[MNDY] मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना 2022 | एप्लीकेशन फॉर्म | Free Medicine List

 

Nishulk Dava Yojana | Registration Process | MNDY Application Form | राजस्थान सरकार दवारा राज्य मे स्वास्थ्य व्यवस्था को वेहतर वनाने के लिए मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना को लागु किया गया है| जिसके माध्यम से प्रदेश के पात्र नागरिकों को सरकार की तरफ से निशुल्क दवाएं उपलब्ध करवाई जाती है, ताकि उन्हे रोग मुक्त किया जा सके| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ्ना होगा| तो आइए जानते हैं – मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के वारे मे|

Nishulk Dava Yojana

 

Table of Contents

Rajasthan Nishulk Dava Yojana

राजस्थान के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना को शुरू किया गया है। योजना के तहत जरूरतमंद लोगों को मुफ्त मे दवाइयां और नि:शुल्क जाँच की सुविधा प्रदान की जाती है ताकि इनके जीवन स्तर में सुधार लाया जा सके और इन्हे घातक बीमारियों से बचाया जा सके| इस योजना के द्वारा लोगों को उचित दवाइयां और जाँच के पश्चात ही रोगों से बाहर निकाला जाता है, ताकि प्रदेश के गरीव परिवारों की बिमारी का इलाज समय रहते करवाया जा सकेगा|

राज्य के लिये आवश्यक दवा सूची का विवरण

  • दवायें-591,
  • सर्जिकल्स-73,
  • सूचर्स-77
  • 17550 चिकित्सा संस्थानों में नि:शुल्क दवायें उपलब्ध करवाई जाएंगी|

मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना मे दी जाने वाली सुविधाएं

स्थानीय क्रय (Local Purchase)- चिकित्सालय में आवश्यकता होने पर वार्षिक बजट का 10 प्रतिशत स्थानीय स्तर पर दवा क्रय किये जाने का प्रावधान रखा गया है।

उपचार  की अवधि (Duration of Treatment)- सामान्यता रोगी को 03 दिन की निःशुल्क दवा उपलब्ध कराई जाती है। अति-आवश्यक होने पर या विशेष परिस्थितियों में कारण इंगित करते हुये 7 दिन तक की दवा दी जाएगी। लम्बी बीमारी यथा ब्लड प्रेशर/डायबिटिज/हार्ट डिजिज/मिर्गी/एनिमिया आदि के रोगियों व पेंशनर्स को एक माह तक की अवधि की दवाईयां उपलब्ध कराई जाएंगी|

गुणवत्ता परीक्षण- दवाओं की गुणवत्ता की जांच ड्रग टेस्टिंग लैबोरेट्रीज द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। RMSC द्वारा दवा प्राप्त करने के पश्चात् उसे निषेध क्षेत्र(Quarantine Area) में रखा जाएगा, एवं पुनः इन दवाईयों की प्रयोगशाला जांच RMSC द्वारा सूचीबद्ध प्रयोगशाला में की जाएगी, तथा दवाईयों के जांच में खरा उतरने के पश्चात् ही आम जनता को वितरण के लिये अस्पतालों को जारी किए जाएंगे।

कम्प्यूटराइजेशन – दवाओं के स्टाक के प्रबन्धन हेतु जिला औषधि भण्डार को कम्प्यूटराइजेशन करके विशेष आनलाइन मानिटरिंग (E-Aushadhi) प्रणाली स्थापित की गई है, जिसमें सभी चिकित्सा संस्थानों की सूची के साथ-साथ दी जाने वाली दवाईयों की सूची भी उपलब्ध होगी। इस आनलाईन साफ्टवेयर (E-Aushadhi) के माध्यम से टेण्डरिंग करने, इनडेन्ट भेजने, चिकित्सा संस्थानों पर दवाईयों के उपभोग की स्थिति जानने, घोषित औषधियों के बारे में सूचना प्रेषित करने आदि में मदद मिलेगी, तथा औषधियों का समुचित उपयोग सुनिश्चित हो सकेगा| अस्पतालों को दी जाने वाली दवाईयों का विवरण भी इस साफ्टवेयर में दर्ज होगा, जिससे आवश्यकता अनुसार रिपोर्ट प्राप्त की जा सकेगी|

मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना का अवलोकन

योजना मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना
किसके दवारा शुरू की गई राजस्थान सरकार दवारा
लाभार्थी राजस्थान राज्य के नागरिक
सुविधा सुविधा     मुफ्त दवाइयां और मेडिकल टेस्ट
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन/ ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट http://rmsc.health.rajasthan.gov.in/
मुफ्त दवा लिस्ट PDF Click Here

मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना लेटेस्ट अपडेट

वर्तमान में निशुल्क दवा योजना का लाभ देने हेतु टेस्ट और दवा में बढ़ोतरी कर दी गयी है| जिसमे से अब जाँच सुविधा और कई किस्म की दवाएं पात्र लाभार्थी के लिए उपलब्ध करवाई जाएगी। इस योजना से सरकार द्वारा उन लोगो को सहायता प्रदान की जाएगी जो की आर्थिक तंगी की वजह से स्वास्थ्य पर ध्यान नही दे पाते हैं और पैसे की कमी के कारण बीमारी का ईलाज करवाने में असमर्थ होते हैं। ऐसे रोगियों के लिए ये योजना संजीवनी का कार्य करेगी| अब इस योजना से किसी भी गरीव की बीमारी के चलते जान नहीं जाएगी| राजस्थान तारबंदी योजना के लिए यहाँ किलक करें

निशुल्क दवा योजना के लिए किया गया है मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन का गठन

