मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना | Sikho Kamao Scheme : रजिस्ट्रेशन | Application Form

मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए सीखो-कमाओ योजना को लागु किया है| इस योजना के जरिए युवाओं को ट्रेनिग के दौरान आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी, ताकि उन्हे रोजगार हेतु सक्षम वनाया जा सके| कैसे मिलेगा Seekho-Kamao Yojana का लाभ और इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे की जाएगी| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा|  

Mukhyamantri Seekho-Kamao Yojana

MUKHYAMANTRI SEEKHO-KAMAO YOJANA

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने राज्य के युवक-युवतियों के भविष्य को उज़्जवल वनाने के लिए सीखो-कमाओ योजना को शुरू करने की घोषणा की है| इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के युवाओं को उनके कौशल के आधार पर 8000 से 10,000/- रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी, लाभार्थी युवाओं को ये राशि उस समय प्रदान की जाएगी जब वे प्रशिक्षण कर रहे होंगे| प्रशिक्षण ग्रहण करने के बाद पात्र युवाओं को रोजगार मए भी सहायता मिलेगी| जिससे उनकी आमदनी मे सुधार होगा| Seekho-Kamao Yojana के लिए आवेदन ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए किए जाएंगे|

About of the Seekho-Kamao Yojana

योजना का नामसीखो-कमाओ योजना
किसके दवारा शुरू की गईमध्य प्रदेश सरकार दवारा
लाभार्थी

राज्य के शिक्षित व वेरोजगार युवक व युवतियाँ

प्रदान की जाने वाली सहायता

प्रशिक्षण के दौरान आर्थिक सहायता प्रदान करना

सहायता राशि8000 से 10,000/- रुपए (प्रति माह)
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफ़लाइन
आधिकारिक वेबसाइटyuvaportal.mp.gov.in

Seekho-Kamao Yojana Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश सीखो-कमाओ योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के युवाओं को ट्रेनिंग के दौरान उनकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर हर महीने आर्थिक सहायता प्रदान करना है|

सीखो-कमाओ योजना मे 700 से अधिक काम होंगे शामिल

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में 700 से अधिक कार्य-क्षेत्र चिन्हित किए गए हैं। जिनमे से विनिर्माण क्षेत्र, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल, प्रबंधन, मार्केटिंग, होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म, ट्रेवल, अस्पताल, रेलवे, आई.टी. सेक्टर, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, बैंकिंग, बीमा, लेखा, चार्टर्ड एकाउंटेंट और अन्य वित्तीय सेवाओं से जुड़े प्रतिष्ठान शामिल किए गए हैं। इसके साथ ही मीडिया, कला, कानूनी और विधि सेवाएँ, शिक्षा-प्रशिक्षण तथा सेवा क्षेत्र में कार्यरत प्रतिष्ठान भी योजना में सम्मिलित होंगे। योजना से प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं को उद्योग उन्मुख प्रशिक्षण, नवीनतम तकनीक और प्रक्रियाओं में दक्षता प्राप्त होगी, जिससे उन्हे रोजगार हेतु सहायता भी मिलेगी|

मध्य प्रदेश सीखो-कमाओ योजना के तहत मिलने वाला स्टाइपेंड

योग्यता

स्टाइपेंड

5वी से 12वीं पास युवाओं को

8,000/- रुपए (प्रति माह)

ITI पास करने वाले युवाओं को

85,00/- रुपए (प्रति माह)

डिप्लोमा करने वाले धारको को

9,000/- रुपए (प्रति माह)

डिग्री या उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले व्यक्ति को

10,000/- रुपए (प्रति माह)

MP Seekho-Kamao Yojana – Important Dates

आवेदन  रजिस्ट्रेशन से संबंधित जानकारी

दिनांक

जिन प्रतिष्ठानों में बच्चों को काम सिखाया जाएगा, उनका पंजीयन शुरु होगा

07 जून 2023

युवाओं का पंजीयन और रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।

15 जून 2023

प्लेसमेंट शुरु होगा

15 जुलाई 2023

जिन प्रतिष्ठानों में युवा काम करेंगे उनके और प्रदेश सरकार के बीच ऑनलाइन अनुबंध प्रारंभ होगा।

