोषण योजना के प्रमुख बिन्दु
गौमाता पोषण योजना गुजरात की गौ माता और गोवंश को सुरक्षा प्रदान करती है। अक्सर देखा गया है, कि लोगों की अब गायों को पालने की रुचि मे कमी आई है, जिसके चलते गायों को सडकों पर छोड़ दिया जाता है| जिससे गायें सडकों पर ही अपना डेरा जमा लेती हैं| ऐसे मे वाहन चलाने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पडता है| कई वार तो आवारा घूमने वाली गायों के चलते सडक हादसे भी हो जाते हैं| ऐसी सिथति से निपटने के लिए गुजरात सरकार ने गौमाता पोषण योजना को आरंभ किया है, ताकि आवारा घूमने वाली गायों को सरक्षण मिल सके और सडकों हादसो मे कमी लाई जा सके|
योजना का अवलोकन
योजना का नाम | गौमाता पोषण योजना |
किसके दवारा शुरू की गई | गुजरात सरकार दवारा |
संबंधित विभाग | पशु संवर्धन विभाग |
लाभार्थी | आवारा घूमने वाली गायें गोवंश और गौशाला/ पंजरापोल |
प्रदान की जाने वाली सहायता | गायों की रक्षा करना |
निर्धारित बजट | 500 करोड |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन / ऑफ़लाइन |
मुख्यमंत्री गौमाता पोषण योजना का उद्देश्य
योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य मे घूमने वाली आवारा गायों की देखभाल करना है| इसके साथ ही गोवंश का रखरखाव करने वाली गौशालाओं और पांजरापोल को आर्थिक सहायता प्रदान करना है|
गौमाता पोषण योजना का संचालन
आपको वता दें कि इस योजना के संचालन के लिए सरकार द्वारा हर साल 500 करोड रूपए का बजट निर्धारित किया गया है। गुजरात में गौमाता पोषण योजना के माध्यम से जगह-जगह नई गौशालाएं खोली जाएंगी, जिससे राज्य मे गायों को रहने की जगह मिलेगी और आवारा घूमने वाली गायों को सहारा मिलेगा|
मुख्यमंत्री गौमाता पोषण योजना – वित्तीय वर्ष 2022-23
गुजरात सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट में गौमाता पोषण योजना को शुरू करने की घोषणा की गई थी। जिसे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी अध्यक्षता मे नवरात्रि के पावन अवसर पर शुक्रवार के दिन आद्यशक्ति धाम अंबाजी से गुजरात में इस योजना को लांच किया गया है|
गौमाता पोषण योजना के लिए पात्रता
- लाभार्थी को गुजरात राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- इस योजना के लिए पशुपालक आवेदन करने के पात्र हैं।
- पहले से ही खुली हुई गौशाला और पांजरापोल के संचालक भी इस योजना का लाभ ले सकेंगे|
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- स्थायी प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- पुरानी गौशाला और पांजरा पोल का पंजीयन प्रमाण पत्र
- नई गौशाला खोलने के लिए पर्याप्त जगह एवं संसाधन प्रमाण पत्र
- बैंक खाता विवरण
- पासपोर्ट साइज फ़ोटो
- मोबाइल नंबर
मुख्यमंत्री गौमाता पोषण योजना के लाभ
- गौमाता पोषण योजना का लाभ गुजरात में आवारा घूमने वाली गायों को प्रदान किया जाएगा|
- इस योजना के जरिए राज्य में नई-नई गोशालाओं की स्थापना की जाएगी और साथ ही गौशालाओं में स्वास्थ्य सेवाओं को भी जोड़ा जाएगा।
- इस योजना से गौशालाओं में गायों के रखरखाव व संरक्षण करने के लिए लोगों को काम पर रखा जाएगा|
- गौशालाओं में गायों के खान-पान की उचित व्यवस्था की जाएगी, ताकि गायों का स्वस्थ अच्छा रहे |
- इस योजना के चलते अबगाये सड़कों पर आवारा नहीं घूमेंगी।
- इस योजना का सुचारु रुप से चलाने के लिए हर वर्ष लगभग 500/- करोड रूपए का बजट निर्धारित किया गया है।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता मे नवरात्रि के पावन अवसर पर इस योजना को लांच किया जाएगा।
- योजना की विधिवत लॉन्चिंग के अवसर पर प्रतीक के तौर पर 5 गोशाला और पांजरापोल को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी|
- गुजरात सरकार की इस योजना से आवारा घूमने वाली गायों की सुरक्षा की जा सकेगी|
गौमाता पोषण योजना की मुख्य विशेषताऐं
- आवारा घूमने वाली गायों की रक्षा करना
- आवारा घूमने वाली गायों को गोशालाओं तक पहुचाना
- गायों के खान-पान से लेकर उनके स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखना
- गोशालाओं मे लोगों को नौकरी पर रखना
- राज्य मे बेरोजगारी दर मे कमी लाना
- पात्र लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर व सशकत वनाना |
मुख्यमंत्री गौमाता पोषण योजना के लिए कैसे करे आवेदन
जो आवेदक योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, उन्हे थोड़ा इंतजार करना होगा| अभी योजना को शुरू करने की घोषणा की गई है| आवेदन करने हेतु अभी आधिकारिक रूप से पुष्टि नही की गई है| जैसे ही योजना के लिए आवेदन हेतु कोई जानकारी मिलती है, तो ह्म आपको तुरंत सूचित कर देंगे|
आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|