निषादराज बोट सब्सिडी योजना 2022 | ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म | पात्रता व उद्देश्य

 

|| UP Nishadraj Boat Subsidy Yojana | निषादराज बोट सब्सिडी योजना उत्तर प्रदेश | Nishadraj Boat Subsidy Scheme Online Registration | Application Form || उत्तर प्रदेश सरकार दवारा राज्य के मछुआरों को लाभ प्रदान करने और उनके जीवन स्तर मे सुधार लाने के लिए निषादराज बोट सब्सिडी योजना को लागू करने की घोषणा की गई है| जिसके माध्यम से मछुआरों को नाव खरीदने के लिए सरकार दवारा सब्सिडी प्रदान की जाएगी| जिसकी मदद से पात्र लाभार्थीयों आमदनी का नया साधन प्रदान होगा| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ्ना होगा| तो आइए जानते हैं – निषादराज बोट सब्सिडी योजना के वारे मे|

Nishadraj Boat Subsidy Yojana

Nishadraj Boat Subsidy Yojana

निषादराज बोट सब्सिडी योजना को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी दवारा राज्य के निषाद समुदाय के मछुआरों को आत्म-निर्भर वनाने के लिए शुरू किया गया है| इस योजना के अंतर्गत मछुआरों को 1 लाख रूपए की वोट पर राज्य सरकार दवारा नाव खरीदने पर 40% सब्सिडी प्रदान करेगी| इसके अलावा पात्र लाभार्थीयों को मछली बीज उत्पादन यूनिट स्थापित करने पर 25% सब्सिडी भी दी जाएगी| सरकार दवारा मिलने वाली इस सहायता पात्र लाभार्थीयों का जीवन यापन आसानी से हो सकेगा और उनकी आमदनी मे भी सुधार आएगा|

निषादराज बोट सब्सिडी योजना – बजट 2022-23

निषादराज बोट सब्सिडी योजना को शुरू करने की घोषणा बजट 2022-23 मे उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री दवारा बजट को पेश करते हुए की गई है| आपको बता दें कि जब भारतीय जनता पार्टी ने अपना संकल्प पत्र जारी किया था तो उन्होंने राज्य में निषादराज बोट सब्सिडी योजना को शुरू करने की वात कही थी| इसी वात को ध्यान मे रखते हुए और अपने वादे को पूरा करने के लिए निषादराज बोट सब्सिडी योजना को मछुआरों के लिए शुरू किया जा रहा है|

योजना का अवलोकन

योजना का नामनिषादराज बोट सब्सिडी योजना
किसके दवारा शुरू की गईउत्तर प्रदेश सरकार दवारा
लाभार्थीनिषाद समुदाय के मछुआरे

प्रदान की जाने वाली सहायता

पात्र लाभार्थीयों को सरकार दवारा नाव खरीदने पर सब्सिडी प्रदान करना

सब्सिडी का प्रावधान40%
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन

निषादराज बोट सब्सिडी योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य मछली पालन को वढावा देने और आय मे सुधार करने के लिए मछुआरों को सरकार दवारा नाव खरीदने पर सब्सिडी प्रदान करना है|

UP निषादराज बोट सब्सिडी योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक को उत्तर प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • निषाद समुदाय के लोग योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं|
  • जो मछलियों का व्यापार करते हैं, वे इस योजना क्या लाभ ले सकते हैं|

उत्तर प्रदेश निषादराज बोट सब्सिडी योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पारिवारिक आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाता
  • मोबाइल नंबर
निषादराज बोट सब्सिडी योजना के लाभ
  • निषादराज बोट सब्सिडी योजना का लाभ उत्तर प्रदेश राज्य के मछुआरों को प्रदान किया जाएगा|
  • योजना के जरिये राज्य के मछुआरों को 1 लाख रुपए तक की नाव पर 40% सब्सिडी दी जाएगी|
  • इसके अतिरिक्त मछली बीज उत्पादन यूनिट स्थापित करने पर लाभार्थीयों को 25% सब्सिडी भी दिए जाने का प्रावधान है|
  • इस योजना से राज्य के मछुआरे अपनी आमदनी मे सुधार कर सकेंगे|
  • व्यापार को वढाने मे ये योजना कारगर सावित होगी|
  • इस योजना का लाभ मछलियों का व्यापार करने वाले लाभार्थीयों को प्रदान होगा|
  • योजना का लाभ ऑनलाइन मोड के जरिये प्राप्त किया जा सकता है|
UP निषादराज बोट सब्सिडी योजना की मुख्य विशेषताएँ
  • राज्य के मछुआरो को नाव खरीदने पर सब्सिडी प्रदान करना
  • मछुआरो को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना|
  • लाभार्थीयों की आय मे सुधार लाना|
निषादराज बोट सब्सिडी योजना के लिए कैसे करे आवेदन

जो आवेदक योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, उन्हे थोड़ा इंतजार करना होगा| क्योंकि अभी योजना को शुरू करने की घोषणा की गई है| जैसे ही योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी, तो हम आपको तुरंत सूचित कर देंगे| 

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करे|