31 जुलाई 2023

युवाओं को काम देना प्रारंभ किया जाएगा

01 अगस्त 2023

सीखो-कमाओ योजना के लिए निर्धारित राशि राज्य सरकार और संस्था दवारा प्रदान की जाएगी

इस योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग के दौरान राज्य सरकार द्वारा स्टाइपेंड की 75% राशि DBT के माध्यम से युवाओं के खातों में ट्रांसफर की जाएगी। बाकी 25% राशि का भुगतान संस्थान द्वारा किया जाएगा|

Seekho-Kamao Yojana के तहत ट्रेनिंग लिस्ट 

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत 700 से अधिक अलग-अलग कामों को चिन्हित किया गया है। जिनकी कोर्स लिस्ट इस प्रकार से है –

  • टूरिज्म व ट्रेवल
    अस्पताल
  • रेलवे
  • आईटीआईटी
  • मार्केटिंग क्षेत्र
  • सेवा क्षेत्र
  • होटल मैनेजमेंट
  • बैंकिंग मशीन शेड
  • E रिपेयरिंग
  • इंजीनियरिंग
  • इलेक्ट्रॉनिक्स
  • चार्टर्ड
  • एकाउंटेंट
  • गैस कटर
  • मैकेनिकल
  • सिविल
  • मैनेजमेंट
  • लेखा
  • मोनो कास्टर ऑपरेटर
  • एक्सट्रक्शन मशीन ऑपरेटर (प्लास्टिक)
  • मोनो कीबोर्ड ऑपरेटर
  • एंग्रेवर फोटोग्राफर
  • पीएलसी ऑपरेटर
  • पुनर टी गार्डेन्स
  • रिटचर लिथोग्राफिक
  • कम्प्यूटर एडेड पैटर्न मेकर
  • सेनेटरी हार्डवेअर फिटर
  • बीमा
  • मैकेनिक टेलेविजन (वीडियो)
  • फरनेंस ऑपरेटर (स्टील इंडस्ट्री)
  • फ्रुट एंड वेजेटेबल प्रोसेसर
  • फ्लोरिस्ट एंड लैंडस्केपर
  • क्रीक मैनेजमेंट असिस्टेंट
  • ऑल्ड ऐज केयर टेकर
  • एनेमल ग्रेजर
  • स्क्रीन प्रीटिंग
  • मैकेनिक वॉच एंड क्लॉक मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नीशियन (फिजियोथेरेपी) फाइबर रेनफोर्सड
  • प्लास्टिक प्रोसेसर
  • वित्तीय सेवाओं
  • सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट
  • मैकेनिक रेडियो एंड टीवी
  • हेल्थ एंड स्लीमिंग असिस्टेंट
  • ग्लास फॉर्मर एंड प्रोसेसर
  • मैकेनिक सुईंग मशीन
  • एम्ब्रोइडरर (सरफेस ऑर्नामेंटेंशन टेक्नीक्स)
  • ऑपरेटर कम मेकेनिक पॉवर प्लॉन्ट
  • इलेक्ट्रिशियन एअरक्राफ्ट ऑपरेटर पीएलसी सिस्टम
  • डेंटल लेबोरेटरी टेक्नीशियन
  • प्री/प्रीपेरेटरी स्कूल मैनेजमेंट (असिस्टेंट)
  • कन्सट्रक्शन मशीनरी मैकेनिक कम ऑपरेटर
  • कम्प्यूटराइज्ड इम्ब्राइडरी मशीन ऑपरेटर एंड डिजीटाइजर
  • सीएडी सीएएम ऑपरेटर कम प्रोग्रामर

