बिहार सरकार ने हर पंचायत के लिए एक नई योजना को लागु करने की घोषणा की है जिसका नाम है – एक पंचायत एक बैंक खाता योजना | इस योजना के जरिए राज्य की जितनी भी पंचायते होंगी, वहाँ हर पंचायत मे एक बैंक होगा| जिस पर विभाग की सभी खातो पर विशेष नजर रहेगी, कि कहीं पे कोई गडवड़ी तो नहीं हो रही है| कैसे मिलेगा One Panchayat One Bank Account Yojana का लाभ और इसके लिए आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा|
ONE PANCHAYAT ONE BANK ACCOUNT YOJANA
बिहार में एक पंचायत एक बैंक खाता योजना को शुरू करने की घोषणा की गई है। इस योजना को पंचायती राज संस्थाओं के बेहतर वित्तीय प्रबंधन करने के लिए लागू किया गया है। One Panchayat One Bank Account Yojana के अंतर्गत राज्य के सभी 8057 पंचायतों के पास इतने ही बैंक खाते होगें। जिसके लिए बैंक भी तय हो चुके है और उनकी सूचना जल्द ही सभी पंचायतों को भेजी जाएगी। आपको वता दें कि चुने हुए बैंक में किसी एक में ही ग्राम पंचायत अपना बैंक खाता खोल सकेंगे|
About of the One Panchayat One Bank Account Yojana
योजना का नाम | एक पंचायत एक बैंक खाता योजना |
किसके दवारा शुरू की गई | बिहार सरकार दवारा |
विभाग | पंचायती राज विभाग |
प्रदान की जाने वाली सहायता | हर पंचायत मे बैंक की सुविधा देना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन / ऑफ़लाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | जल्द शुरू की जाएगी |
एक पंचायत एक बैंक खाता योजना का उद्देश्य
राज्य सरकार के विकास कार्यों को तेज गति से पूर्ण करने के लिहाज से एक पंचायत एक बैंक खाता की अवधारणा कारगर साबित होगी।
बिहार एक पंचायत एक बैंक खाता योजना मे शामिल बैंक
योजना के लिए पंचायती राज विभाग ने 08 बैंकों से MOU किया है| ये बैंक हैं –
- भारतीय स्टेट बैंक
- बैंक ऑफ इंडिया
- केनरा बैंक
- उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक
- दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक
- सेंट्रल बैंक
- पंजाब नेशनल बैंक
- ICICI बैंक
पंचायतों को इन्हीं में से किसी 01 बैंक में अपना खाता रखना होगा। हालांकि यह संख्या और बढ़ सकती है। पंचायती राज मंत्री ने कहा कि एक-दो और बैंकों ने रुचि दिखाई तो ये संख्या 10 तक पहुंच सकती है।
एक पंचायत एक बैंक खाता योजना का संचालन
इस योजना को सुचारु रूप से चलाने व इसकी देख-रेख की जिम्मेदारी पंचायती राज विभाग की होगी|
इस योजना से पंचायते तमाम योजनाओं के अंतर्गत राशि को खर्च कर सकेंगी
इस योजना के लागू होने के बाद राज्य की सभी पंचायतों के पास इतने ही बैंक खाते होगे। जिससे एक ही खाते में पंचायतों की तमाम योजनाओं की राशि सरकार से मिलेगी और पंचायत इसी खाते से राशि को खर्च भी कर सकेगी|
One Panchayat One Bank Account Yojana के लिए डैशबोर्ड का होगा निर्माण
एक पंचायत एक बैंक योजना के लिए पंचायत राज विभाग द्वारा डैशबोर्ड का निर्माण किया जाएगा। डैशबोर्ड से सभी पंचायतों के बैंक खाते जुड़े रहेंगे और इन सभी बैंक खातों पर विभागीय मुख्यालय से हर पल नजर रखी जाएगी कि किस पंचायत के खाते में कब कितनी राशि भेजी गई और कब-कब कितनी राशि खर्च हुई, पैसे किसे दिए गए। ये सारी जानकारी का हिसाव रखा जाएगा| इसके साथ ही काम की रफ्तार बढ़ाने को लेकर भी ध्यान रखा जाएगा|
जिलों को एक पंचायत एक बैंक पर काम निर्देश दिया गया है
डैशबोर्ड के तैयार होने के बाद जिलों को एक पंचायत एक बैंक पर काम करने का निर्देश दिया गया है|
बैंकों को खोलने के लिए जगह सुरक्षित की जाएगी
एक पंचायत एक बैंक योजना के लिए राज्य की हर पंचायत भवन मे बैंकिग के लिए जगह सुरक्षित की जाएगी और उन्हे मुफ़्त मे जगह दी जाएगी| जो बैंक जिस पंचायत मे अपनी शाखा खोलना चाहते हैं, उन्हे इसके लिए विभाग को प्रस्ताव भेजना होगा| उसके बाद विभाग दवारा कार्यवाही की जाएगी|
एक पंचायत एक बैंक खाता योजना की मुख्य विशेषताएं
- बिहार की हर पंचायत में होगी बैंक शाखा
- एक ही खाते में पंचायतों की तमाम योजनाओं की राशि सरकार से मिलेगी और पंचायत इसी खाते से राशि खर्च भी कर सकेंगे|
- पंचायतों के बैंक खातों पर विभागीय मुख्यालय से हर पल नजर रखी जा सकेगी|
- पैसों के लेनदेन मे होने वाली गडवड़ी पर लगाम लगेगी|
One Panchayat One Bank Account Yojana Registration Process
एक पंचायत एक बैंक खाता योजना के लिए आवेदन हेतु आधिकारिक रूप से पुष्टि नही की गई है| अभी योजना को शुरू करने की घोषणा हुई है| जल्द ही विभाग दवारा पंजीकरण प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी| ये प्रक्रिया कब शुरू होगी| इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा|
Bihar One Panchayat One Bank Account Yojana – Helpline Number
- इस योजना के लिए जल्द ही हेल्पलाइन नमवर भी शुरू किए जाएंगे|
आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करें|