केंद्रीय एजेंसी के रूप में राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन का गठन चिकित्सा विभाग एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के लिए औषधि, सर्जिकल एवं सूचर्स के क्रय हेतु किया गया है। जिसकी मदद से आउटडोर रोगियों के लिए दवा वितरण केंद्र ओपीडी की व्यवस्था समयानुसार सुनिश्चित की जाएगी। इंडोर एवं आपातकालीन मरीजों के लिए दवा की उपलब्धता 24 घंटे सुनिश्चित की जाएगी। अगर किसी कारणवश दवाइयों की उपलब्धता मे कमी आती है तो इस स्थिति में राज्य चिकित्सालयों की मांग के अनुसार स्थानीय क्रय करके दवाइयां उपलब्ध करवाई जाएंगी|

मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के मुख्य पहलु

राजकीय चिकित्सालय में आने वाले सभी अंतरंग एवं बहिरंग रोगियों को आवश्यक दवा सूची में सम्मिलित करके दवाई निशुल्क उपलब्ध करवाई जाती हैं। वह सभी नागरिक जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे दवाई नहीं खरीद सकते थे अब उनको इस योजना के जरिये सहायता प्रदान की जाएगी। जिससे कि उन्हे दवा समय पर मिलने से उनके स्वास्थ्य में सुधार आएगा। योजना के माध्यम से 24 घंटे दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। जिससे कि कोई भी जरूरतमंद नागरिक दवाओं से वंचित नहीं रहेगा।

योजना का कुल बजट

इस योजना के अंतर्गत 600 करोड़ रुपए का प्रावधान है जिसमें से राज्य का 40% एवं केंद्र का 60% हिस्सा रहेगा|

निशुल्क दवा योजना की वित्तीय प्रगति
वित्तीय वर्ष2021-22
राज्य निधि (प्रावधान)790 करोड
केंद्रीय सहायता (प्रावधान)360 करोड़
योग (प्रावधान)1150 करोड़
राज्य निधि (व्यय)377.49 करोड़
केंद्रीय सहायता (व्यय)116.17 करोड़
योग (व्यय)493.66 करोड़
Rajasthan Nishulk Dava Yojana
निशुल्क दवा योजना के घटक
  • नि:शुल्क दवाइयांइसके अंतर्गत रोगियों को सामान्य उपयोग में आने वाली आवश्यक दवाइयों का वितरण किया जायेगा ।
  • नि:शुल्क जाँच इसमें रोगियों का फ्री में परीक्षण किया जायेगा ।
राजस्थान निशुल्क दवा योजना के लाभार्थी :-
  • राजकीय अस्‍पताल में उपचार के लिए आने वाले समस्‍त बहिरंग (OPD) मरीज
  • राजकीय अस्‍पताल में भर्ती (IPD) मरीज।
  • समस्‍त राजकीय अधिकारी, कर्मचारी, एवं सेवानिवृत्त राज्‍यकर्मी (पेंशनर्स)। (सेवानिवृत्त राज्‍य कर्मचारियों के लिए डायरी व्‍यवस्‍था पूर्ववत् जारी रहेगी।
निशुल्क दवा योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु का प्रमाण
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • शुल्क की रसीद
  • ईमेल आईडी आदि
निशुल्क दवा योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य राजकीय चिकित्सालय में आने वाले सभी अंतरंग एवं बहिरंग रोगियों को आवश्यक दवा सूची में सम्मिलित करके दवाई निशुल्क उपलब्ध करवाना है।

योजना की मुख्य विशेषताएँ
  • राज्‍य की जनता को बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं के लिए सामान्‍य उपयोग में आने वाली आवश्‍यक दवाईयों का नि:शुल्‍क वितरण करना|
  • आम वर्ग के दवा पर होने वाले खर्च में कटौती करना|
  • धन की कमी के चलते चिकित्‍सा सेवाओं से वंचित लोगों का ईलाज समय पर करना|
  • दवाईयां व इन्‍जेक्‍शन आदि के साथ साथ सामान्‍यत: उपयोग में आने वाले सर्जिकल आईटम्‍स जैसे नीडल, डिस्‍पोजेबल सिरीज, आईवीए ब्‍लड ट्रान्‍सफ्यूजन सेट व टांकों हेतु सूजर्स आदि भी नि:शुल्‍क उपलब्‍ध करवाना|
मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के अंतर्गत आवेदन कैसे करें
  • सवसे पहले पात्र लाभार्थी को नजदीकी चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कार्यालय में जाना होगा।
  • अब आपको वहां से मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के लिए आवेदन पत्र प्राप्त करना है ।
  • इसके बाद आपको आवेदन पत्र में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि दर्ज करनी होगी।
  • फिर आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को आवेदन फार्म के साथ अटैच करना होगा।
  • इसके बाद आपको यह आवेदन पत्र वहीं पर जमा करवा देना है, जहाँ से आपने फार्म लिया था|
  • सारी प्रक्रिया होने के बाद आपके दवारा मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|
मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना राजस्थान सूची कैसे देखेँ

Nishulk Dava Yojana online

  • अब आपको Essential Drugs List वाले विकल्प पे किलक करना होगा| 

Nishulk Dava Yojana online registration

  • उसके बाद आपके Rajasthan EDL वाले लिंक पे किलक कर देना है| 

Nishulk Dava Yojana list

  • जैसे ही आप इस लिंक पे किलक करोगे तो आपके सामने सभी शामिल की गई दवाइयों की पूरी सूची खुलके आ जाएगी|
  • इस तरह से आप Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana के तहत सभी मुफ्त दवाओं की सूची (लिस्ट) प्राप्त कर सकोगे|
Helpline Number
  • 9887027251

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करें|