MP सीखोकमाओ योजना का कार्यान्वयन 

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के कार्यान्वयन के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 1000 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसके आधार पर ही लाभार्थीयों को योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा|

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक को मध्य प्रदेश राज्य का निवासी होना चाहिए|
  • युवक व युवतियाँ योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे|
  • आवेदक की शैक्षिक योग्यता कम से कम 05 वीं पास होनी चाहिए|
  • लाभार्थी की आयु 18 से 29 वर्ष के बीच होनी चाहिए|
  • आवेदक का बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए|
  • आवेदक किसी भी सरकारी नौकरी मे कार्यरत नही होना चाहिए|

MP सीखो-कमाओ योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • मोबाइल नम्वर

Mukhyamantri Seekho-Kamao Yojana के लाभ

  • मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की शुरुआत केंद्र सरकार की सीखो कमाओ योजना की तर्ज पर मध्य प्रदेश मे शुरू की गई है|
  • इस योजना के जरिए राज्य के बेरोजगार शिक्षित युवाओं को हर महीने 8000 से 10,000/- रूपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी|
  • लाभार्थीयों को प्रदान की जाने वाली सहायता राशि सीधे उनके बैंक खाते मे DBT मोड के जरिए भेजी जाएगी|
  • इस योजना के लिए 700 सेअधिक कार्य-क्षेत्र चिन्हित किए गए है, जहाँ पे काम करने वाले युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा|
  • इसके साथ ही इन बच्चों को स्वरोजगार के क्षेत्र में भी प्राथमिकता दी जाएगी।
  • राज्य के 1 लाख युवाओं को इस योजना के माध्यम से लाभान्वित किया जाएगा।
  • इस योजना का लाभ 05 वीं से लेकर डिग्री या उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले युवक युवतियाँ उठा सकेंगे|
  • सीखो-कमाओ योजना को पूरे प्रदेश मे चलाया जाएगा
  • इस योजना से युवाओं को आर्थिक सुरक्षा मिलेगी|
  • Seekho-Kamao Yojanaके लिए आवेदन ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए स्वीकार किए जा सकेंगे|

सीखो-कमाओ योजना की मुख्य विशेषताएं

  • युवाओं को प्रशिक्षण के दौरान आर्थिक सहायता प्रदान करना
  • राज्य मे बेरोजगारी दर मे कमी लाना
  • युवाओं को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करना
  • रोजगार के अवसर मे वढोतरी लाना
  • पात्र युवाओं को आत्म-निर्भर व सशकत वनाना|

Online Registration for the Seekho-Kamao Yojana

seekho kmaao

seekho kmaao registration

  • इस पेज मे आपको पंजीयन करें के विकल्प पे किलक करना है|
  • फिर आपके सामने एक ओपशन आएगा – क्या आपके पास समग्र आईडी है | यहाँ आपको नहीं के बॉक्स पे टिक कर देना है|
  • अब आपके सामने आवेदन फार्म खुल जाएगा|

seekho kmaao registration form

  • ये फार्म आपको ध्यान से भरना है|
  • उसके बाद आपको अंत मे पंजीयन करे के विकल्प पे किलक कर देना है|
  • इस तरह आप योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर सकोगे|

Seekho-Kamao Yojana – Login Process

seekho kmaao login

  • उसके बाद आपके सामने Login Form खुल जाएगा| 
  • इस फार्म मे आपको User ID/ Password/ Capcha Code दर्ज करना होगा|
  • उसके बाद आपको login के बटन पे किलक कर देना है|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आप पोर्टल पर लॉगिन हो जाओगे|

MP Seekho-Kamao Yojana – Application Form PDF Download

मुख्यमंत्री सीखो कमायो योजना का आवेदन फार्म आवेदक दवारा आधिकारिक वेबसाइट पे जाकर डाउनलोड किया जा सकता है|

Mukhyamantri Seekho-Kamao Yojana – Helpline Number

  • 1800-599-0019

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|

Last Updated on August 7, 2023 by Abinash

error: Content is protected !!