|| राजस्थान रोजगार मेला कार्यक्रम | Rajasthan Rojgar Mela | राजस्थान रोजगार मेला | Apply Online Rajasthan Rojgar Mela | राजस्थान रोजरगार मेला पंजीकरण || COVID-19 के चलते आर्थिक तंगी का सामना कर रहे राजस्थान के वेरोजगार युवाओं को आत्म-निर्भर वनाने के लिए राजस्थान सरकार दवारा कल्याणकारी पहल की गई है। जिसका नाम है – राजस्थान रोजगार मेला। इसके जरिए लाभार्थीयों को उनकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर अलग-अलग जगह से आयी कंपनियों दवारा रोजगार दिया जाता है। कैसे मिलता है लाभ, पात्रता क्या है और आवेदन कैसे होता है । इसकी सारी जानकारी लेने के लिए आपको आर्टीकल अंत तक पढना होगा। तो आइए जानते हैं – राजस्थान रोजगार मेला कार्यक्रम के वारे में।
Rajasthan Rojgar Mela
कोरोना वायरस के चलते बेरोजगार युवाओं को एक ही जगह पर आमंत्रित कर रोजगार देने के लिए राजस्थान सरकार ने रोजगार मेले का आयोजन किया है। जिसके तहत शिक्षित बेरोजगार युवक और युवतियों को जो कम से कम 10 वीं पास हैं उन्हें इस कार्यक्रम से जोड कर रोजगार उपलव्ध करवाया जाता है। अलग-अलग जगह से आयी कंपनियां इस आयोजन के लिए रिक्तियों को भरती हैं, जिसमें बेरोजगार नागरिकों को चुना जाता है। उसके बाद लाभार्थीयों को उनकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर रोजगार दिया जाता है। लाभार्थीयों को रोजगार मेले का लाभ लेने के लिए सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण करना होता है | उसके बाद वे अपनी इस्छा अनुसार कंपनी में रोजगार पाने के हकदारी वन जाते हैं। राजस्थान में सेवायोजन कार्यालयों द्वारा निजी क्षेत्र में भी बेरोजगार लाभार्थीयों को रोजगार देने के प्रयास किये जा रहे है | इस कार्यक्रम के जरिए एक तो युवाओं का भविष्य उज्जवल वनेगा, दूसरा वे आत्म-निर्भर वनेगें। जॉब की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह कार्यक्रम संजीबनी की तरह कार्य करता है।
योजना का अवलोकन
योजना का नाम | राजस्थान रोजगार मेला |
किसके दवारा शुरू की गई | राजस्थान सरकार दवारा |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
योजना के तहत प्रदान की जाने वाली सहायता | रोजगार उपलव्ध करवाना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | itjobfair.rajasthan.gov.in |
राजस्थान रोजगार मेला का उद्देश्य
राजस्थान रोजगार मेले का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार शिक्षित युवक और युवतियों को एक ही जगह पर आमंत्रित कर रोजगार उपलव्ध करवाना है।
रोजगार मेला के लिए पात्रता
- राजस्थान के स्थायी निवासी
- बेरोजगार युवा वर्ग
- नौकरी की तालाश करने वाले युवा
- सभी वर्ग़ के लोग (Gen, OBC, SC, ST)
आयु सीमा
- न्युनतम – 18 वर्ष
- अधिकतम – 35 +
महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आधार कार्ड
- स्थायी प्रमाण पत्र
- शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
- मोबाइल नम्वर
- पासपोर्ट साइज फोटो
शैक्षिक योग्यता
- 10 वी,
- 12 वी ,
- B .A ,
- B .SC ,
- B .Com ,
- M .A, में डिप्लोमा करने वाले लाभार्थी
राजस्थान रोजगार मेला लिस्ट
युवाओं को जिन क्षेत्रों में रोजगार दिया जाएगा, उसके लिए लिस्ट जारी की गई है, जिसका विवरण इस प्रकार है।
- अजमेर रोजगार मेला
- अलवर रोजगार मेला
- बांसवाड़ा रोजगार मेला
- बरन रोजगार मेला
- बाड़मेर रोजगार मेला
- भरतपुर रोजगार मेला
- भीलवाड़ा रोजगार मेला
- बीकानेर रोजगार मेला
- बूंदी रोजगार मेला
- चित्तौड़गढ़ रोजगार मेला
- चुरू रोजगार मेला
- दौसा रोजगार मेला
- धौलपुर रोजगार मेला
- डूंगरपुर रोजगार मेला
- हनुमानगढ़ रोजगार मेला
- जयपुर रोजगार मेला
- जैसलमेर रोजगार मेला
- जालोर रोजगार मेला
- झालावाड़ रोजगार मेला
- झुंझुनू रोजगार मेला
- जोधपुर रोजगार मेला
- करौली रोजगार मेला
- कोटा रोजगार मेला
- नागौर रोजगार मेला
- पाली रोजगार मेला
- प्रतापगढ़ रोजगार मेला
- राजसमंद रोजगार मेला
- सवाई माधोपुर रोजगार मेला
- सीकर रोजगार मेला
- सिरोही रोजगार मेला
- श्री गंगानगर रोजगार मेला
- टोंक रोजगार मेला
- उदयपुर रोजगार मेला
राजस्थान रोजगार मेला योजना के लाभ
- राजस्थान रोजगार मेला कार्यक्रम का लाभ राजस्थान के बेरोजगार युवाओं को उपलव्ध होगा।
- इसके जरिए 10 वीं से लेकर MA. डिप्लोमा करने वाले लाभार्थी इस कार्यक्रम से जुड कर अपनी पंसद का रोजगार पा सकते हैं।
- लाभार्थीयों को एक ही जगह पर आमंत्रित कर रोजगार दिया जाता है।
- रोजगार देने के लिए अलग-अलग जगह से कंपनियां आती हैं और इस आयोजन के लिए रिक्तियों को भरती हैं, उसके वाद युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार मिलता है।
- रोजगार मिलने से लाभार्थीयों का आर्थिक पक्ष मजबूत होता है।
- इस कार्यक्रम को कोरोना काल के दौरान लाभार्थीयों की भलाई के लिए शुरु किया गया है, ताकि युवाओं को रोजगार पाने के लिए भटकना न पडे।
राजस्थान रोजगार मेला के लिए कैसे करें आवेदन
- लाभार्थीयों को सबसे पहले राजस्थान रोजगार मेले की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- अब आपको वेबसाइट के होम पेज पर “Job seeker – Quick Registration” के विकल्प पर क्लिक करना है। जैसे ही आप यहां किल्क करेगें तो आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
- आपको इस आवेदन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत जानकारी का विवरण देनी है जैसे- नाम ,पता ,मोबाइल नंबर ,क्वालिफिकेशन डिटेल्स आदि ।
- सारी जानकारी भरने के बाद आपको “Submit” बटन पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद आपको लॉगिन करनी होगी, उसके लिए “Username” और “Password” भरना होगा।
- सारी जानकारी भरने के बाद आपका राजस्थान रोजगार के अंतर्गत सफल पंजीकरण हो जायेगा।
- इस तरह आपको राजस्थान रोजगार मेला कार्यक्रम के तहत स्थायी रोजगार मिल जाएगा।
आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।
Last Updated on November 9, 2022 by Abinash